Nojoto: Largest Storytelling Platform
narendrakamal4393
  • 20Stories
  • 231Followers
  • 212Love
    0Views

narendra

जितना जानोगे, उतना कम है कहानी लंबी है, क़िताब का हर पन्ना कैसे बताऊं क्या बताऊँ..

  • Popular
  • Latest
  • Video
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

में वीरान जंगल सा था उजड़ना कैसा 

वो मेरे साथ चली ही कब बिछड़ना कैसा

©✍️nrk #peace
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

जब- जब प्यार इश्क़ की बात होगी
तब-तब हाथ में शराब होगी

©✍️nrk
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

प्यार-इश्क़ के नाम पे 
जिस्म की भूक मिटाने वालो

मुबारक हो दिखावे 
फ़रेब का महीना

फिर कपड़े उतरेंगे प्यार इश्क़ के नाम पे ।

©✍️nrk #feellove
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

परिंदो ने बनाए कई घोंसले मग़र तेज़ हवा

 बारिशें उजाड़ती गई

पर हौसला कम न हुआ 

  वो बेफिक्र बढ़ते रहे हालातों  से लड़ते रहे..

©✍️nrk

8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

कब का जला दिया है हमने
कर दिया है वध उसका

 मन में अब विचार भी नही आते इश्क़ के
जला दिया वो पुतला

©✍️nrk #Dussehra
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

अपने अंदर के आसुरी रावण का नाश करो 
अपनी बुद्धि रूपी आग से जलादो बुरे विकारों को संस्कारो को ।

आज से जलादो काम,क्रोध,मोह 
द्वेष,ईर्ष्या,अहंकार,छल,कपट लोभ,आलस्य 
 हर बुराई को 
 अपने अंदर से बुराइयों का वध करने में देरी न करना 

जलादो अपने अंदर के रावण को
आज बुराई पर विजय पाने का दिन ,

आज जला लो सदा अपने 
मन मस्तिष्क में
प्रेम अच्छाई का दीप
लो प्रतिज्ञा अच्छे कर्म करने की 
अच्छा व्यवहार करने की ।

इस महान कार्य मे आप विजय प्राप्त करें 🙏

©✍️nrk #Dussehra
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

है कन्या है कुमारी
   है नारी है माता है देवी🙏
तू हर रूप में है प्यारी 
तू हर रूप में है न्यारी 

जब आई विपदा भारी
तूने हरली सारी 
कभी आदिशक्ति बनी तू
कभी सामान्य नारी 
तेरी महिमा हर युग मे न्यारी 

है नारी तू ही सबके जीवन सँवारी
तूने ही संभाली हर जिम्मेदारी

अब संभाल विश्व को 
नए युग की है तैयारी 
अब आई तेरी बारी 🙏

©✍️nrk #navratri2020
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

एक तरफ़ नारी पूजी जाती है जननी कहलाती है,
फिर कैसे वैश्यालय में भोग बनजाती है..

कहते है_पैरो में उसके ज़न्नत मिल जाती है,
फिर कैसे नापाक कहलाकर हलाला से गुज़र जाती है..

ये कैसा पुरुषप्रधान 
संस्कार-समाज संसार है ..

विश्लेषण ✍️nrk
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

हम कच्चे ही अच्छे हैं 

हमारे मनोरंजन के मज़े ही अच्छे हैं

चाय के साथ बतोले ही अच्छे हैं..

😜 शुद्ध भोपाली विचार
8cd7eff2ce5671f21cb0a2185d79d02f

narendra

कबसे तुम्हारा इंतेज़ार किये बैठे हैं

न जाने कब कोनसा क़िरदार बनकर आ जाओ
 
हम हर एक से जान-पहचान किए बैठे हैं...


।। मन बांवरा ।।

©✍️nrk #Shiva
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile