Nojoto: Largest Storytelling Platform
mukku7689488571357
  • 25Stories
  • 4Followers
  • 220Love
    704Views

Mukku

  • Popular
  • Latest
  • Video
8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।। कविता।।
।। मैं  सीख रही हूँ।।
( १) वास्तव में सुधर गयी हुँ।
क्यों की मैं सीख रही ...
जिंदगी जीने के अंदाज 
युँ ही नहीं सुधर गयी हूँ।
(२) मैं खुद को खुद ही पहचान रहीं हुँ ।
 मैं सुधर रही हुँ......😊
(३) अपनी गलती से ही सीख रहीं हुँ।
खुद को अब एक मौका दे रहीं हूँ।
मैं सधर रहीं हुँ.....🤞🤗
मैं सुधर  रहीं हूँ....
।। समाप्त।।
🤞🤗  official vidhi 🤞🤗

©Mukku #Travel
8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।। कविता।।
🙏हर नारी का  हक है, 
   सम्मान 🙏
हर नारी का सम्मान  है।
औढनी ,
हर खुबसूरती का मिशाल है।
सर पे पल्लू आ जाये तो सम्मान दुगना हो जाता है।
युँ ही नहीं नारी को सम्मान दिया जाता है।
हर नारी मान सम्मान की हकदार है।
यँ ही नहीं ,
रिश्ते निभाने में होशियार है। 
नारी,
 हर नारी का सम्मान है ।
ओढ़नी ,
हर नारी का हक है ।
सम्मान 🙂🙂🙂🙂🙂🙂

©Mukku
8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।। विचार।।
इस जीवन में एक बात मुझे समझ आ 
गयी ।
कि इंसान  के साथ गलत होना चाहिए।
जब तक गलत ना हो ,
तब तक हम मूर्ख होते है।
जैसे - ही ठोकर मिलती है।
बस हम सिखने लगते है,
तो कुछ लोग बुरा वक्त कहकर  सहने लगते है।
बल्कि में हर मोड़ पर कुछ ना कुछ सिखने का  मौका मिलता है।🙂🙂🙂🙂

©Mukku #guru
8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।। विचार।।
 रास्ते जितने कठिन होंगे ।
मंजिल उतनी -ही हसीन होगी।
मौका एक जिम्मेदार इंसान को ही मिलता है।
अकसर बनाने वाले से पूछना कीमत, असली कीमत उसको ही पता होती है।
🙂🙂🙂🙂

©Mukku #Alive
8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।।  विचार।।
जिंदगी की जंग .....🚩
 मरते दम तक है।
मेहनत में अपनी इतनी वफा रखो....❤️
जैसे सच के आईने होते है।🤗🤗🤗🤗

©Mukku #friends
8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।। विचार।।
वक्त  बुरा होता है,
तो बुरा नहीं लगता है।
बल्कि वो हमारे दिल से ...
अच्छे लोगों का नकाब ,
हटा देता है।
लोग आपको बहुत तोड़ने की कोशिश करेंगे।
पर खद के ढाल तुम खुद बनों 
कोई भी तुम्हे नहीं तोड़ पायेगा।
up queen vidhi 🙂

©Mukku #motivatation .....😍😍😍😍🙂🙂🙂
#
#Save

#motivatation .....😍😍😍😍🙂🙂🙂 # #Save #Motivational

8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।। विचार।।
आप के पास ज्ञान है।
बहुत ही अच्छी बात है।
पर उस ज्ञान को अंहकार  कर लेना ....🚩🚩🚩
ये मूर्ख होने  का संकेत है। 
up queen vidhi 🙂

©Mukku
  guru gyan 😍😍😍😍😍

guru gyan 😍😍😍😍😍 #Quotes

8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

।। कविता।।
मेरी बस इतनी -सी ख्वाइश है।
की जिस तरह आप लोग मेरी इज्जत करते है।
वैसे ही हर लड़की का मान सम्मान और इज्ज़त करना।
मेरा नाम कभी खराब कभी मत करना । 
क्यों की मुझे मेरे भाइयों पर नाज है।
बस मेरी  बात को कभी मत भूलना, .....
मेरी बस इतनी -सी ....❤️❤️❤️❤️
आप कभी गलत  हुए तो तो मैं साथ कभी नहीं दुंगी ।
क्यों कि रिश्ते एक तरफ पर गलत इंसान एक तरफ ....
पर हा  हर समस्या में साये कि तरह साथ रहुंगी।
मेरी बस इतनी - सी ........💙💙💙💙
wish you happy bhai dj mere sabhi bhaiyon ko .......😍🤩😍😘😘😘😘

©Mukku bhai duj ❤️❤️❤️❤️❤️
#Bhaidooj

bhai duj ❤️❤️❤️❤️❤️ #Bhaidooj #Life

8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

song  voice female version

#bhajn 
#Naari

song voice female version #bhajn #Naari

8be9d873df2504f644fe07bb8b559943

Mukku

#गाना# 
#मन्दिर , मस्जिद , गिरजाघर में बांट दिया भगवान को,
धरती बांटी ,सागर बांटा मत बांटो इंसान को।#
#अभी राह तो शुरू हुई हैं, 
मंजिल लेकिन दूर खड़ी है।#
उजियारा महलों बंदी हर दीपक मजबूर हैं।#
मिला ना  सुरज  का संदशा हर घाटी मैदान को #
धरती बांटी ,सागर बांटा ........🙏🙏🙏🙏
अभी हरी -भरी धरती , ऊपर निला वितान है।#
#पर प्यार ना हो तो जग सूना ,
जलता रेगिस्तान है।#
अभी प्यार का जल देना है,
जलता रेगिस्तान को।#
धरती बांटी ,सागर बांटा .......🚩🚩🚩🚩
#,साथ उठो तोपहरा हो ,
सूरज के दा्र पर ,
रोंद ना पायेगा,
फिर कोई जीवन के मुस्कान को 🙂🙂🙂🙂
।। समाप्त।।

©Mukku @@bhajn quotes 🙏🙏🙏🚩🚩jai mata di 🙏🙏🙏🚩🚩 ....
##maa bhakti songs....   🙏🚩
Jai hind

#Navraatra

@@bhajn quotes 🙏🙏🙏🚩🚩jai mata di 🙏🙏🙏🚩🚩 .... #maa bhakti songs.... 🙏🚩 Jai hind Navraatra

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile