Nojoto: Largest Storytelling Platform
gopaljanotijanot5207
  • 10Stories
  • 36Followers
  • 54Love
    0Views

Gopal Janoti Janoti

गच्छन् पिपिलिको याति योजनानां शतान्यपि । अगच्छन् वैनतेयः पदमेकं न गच्छति

  • Popular
  • Latest
  • Video
8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

श्वः कार्यमद्य कुर्वीत पूर्वाह्णे चापराह्णिकम् । न हि प्रतीक्षते मृत्युः कृतं वास्य न वा कृतम् ॥

 भावार्थ :

जो कार्य कल किया जाना है उसे पुरुष आज ही संपन्न कर ले, और जो अपराह्न में किया जाना हो उसे पूर्वाह्न में पूरा कर ले, क्योंकि मृत्यु किसी के लिए प्रतीक्षा नहीं करती है, भले ही कार्य संपन्न कर लिया गया हो या नहीं । समय की कीमत

समय की कीमत

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

 ज्ञान और शिक्षा में फर्क

ज्ञान और शिक्षा में फर्क

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

मैं  प्यासा एक प्रेमी हूं
जो इधर उधर भटकता हु
पढ़ते-पढ़ते इश्क लगाया,
अब आंखों से आंसू छिड़कता हूं।
 कुछ दिन तक मौसम मूक बना था,
सपने बहुत सजाए थे।
उसके प्यार में पींगे भरते,
सावन में गीत भी गाए थे।
वह दूर गई अब न आएगी,
यही सोचकर बिलखता हूं।
 शायद उसकी शादी हो गई,
या दे दी होगी कूद के जान।
मैं तो उसका आशिक बन बैठा,
बन न सका प्यारा इंसान।
 उसके ही ख्यालों में अब तक,
टूटे बाल झटकता हूं...! मैं प्यासा एक प्रेमी हूं

मैं प्यासा एक प्रेमी हूं

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

नहीं रुकता सिलसिला दर्द का, अश्क को गिरना भी ज़रूरी है,

फिर से अश्क को दिल के दरिया में संभालना, ये कैसी मजबूरी है।

 

तुम पास आ जाओ, ये धड़कन सुनना भी ज़रूरी है,

मन की जो प्रीत अधूरी है, प्रीत की रीत करना जो पूरी है।

 

तेरे लबों से खुशबू चुराके, तेरी दिल की धड़कनों को बढ़ाना भी ज़रूरी है,

आओ प्यास बुझा जाए, ये जो वर्षों की दूरी है, हां जो मिलन अधूरी है।

 

कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है,

हां दूर रहना मजबूरी है, तो दिल लगना भी ज़रूरी है। दर्दे दिल

दर्दे दिल

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है,

दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है।

 

दिल के बंजर पड़े दीवार में, इश्क की बूंदें पड़ना ज़रूरी है,

धड़कन रुक न जाए कहीं, ये सांसों को समझना भी ज़रूरी है।

 

नहीं संभालता ये इश्क़ अब, टूटकर बाहों में बिखरना ज़रूरी है,

तुम समेट लो बाहों में हमें, इश्क की यही दस्तूरी है।

 

जो बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है,

हां दूर रहना मजबूरी है, दिल लगना भी ज़रूरी है।

 

मिलना है तुझसे खुद को खोने से पहले, आज गले लगना ज़रूरी है,

यादों में ही टूटकर जीना है अब, ये जो जीवन अधूरी है।

 

नहीं रुकता सिलसिला दर्द का, अश्क को गिरना भी ज़रूरी है,

फिर से अश्क को दिल के दरिया में संभालना, ये कैसी मजबूरी है।

 

तुम पास आ जाओ, ये धड़कन सुनना भी ज़रूरी है,

मन की जो प्रीत अधूरी है, प्रीत की रीत करना जो पूरी है।

 

तेरे लबों से खुशबू चुराके, तेरी दिल की धड़कनों को बढ़ाना भी ज़रूरी है,

आओ प्यास बुझा जाए, ये जो वर्षों की दूरी है, हां जो मिलन अधूरी Dहै।

 

कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है,

हां दूर रहना मजबूरी है, तो दिल लगना भी ज़रूरी है। प्लीज शियर

प्लीज शियर

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो और कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान ना हो। मंजिले चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है। गोपाल सिंह जनोटी

गोपाल सिंह जनोटी

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता। जय हो

जय हो

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

जिंदगी की ऊंचाइयों को पाने के लिए अक्सर गहराइयों में जाना जरूरी है जिंदगी एक शिडियो की तरह होती है हर शिड़ी ये बताती है कि आपकी मंजिल नजदीक आ रही है सभी दोस्तों से गुजारी है कि मेरी सायरियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

सभी दोस्तों से गुजारी है कि मेरी सायरियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

8f9aa0f0e5a40f3da5e09be934eb56e2

Gopal Janoti Janoti

जिंदगी में दो बातें हमेशा याद रखना पहली खुसी में किसी से कोही वादा मत करना और दूसरी ग़म में कोही कदम मत उठाना क्योंकि ये दोनों का परिणाम गलत ही होता है आज मेरी इस एप्प में पहला संदेश है आशा है शभी का सहयोग मिलेगा

आज मेरी इस एप्प में पहला संदेश है आशा है शभी का सहयोग मिलेगा


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile