Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7640817385
  • 784Stories
  • 940Followers
  • 11.6KLove
    1.9KViews

kishan mahant

खुद में खो कर कुछ पाने कि चाहत है मेरी 💞💞🃏

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

White वजह था साथ रहने का 
पर बे वज़ह उसे मुझें बिछड़ना था

©kishan mahant k❤️‍🩹

k❤️‍🩹 #विचार

8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

बहाने क्यों ढूंढ रहे हो मुझ से दूर जाने का


साफ़ साफ़ कह दो अब मन नहीं करता हमसे बात करने का,


. क्यूँ करदा है दिल में बसेरा /मान जा दिल दी गल अय दिल ...!🥹🥹

©kishan mahant 
  #mohabbat 🥹
8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

ख़बार अच्छी है, और मेरी है...!🥹




(  a )     उसे डर है मेरे साथ आने पर बदनाम होने का

       इसलिए मै अल्फाज़ में, उसको छुपाता हूं...!🥹

(  B )             लोग पूछते है मुझें मेरे शायरी का सबब            

             तो मै अपनी मोहब्बत को, एकतरफा बताता हूं...!🥹

©kishan mahant 
  #ख़बार अच्छी है, और मेरी है,...!🥹

#ख़बार अच्छी है, और मेरी है,...!🥹 #विचार

8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

आख़री बार लिख रहा हू,


जमीन से आसमान तक का सफ़र
फिर दरिया के इस किनारे से उस किनारे
तक आया मै तेरी परेछाई जहाँ जहाँ गईं
मै वहां वहां गया पर मेरी बद किस्मती
देख चाहता हू तुम्हें पर तू मिलती
नहीं पास रहती हो फिर भी
कितनी तुम दूर लगती हो 
मै भाग भाग थक गया हू,
अब नहीं चला जाता मुझसे तेरी परेछाई के
पीछे अब आना है तो आ जाना
मै इंतज़ार कर लूगा
जब तेरा मन हा
बोलेगा आना
नहीं तो
आवाज भी नहीं लगाना मुझें 🥹

©kishan mahant 
  #thelunarcycle🥹

thelunarcycle🥹 #विचार

8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

ख़ुली वादियों में खोया हू
तभी जा कर ख़ुद को पाया हू

©kishan mahant 
  #airballoon😊❤️

airballoon😊❤️ #विचार

8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

ख़्वाबों का मुसाफिर बस चलता रहेता है,
क्यों ख़्वाब बड़े बड़े होते है,
और वो बड़े बड़े ख़्वाब कभी पूरे नहीं होते है,
बस ख़्वाब देखने का सिलसिला चलते रहेता है,
बस चलते रहेता है,हर रोज रात आती है,
फिर वो अपने साथ ख़्वाब भी साथ ले आती है,
 अच्छे से सोने का मन है,
 मगर ये ख़्वाब है,
कि मानते नहीं है,
बस मुंह उठा कर मुझें परेशान करने चली आती है,

©kishan mahant 
  #atthetop❤️‍🩹

atthetop❤️‍🩹 #विचार

8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

वो मेरा पहला प्यार तो नहीं मगर इस बार भी मुझें
बड़े शिद्दत से प्यार हूआ है,
वो मुझें मिल नहीं सकती जाहे मै कुछ भी
कर लू उसके लिए,
पर इस बार का प्यार मै नहीं भूलूँगा क्योंकि
उसनें मुझें बुरे वक़्त से निकलने
में मदद कि है,
और जो बुरे वक़्त पर काम आता है,
उसे कभी भूलाया नहीं जाता है,
एक तरफ़ा ही सही पर प्यार है,
और बेहिसाब है,
         


        i love you 🤗

©kishan mahant 
  #udaan🤗
8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

इसी रास्ते से सफऱ तय करना है,
उसके घर जाने का ये इकलौता रास्ता है,
पर अब मैं रास्ता भूल भूल जाता हूं,
क्योंकि वो मुझें अब बातें नहीं करती है,
और बातें नहीं करती तो,... 🥹

©kishan mahant 
  #streetlamp🥹

streetlamp🥹 #ज़िन्दगी

8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

अगर तुम्हें खोया तो टूटूगा मै जरूर,
मेरे ही आँशुवों में डू बूगा मै जरूर,
किसे खोया और किसे पाया था, सोचूगा जरूर,
वो किस बात पर रूठी बैठी है ये पूछुंगा जरूर,
 किसकी ख्यालों में आज कल डूबी रहती हो ये जानना चाहूँगा मै जरूर,
और इन सब बातों में से कुछ नहीं है तो किस चीज़ के लिए परेशान हो
ये समझने की कोशिश करूँगा मै जरूर,

©kishan mahant 
  #addiction👿
8efe87bc6fa283004e9838791b28f50e

kishan mahant

मुझें जब कोई पसंद आता है ना तो मै पागल हो जाता हूँ
 उसके लिए मै उसके थोड़ी ज़्यादा फ़िक्र करने लगता हूँ
ज़्यादा प्यार करने लगता हूँ
भले ही उसके इतना कुछ हो भी ना मेरा लिए,
फिर मुझें उस शक़्स की आदत भी बोहोत जल्दी लग जाती है,
मै बेचैन होने लगता हूँ,
अगर एक भी दिन उससे बात ना हो तो,
पर मै अपनी हरकतों से दिखाता नहीं की मै ऐसा महसूस करता हूँ उसके लिए, पर मुझें फ़र्क़ पड़ता है
लेकिन अब मै ख़ुद को सुधार लिया है
अब मै गुडमॉर्निंग और गुडनाइट वाले टेक्स्ट नहीं करता
किसी को, मै दूर रहता हूँ इन सारे बातों से क्योंकि मुझें पता है
बात बंद हो जाने का डर कैसा होता है
अब मुझें लोग भी बोलते है
 की तू पहले जैसा नहीं लगता है,
 मै ऐसा नहीं था पहले जैसा अब हो गया हूँ

©kishan mahant #LetMeDrowm
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile