Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalisah2508
  • 23Stories
  • 262Followers
  • 321Love
    0Views

Anjali Sah

कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश है ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

तुम्हारा यूं मेरा इंतजार करना  
तुम्हारा मुझे इतना समझना

तुम्हारा मेरा इतना ख्याल रखना
मेरे दिल  में यूं जगह बनाना 

मैं तारीफ करूं या करूं पूजा 
बस इतना बताना 

तेरे सजदा करूं तो
वो खुदा भी आ जाए
तुम्हारे इस सजदे में

©Anjali Sah #promiseday
8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

एक साधारण व्यक्ति सिर्फ 
 ऊपर की सुंदरता को देखेगा ।
पर
एक असाधारण व्यक्ति 
अंदर की सुंदरता को 
और गुणों को देखता है ।

जो आपके बाहरी सुंदरता को देखता है 
वो कब साथ छोड़ दें , 
ये नहीं कह सकते है 
पर
जो आपके अंदर की सुंदरता और गुणों को देखता है 
वो आपका जीवन भर साथ निभाएगा ।

©Anjali Sah anjal's thought

#Light
8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

क्या लिखूं अपने उस सपने के बारे में
जो न मुझे सोने देता  है और न जागने 

लंबी कतार में खड़े है हम
कब बारी आएगी हमारी

करते तो हम भी अपने उस बारी की
जब होगा सच तेरे मेरे सपने
बस चाहत है जीने और मरने की
उन खुशियों पर जो हमारा नींव है हमारे 
देश की

©Anjali Sah Anjal's thought

#WritersSpecial
8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

एक खाना पाने के लिए दौड़ लगाता है और 
एक खाना पचाने के लिए दौड़ लगाता है
पर दौड़ लगाते ,दोनों ही है ।

एक जीने के लिए सोता है और 
एक सोने के लिए जीता है ,
 पर सोते दोनों ही है ।

फर्क देख कर समझ आता है कि
 दोनों में फर्क कितना है ।

©Anjali Sah Anjal's thought

Anjal's thought #विचार

8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

अगर मैं कहूं , 
स्वर की देवी हो आप
 तो गलत नहीं होगा।
स्वर की देवी ,
संगीत की जान हो आप।।


आपकी कमी सदा ही रहेगा 😔

सत् सत् नमन

©Anjali Sah Anjal's thought

#LataMangeshkar
8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

मैं अपने भारत मां के लिए क्या कहूं।
सोचती हूं तो 
मेरी मां बहुत दुःखी हैं लेकिन 
इस बात से उनको क्या फर्क पड़ेगा जो अपने देश को बेचने पे तुला है। 
कहने के  लिए देश लाल और परदेश वालों का देते है साथ 
क्या कहूं मैं अपना भारत मां के लिए 
जिसकी गोद में पले बढ़े आज इस की मिट्टी , हवा , पानी को बना रहे है जहरीली ,
हमको सुविधाओं का पुतला बना दिया। 
हम अपने ही देश में अपने हक़ के लिए बोल नहीं सकते । 
पूरा हक़ दिया है हमारे कानून ने फिर बोलने पर क्यों रोक लगा रखा है

©Anjali Sah #RepublicDay
8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

ये दिल इतना भी नादान न बन 
कि 
तुझे खिलौना समझ 
तोड़ दे ।

©Anjali Sah Anjali's thought

Anjali's thought #विचार

8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

मां
 तू दया की मूरत हो
तू प्यार की सूरत हो
तू मेरी जीवन की प्रेरणा हो

©Anjali Sah मां
8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

कुछ लोग ऐसे होते है 
कि 
अपने में मस्त रहते है 
और 
कुछ लोग ऐसे रहते है 
 जिम्मेदारियों के तले दबे होते है

©Anjali Sah Anjali's thought

Anjali's thought #ज़िन्दगी

8d853058723aaceb28fd7822379b07fc

Anjali Sah

रिश्ता भी अजीब है
जो समझ आया 
उसको खो दिया
और जो समझ न आया
उसे छोड़ दिया

©Anjali Sah जिंदगी का सच

जिंदगी का सच #ज़िन्दगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile