Nojoto: Largest Storytelling Platform
parasmahipal6848
  • 17Stories
  • 180Followers
  • 205Love
    2.4KViews

Paras Mahipal

aaj ki aaj or kl ki kl

  • Popular
  • Latest
  • Video
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

अगर कभी लगे की तुम्हारा जीवन
बेकार है 
तो कभी आकर देखो अस्पताल के emergency room को तुम जैसे हो उनसे बेहतर हो 
🚩📿

©Paras Mahipal
  #CrescentMoon
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

 चांद रात में और सूरज दिन मे ही अच्छा लगता हैं
अर्थात
हर किसी का महत्व अपने अपने स्थान पर हैं

©Paras Mahipal
  #importance
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

past is history, future is mystery
But 
 present is gift 🎁

©Paras Mahipal
  #Present
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

समय हैं,,,,, बीत जाएगा।

©Paras Mahipal
  #Waqt
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

सुनाने को कितनी बाते हैं, 
पर तुम सुनने को त्यार नही

ये कमबख्त दिल, 
 बहुत कुछ बताना चाहता है
कहने को कितनी बाते हैं
पर
तुम्हारी ये नाराजगी
मुझे कही न कही अंदर से खाई जा रही हैं
मै टूट रहा हूँ, 
दूर हो रहा हूँ
लेकिन
कहने को कितनी बाते है
पर ये दिल टूट चुका है
दूर हो चुका है

©Paras Mahipal
  #Dil 
#Dil__ki__Aawaz
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

शायद हम तुम्हारे काबिल 🔞 नही हो पाए
तुम होके भी मेरी ना🚫 हो पाए। 
 अब कुछ अरसो बाद तुम्हे हमारी याद आई❓
पर तुम्हारी बातें हमसे मेल न खा पाई❌
मेरा दिल 💔 टूट चुका था
मै सब भुल 🧠 चुका था। 
पर ये कम्बख़्त दिल फिर से रो 🥺 पड़ा, 
अरे, ये दिमाग तुझे भूल जरूर गया था
पर ये दिल, तेरा गुलाम हुआ करता था
और ये कम्बख़्त दिल, 
तुझे याद कर फिर रो पड़ा

💔💔💔

©Paras Mahipal #yad
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

कल फिर उन्हे अपने बेटे की स्कूल की फीस भरनी है
अगले महीने बेटी की शादी भी करानी है

जिम्मेदारियों के बोझ उन्हें सोने नही देते
और
 परिवार भुका ना सो जाए ये चिंता उन्हे बैठने नही देती

©Paras Mahipal #चिंता
8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

हमारे बीच की दुरियाँ  इतनी बड़ चुकी हैं🙃
कि
अब तुम्हे आँखे बंद करके तुम्हे महसूस करने के सिवा
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नही हैं   

˚‧º·(˚ ˃̣̣̥⌓˂̣̣̥ )‧º·˚



                                              📿   @P.A.R.A.S

8ccc5730267d9187d932e2c267e53011

Paras Mahipal

अरे प्रिये
 तेरी महोब्बत मे हम इस तरह खो गए कि खुद को दुबारा नही ढूँढ़ पाये 🧐 #beinghuman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile