दो ही गवाह थे मेरी मोहब्बत के
वक़्त और वो....
एक गुज़र गया और दूसरा मुकर गया।।
╭─❀⊰╯
╨────────────────━❥ शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी दर्द हिंदी शायरी 'दर्द भरी शायरी'
गहरी थी रात लेकिन हम खोये नही,
दर्द बहुत था दिल में लेकिन हम रोये नही,
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोये नही.
💖 'दर्द भरी शायरी' शायरी दर्द शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी गम भरी शायरी
my lover chhotoo
#touch तुम्हे अपनी गोद में सुलाऊँ के जी चाहता है
बोसा ए इश्क़ तेरे ज़बीं पर रख दूँ जी चाहता है,
यूँ तो कुछ ख़ास है नही मेरे पास तुझे देने को,
बस इक जान है तुमपर लुटाऊँ के जी चाहता है,
तेरी ख़ैरियत पर करूँ दुआऐ लाख़ मग़र
मैं तुझको जी भर के सताऊँ के जी चाहता है.. #Love
my lover chhotoo
#alone मैं जिस तरह से रखता हूँ तेरा ख्याल,
उस तरह से तोह तुझे मेरा होना चाहिए था,
हम मिलें अकेले में और गले भी न मिलें...
इस बात का तोह मलाल होना चाहिए था।।
#Life
my lover chhotoo
#BhaagChalo कोई आँखों आँखों में बात कर लेता है,
कोई आँखों आँखों में इकरार कर लेता है,
बड़ा मुश्किल होता है जवाब दे पाना,
जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है !!!
#Life