Nojoto: Largest Storytelling Platform
alainwalker9987
  • 26Stories
  • 23Followers
  • 225Love
    16Views

Daaim

@@

amreen.godaddysites.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

सितम भी करता है उस का सिला भी देता है
कि मेरे हाल पे वो मुस्कुरा भी देता है

शनावरों को उसी ने डुबो दिया शायद
जो डूबतों को किनारे लगा भी देता है

यही सुकूत यही दश्त-ए-जाँ का सन्नाटा
जो सुनना चाहे कोई तो सदा भी देता है

वो कौन है कि जलाता है दिल में शम-ए-उमीद
फिर अपने हाथ से उस को बुझा भी देता है

वो कौन है कि बनाता है नक़्श पानी पर
तो पत्थरों की लकीरें मिटा भी देता है

वो कौन है कि जो बनता है राह में दीवार
और उस के बा'द नई रह दिखा भी देता है

वो कौन है कि दिखाता है रंग रंग के ख़्वाब
अँधेरी रातों में लेकिन जगा भी देता है

वो कौन है कि ग़मों से नवाज़ता है मुझे
ग़मों को सहने का फिर हौसला भी देता है

मुझी से कोई छुपाता है राज़-ए-ग़म सर-ए-शाम
मुझी को आख़िर-ए-शब फिर बता भी देता है

©Daaim #FadingAway
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

दुख अपना छुपाने में ज़रा वक़्त लगेगा
अब उस को भुलाने में ज़रा वक़्त लगेगा

तू ने जो पुकारा तो पलट आऊँगी वापस
हाँ लौट के आने में ज़रा वक़्त लगेगा

लिखा था बड़े चाव से जिस नाम को दिल पर
वो नाम मिटाने में ज़रा वक़्त लगेगा

देता है किसी और को तरजीह वो मुझ पर
उस को ये जताने में ज़रा वक़्त लगेगा

सब रंज-ओ-अलम मिलने चले आए हैं मुझ से
महफ़िल को सजाने में ज़रा वक़्त लगेगा

मैं देख भी सकती हूँ किसी और को तुझ संग
ये दर्द कमाने में ज़रा वक़्त लगेगा

जो आग तेरे हिज्र ने है दिल में लगाई
वो आग बुझाने में ज़रा वक़्त लगेगा

©Daaim #WalkingInWoods
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

Acha hua jo dil toot gaya.... Kbhi kbhi ye jo zindagi ke tufaan hote hain na ye aana zaruri hote hain acha hota hai safai ho jati h... Gande log chale jate hain kachre ke sath..
😊

©Daaim Daaim

#citylights
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

ज़िन्दगी की राह में कुछ ऐसे मक़ाम आने लगे.. छोड़ दी मन्ज़िल की जुस्तुजू, तो मन्ज़िल के पयाम आने लगे.. एक ज़माना था जब अपने भी चुराते थे नज़र,, अब तो अजनबी महफ़िल से भी सलाम आने लगे..

©Daaim #Darknight
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

ज़िन्दगी की राह में कुछ ऐसे मक़ाम आने लगे.. छोड़ दी मन्ज़िल की जुस्तुजू, तो मन्ज़िल के पयाम आने लगे.. एक ज़माना था जब अपने भी चुराते थे नज़र,, अब तो अजनबी महफ़िल से भी सलाम आने लगे..

©Alain walker Daaim Khan 
#rain

Daaim Khan #rain

8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

ज़िन्दगी की राह में कुछ ऐसे मक़ाम आने लगे.. छोड़ दी मन्ज़िल की जुस्तुजू, तो मन्ज़िल के पयाम आने लगे.. एक ज़माना था जब अपने भी चुराते थे नज़र,, अब तो अजनबी महफ़िल से भी सलाम आने लगे..

©Alain walker Daaim

#Anhoni

Daaim #Anhoni

8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

जो भीड़ बिखरे तो देखूँ तलब ये कैसी है
दयार-ए-ग़ैर में है किस की जुस्तुजू बाक़ी

ज़माना मुझ से जुदा हुए ज़माना हो गया 
रहा है अब तो बिछड़ने को मुझ से तू बाक़ी

©Alain walker #Winter
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

ज़िंदगी ने कोई आईना दिखाया जब भी
अपने चेहरे पे हमें मौत के आसार मिले
 ज़िंदगी से ये भी रहा अपनी मुलाक़ात का हाल
किसी बेज़ार से जैसे कोई बेज़ार मिले

©Alain walker #caged
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

तू तंग बहुत था मेरी मुहब्बत के जुनूँ से
ले आज से कह दिया तेरी तलब के दिन गुज़र गये..!!

©Alain walker #footprint
8cb4bce53e57436f7f726c2670b5ee42

Daaim

आयत सुनाओ सब्र की कोई क़ुरआन से
वर्ना उलझ पड़ूंगा मैं सारे जहान से
वो शाम आज तक मेरे सीने में नक़्श है
एक शख़्स फिर गया था जब अपनी ज़ुबान से...!!!

©Alain walker #lost
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile