दो ही गवाह थे मेरी मोहब्बत के
वक़्त और वो....
एक गुज़र गया और दूसरा मुकर गया।।
╭─❀⊰╯
╨────────────────━❥ शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी दर्द हिंदी शायरी 'दर्द भरी शायरी'
my lover chhotoo
#touch तुम्हे अपनी गोद में सुलाऊँ के जी चाहता है
बोसा ए इश्क़ तेरे ज़बीं पर रख दूँ जी चाहता है,
यूँ तो कुछ ख़ास है नही मेरे पास तुझे देने को,
बस इक जान है तुमपर लुटाऊँ के जी चाहता है,
तेरी ख़ैरियत पर करूँ दुआऐ लाख़ मग़र
मैं तुझको जी भर के सताऊँ के जी चाहता है.. #Love
my lover chhotoo
#bestfrnds एक नफरत है जिसको पल
भर में महसूस कर लिया जाता है
और
एक प्रेम है जिसका यकीन दिलाने के
लिए सारी जिंदगी भी कम पड़ जाती है...
#Love
my lover chhotoo
#Save शुक्र है खुदा का,
जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू ,
वरना रात में भीग जाने वाले तकिये
हमारे राज बया कर देते..!
#प्रेरक
my lover chhotoo
दुश्मनों 👥 को जलाना 🔥 और
अच्छे लोगों 😍 को
_दोस्त 👬 बनाना आदत है हमारी 😎
जब दिल ❤ ठीक_था,
तब सिर्फ_एक ☝ लड़की 👸 से प्यार था,
अब टूट 💔 गया है, तो
जितने टुकड़े उतनी लड़कियाँ..😎 #प्रेरक
my lover chhotoo
#Marriage वह मुझ तक आने की राह चाहती है...
लेकिन मेरी मुहब्बत का गवाह भी चाहती है...
खुद आते जाते मौसमों की तरह है...
और मेरे प्यार की इन्तेहा चाहती है...
#लव
my lover chhotoo
प्रेम 💞
रिश्ता ऐसा होना चाहिए जैसे....
आंख और हाथ
हाथ को दर्द हो तो आंख में
आंसू आ जाता है....
और
वही आंसू पोंछने के लिए
हाथ का सहारा लेना पड़ता है। #प्रेरक
my lover chhotoo
DearCousins😀👬👬👬😀
यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ।😀👬👬👬😀 #लव