Nojoto: Largest Storytelling Platform
maltirawat9292
  • 29Stories
  • 61Followers
  • 264Love
    173Views

Anjali Rawat

Nothing...

  • Popular
  • Latest
  • Video
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

कि देर से आने की 
आदत थी उन्हें और 
हम वक़्त से पहले आकर
 इंतजार किया करते थे। #Anjirawat 

#alonesoul
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

सुबह हो गई है
फिर भी मैं नींद में हूँ
रात ढ़ल चुकी है
फिर भी मैं अभी अंधेरे में हूँ
क्या किस्से सुनाऊँ तुझे
 मैं मेरीआदतों के
बदनाम भी मैं हूँ 
और मशहूर भी  मैं हूँ
जाम लगाए थे
बेहोशी के मेंने
पर ना जाने क्यों 
अभी मैं होश में हूँ
बिखर गए कांच की 
तरह जो ख़्वाब मेरे
फ़िर भी जिद्दी 
अभी भी देखती
वही ख़्वाब मैं हूँ
जो इश्क़ करने 
से दिल डरता है 
तुम्हें देखती हूँ तो 
भूलकर सब कुछ अभी भी
वो इश्क़ तुमसे करती मैं हूँ 
कि क्या किस्से सुनाऊँ 
मैं मेरी चाहतों के 
बदनाम भी मैं हूँऔर
 मशहूर मैं भी हूँ #AnjaliRawatAnji#mywords #mylife
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

आजकल
मैं सुबह सुबह 
शाम लिये फिरता हूँ, 
कांटों भरे रास्तों 
पर मैं गुलाब लिये 
फिरता हूँ, 
कि मैं दिल में तूफ़ान
और आँखों में दरिया
लिए फिरता हूँ, 
कभी कभी, 
मैं बेवक्त हाथों में जाम
लिए फिरता हूँ, 
कि तुम्हारे लिए लबों पर
 पैग़ाम लिए फिरता हूँ, 
तुम देख ना पाओगे,
कभी मैं दिल में तूफ़ान 
लिये फिरता हूँ, 
कि जग के लिए मन, 
मैं मेरे होंठो पर मुस्कान
 लिये फिरता हूँ। कोई शाम आए तो पता मेरा भी देना उसे 
मैं बदनामी का इनाम लिये फिरता हूँ। 
#mywords #Anjirawat #mylife 

#Stars&Me

कोई शाम आए तो पता मेरा भी देना उसे मैं बदनामी का इनाम लिये फिरता हूँ। #mywords #Anjirawat #mylife #Stars&Me #शायरी

8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

यूँ बदनाम ना कर मुझे मेरे ही अल्फाजों से 
ग़ालिब, 
मैंने हर अल्फाज़ में खुद को लिखा है। #mywords  #Anjirawat #mylife
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

💕Block puzzle 
बेवजह ही कुछ खुशियां
 अक्सर मिल जाती है
कभी जब मन सबसे
 उठने लगता है भरोसा
 सबसे टूटने लगता है
तो एक आशा की
 किरण दिख जाती है
जो फिर से नयी
 उम्मीद जगाती है
जीने की उत्सुकता लाती है
अजीब है पर सही है
खुशियों की कभी
 वजह नहीं होती बस
 ये अक्सर बेवजह
 ही मिल जाती है। Be original be you 
#Anjirawat#mywords 

#solotraveller
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

💕Block puzzle 💕 
कभी तो तू अपना सा लगता है 
कभी तू अनजान
क्या कहूँ तुझे मैं 
तू मुझे एक सपना सा लगता है 
तेरी बाते हज़ार है
तू मुझे मेरी खामोशी सा लगता है 
अकेले रास्ते मैं रहूँ फिर भी 
तू मुझे महफ़िल सा लगता है 
तू जानता है 
मेरे दिल का हाल
फिर भी क्यूँ
 तू बेपरवाह सा लगता है 
बातें ना करू तो शाम 
फीकी  सी लगती  है 
तेरे साथ बीता हर पल 
मुझे ख्वाब सा लगता है 
मेरा दिन तुझसे शुरू हो 
तू मुझे मेरी उस 
सुबह सा लगता है 
आंखो में  आए जब
 तेरा कोई सपना 
तू मुझे मेरी उस रात
 की नींद सा लगता है
.. It's me #Anji #TheRockstar
#mywords#myfeelings
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

#mohabbatein
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

#Poetry #copy #myvoice
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

कि हे भोले, 
वो मंजर कभी
मेरी जिंदगी में ना आए, 
जब मुझे, मुझसे पहले
दूसरे की गलती नजर आए, 
रखना नजर मेरी गलतियों पर भी 
कि क्या मालूम , तेरे बताए रास्ते से, 
 मेरी गलतियाँ सुधर जाए। #Shiva #Anjali #lifepuzzels
8d93f1c4103b5ff8d6871b22ac2dd8cb

Anjali Rawat

शायद कभी नहीं कह पाऊंगी, 
मैं अपनों के
 बीच गैर
 बन ही रह जाऊँगी, 
यूँ तो बातें हजार करते 
हैं फ़िक्र की 
मेरी, 
पर शायद मैं उनकी बातों में
 ही एक दिन 
कहीं खो 
जाऊँगी। 
🤫🤫🤫🤫🤫 #dilbechara  #lifepuzzels
Follow my page fb
 life/love puzzles.
🙏🙏💖💕💞❤️😍

#dilbechara #lifepuzzels Follow my page fb life/love puzzles. 🙏🙏💖💕💞❤️😍 #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile