Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8869291430
  • 147Stories
  • 91Followers
  • 1.1KLove
    192Views

अजय शर्मा

I am nothing without my God. 9459810681...

  • Popular
  • Latest
  • Video
8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं,
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं.

🇮🇳🇮🇳🇮🇳


भगत_सिंह_राजगुरु_सुखदेव 🥀
23मार्च (शहीदी दिवस) पर शत शत नमन।

©अजय शर्मा #paper
8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

राम और रावण दोनों ने
शिव भक्ति की थी..

घोर भक्ति भी कर्मों के
फल को टाल नहीं सकती..

©अजय शर्मा #mahadev #Mahashivratri2021 #महादेव 
#Shiva
8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

*मैनें बदलते देखा है, 
नीले से काला होता आसमाँ, 
पारदर्शी से मटमैली होती नदियाँ,
 मैदानों से बड़े बड़े घर, लाल से काला लहू,
 हँसते हँसते रोने वाली आँखें, 
कहते कहते चुप हो जाने वाले लब...
“मैं तुम्हारे बिन नही रह सकता”
 से 
“तुमने मेरा जीना हराम कर रखा है” 
तक पहुचतें लोग, 

तुम्हें !!! *
*हाँ मैंने तुम्हें भी देखा है... बदलते हुए! 
मैनें बदलते देखा है!*

©अजय शर्मा #directions
8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

हथियार बेचती इस दुनिया में..

हम औषधियाँ बाँटने वाली सभ्यता हैं..

©अजय शर्मा

8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

"हज़ार महफिलें हैं और लाखों मेले हैं;

पर जहाँ तुम नहीं, वहाँ हम अकेले हैं।।"
💟

8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

ये ज़ात, नस्ल, रंग, ये सब तुम्हारा मसला है,
ऐ नादानों,
मेरी 'माँ' मुझे रोज़ चूमती है।
☺️❤️🙏

8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

.
"कर्ज उतर जाता है,  एहसान नहीं उतरता__

-- राही मासूम रजा... #love❤
8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

शराब में बर्बाद नहीं होता है
 केवल
  रुपया पैसा और शराबी,


बर्बाद होने लगती हैं
बच्चों की खुशियाँ,
पत्नी का प्रेम
और अंततः पूरा परिवार...👨‍👩‍👧‍👦

8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

अगर होता मेरे हाथ में तो 
तुम्हें रोज़ सुबह जगाकर 
अपने हाथ की बनी चाय पिलाता

अगर होता मेरे हाथ में तो 
चाय खत्म होने पे 
दोनों हाथों को रखता 
गालों पे तुम्हारे और कहता
अब तो उठ जाओ
अगर होता मेरे हाथ में तो 
कहता तुमसे 
भूल जाया करो कुछ न कुछ
और फिर 
हल्के से खोल के दरवाजे को 
हाथ बढ़ाती 
और तौलिये के साथ
खुशियों को भी रख देता 

अगर होता मेरे हाथ में तो 
तुम जो पढ़ते पढ़ते 
कलम से 
बना देती हो लकीरें हाथ पे
उनको कभी मिटने ना देता
अगर होता मेरे हाथ में हाथ तुम्हारा
कमियाँ तब भी होती जीवन में
पर 
तब शायद
ज़िन्दगी अक्सर हाथ मिला के मिलती मुझसे । #walkingalone
8d8f70e7b8af68c7aa92be2027c746d6

अजय शर्मा

जिन में  कोई  ऐब  नहीं 
बस अब वो ही बिगड़े हैं


चुप्पी अब तक जारी है 
बात को दोनों  पकड़े हैं 

अक्सर  टकरा जाते हैं 
वो जो हम से बिछड़े हैं

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile