Nojoto: Largest Storytelling Platform
archanadwivedi9588
  • 96Stories
  • 225Followers
  • 989Love
    447Views

Aryan

the hard working guy

  • Popular
  • Latest
  • Video
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको


जन्मदिन की शुभकामनाएं🎂🎂🎂 #Barrier
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

हम तो मौजूद थे रात में उंजाले की तरह
तुम निकले ही नहीं ढूंढने वालो की तरह,
दिल तो क्या हम रूह में भी उतार जाते
तुमने चाहा ही नहीं चाहने वालो की तरह।। #Life
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

खोया इतना कुछ की हमे पाना ना आया ,
प्यार कर तो लिया पर जताना ना आया,
आ गए  तुम  इस दिल में पहली नजर में,
बस हमें आपके इस दिल में सामना ना आया ।। #leaf
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

टूटा है दिल तो दुख  बहुत  होता है ,
करके मोहबात ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तब होता है आपको..
जब किसी से मोहब्बत हो और
उसके दिल में कोई और होता है।। #Sun
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

माना कि किस्मत पे मेरा  कोई जोर नहीं,
पर ये सच है कि मोहब्ब्त मेरे कमजोर नहीं,
उसके दिल में उसकी यादों में कोई और है लेकिन,
मेरी हर सांस में उसके सीवा कोई और नहीं।। #alone
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

परछाई तेरी मेरे दिल में बसी है,
यादे तेरी मेरी आंखों में बसी है,
कैसे भूल जाओं तुम्हे में ए सनम,
मोहब्बत तेरी मेरे सासून में बसी है।। #Love
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

धड़कने मेरी धड़कती है,
सांसे उनमें आ जाति है,
कभी खुश अगर  हो जाए हम,
चहरे पर मुस्कुराहट उनके आ जाति है।। #alone
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

इश्क़ में तुम्हारे,
कुछ ऐसा में कर जाऊंगा,
तुम्हारे साथ में जी सकूं या ना जी सकूं,
पर तुम्हरे  बिना ही में मर जाऊंगा।। #alone
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

तेरे हुस्न पे कुर्बान हो जाओ।।
तेरी बाहून में बेजान हूं जाऊं।
ऐसी नज़ाकत है तेरी सूरत की,
की में तेरा गुलाम हो जाओ।। #Freedom
8cf36160d68e549eb6997fe9f66de52a

Aryan

Alone  sur jhokane ki aadat nhi ,
Aansoon bhane ki aadat nhi,
Hum kho gy to pachtaoyge bhut,
Kyuki hmarie laut ke aane ki aadat nhi. #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile