Nojoto: Largest Storytelling Platform
apkachuha1291
  • 27Stories
  • 141Followers
  • 248Love
    1.9KViews

Apka chuha

love to write shayri and quotes

  • Popular
  • Latest
  • Video
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

#उम्मीद के बादल कैसे न फूटते हमारे 
हमने उनके #भरोसे को अपनी #ताकत जो बना रखा था
पूरे गाँव को शक था कि हम मोहब्बत में मशरूफ है
न जाने किस मौसम ने उस हवा को अपने सर चढा रखा था 
!
#आपका_चूहा #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

हर लफ्ज़ में वही बसने लगा है
हर याद में उसी के जाले रहते है
!
इतने उधड़ चुके है हक़ीक़त में 
के हर शब आँखों मे प्याले रहते है
!
छलककर ख्वाबों में बिखर जाते है
तो कभी अंधेरे गले लगा लेते है
!
यू ही नही फ़क़त गुमनामी में डूबे है
हम तो हर वक्त उसी के हवाले रहते है
!
गवारा नही हमे कि अब किसी के हो जाएं
जुगनू वहाँ कहा होते है जहाँ उजाले रहते है
!
और उस दरिया में क्या मिलेगा गोते खाने से
मख़सूस जहां नगीने नही सिर्फ कसाले रहते हैं #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

अगर खुद को असली साबित करने के लिए दूसरों को कोई परीक्षा देनी पड़े
!
तो बेहतर है उस परीक्षा का त्याग कर देना  क्योंकि चेहरा सबका एक और रंग भतेरे  😂😂 #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

गुज़र रही है राते उसका इंतजार देखते देखते
भर आयी है आँखे उसका प्यार देखते देखते
!
सम्भाले हुए रखी जो यादे बन्द लिफाफों में
गल गयी सब झरनों की बौछार देखते देखते
!
अल्हड़ सी थी कभी आबो हवा उस शख्स की
वो हो चले जाने कब होशियार देखते देखते
!
जली हुयी ही छोड़ी थी मशाल उस दश्त में
जाने कब हुआ अंधेरा वो दयार देखते देखते
!
#आपका_चूहा #Earth_Day_2020 #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

मोहब्बत का काँटो भरा रास्ता है
खुशियां कम दर्द से ज्यादा वास्ता है
!
चौखट पर इसकी दस्तक देने से पहले
बूढा हो या जवान हर कोई खास्ता है
!
मोहरा हर दिल है इसकी रहगुज़र में
बस हर बाजी का जीत-ओ-हार से राब्ता है
!
#आपका_चूहा #World_Heritage_Day #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

है अजब ये मुसीबत बता क्या करें
चारों तरफ फजीहत बता क्या करे
!
हवाओं में जहर है उलफ़्तों के नाम पर
नफरत है बस हकीकत बता क्या करें
!
सब डर से बैठे घर मे कुछ जेर बांट रहे है
तस्माबाज़ी बनी मुहब्बत बता क्या करे
!
क्या रोग लग गया है इंसान बिक गया है
ईमान में कड़वाहट बता क्या करें
!
तस्माबाज़ी :- छल कपट
!
#आपका_चूहा #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

जाले लगे मकाँ में जो
उन्हें हटाना चाहिए
ईंटो से खण्डर नही
घर बनाना चाहिए
अहमियत नाराजगी नही
ज़िन्दगी के सफर में
अल्फ़ाज़ों से फूल बरसा
रिश्तों को बनाना चाहिए
मुश्किलें लाजमी है
तय करना हम ही को है
गमो को टिका कर
हमेशा मुस्कराना चाहिए
!
#आपका_चूहा #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

अब शाख से पत्तों को टूट जाना चाहिये
हँसते हुए गुलों को मुरझाना चाहिए
!
सुना है वो शख्स लौट चला अपनी दुनिया में
पतझडों को तो अब मुस्कराना चाहिए
!
अब क्यों न डूब जाऊ उन दरियों के पैमानों में
खराबता में जब बैठे है तो पीने का बहाना चाहिए
!
एक अरसा गुज़र चला अश्कों को छलके हुए
कम से कम अब तो ये खाली बर्तन भर जाना चाहिए
!
#आपका_चूहा #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

पढ़ाने बैठे इश्क़ की किताब कब से
अब तो नाचीज़-ऐ-हुस्न वो गवार आ जाये
सूख गयीं गुलाब की पत्तियां बन्द किताबो में
गर वो ज़ुबाँ खोले तो उन पर बहार आ जाये
!
#आपका_चूहा #आपका_चूहा
8dbd8f65d47736b1a3e76b8a08881472

Apka chuha

तेरी खामोश नजरें सब कुछ बयाँ कर देती है
!
उदास न हुआ कर तेरी उदासी आँख भर देती है #आपका_चूहा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile