Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9013962399
  • 373Stories
  • 606Followers
  • 3.2KLove
    2.1KViews

Neophyte

जान ही तो है,मान लीजिए या माँग लीजिए✍️

www.drAnkesh.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

White इश्क़ है तो रूठना भी जरूरी है
किसी का साथ छूटना भी जरूरी है

हमे तो मालूम है तुम्हारे इश्क का हस्र 
मगर तुम्हारा ख्वाब टूटना भी जरूरी है

जरूरी हैं की तुम इश्क से तौबा कर लो 
मगर इश्क में घूटना भी जरूरी है

फुलाओ इश्क में गलतफहमियों के गुब्बारे
इन गुब्बारों का फूटना भी जरूरी है

सभी को मालूम है कि इश्क लूट लेता है
मगर सभी को इसमें लूटना भी जरूरी है

©Neophyte गलतफहमियां !

गलतफहमियां ! #Shayari

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

White क्या किसी बात पर कार्यवाही करना
अब बस शांत रहना, क्या सफाई करना

हर कोई यहां सही है अपने किताब में
फिर उनके शब्दों पर क्यू पुताई करना

जो जैसा है हमे है स्वीकार्य
हमे नही अब किसी की धुलाई करना 

बात ये है कि दोस्त कहा है तुमको
तुमसे फिर क्यों किसी बात पर जुदाई करना 

रिश्तों की डोर को कस कर पकड़ना सीखो
इस मामले में क्यों ढिलाई करना

यही तो फितरत रही है हम इंसानों की 
सामने बढ़ाई करना, पीछे बुराई करना

©Neophyte पुताई!

पुताई! #Poetry

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

White मैने कसम खाई है ज़िंदगी की
यही तो कठिनाई है ज़िंदगी की

वो साथ रहा तो जिंदगी थी
अब तो बस तन्हाई है जिंदगी की

उसे अपनी जिंदगी बनाया मैने
जिंदगी ने क्या हाल बनाई है ज़िंदगी की

सस्ते लोगो पर आंसू नही बहाया करते
यही तो महंगाई है जिंदगी की

इश्क कीजिए कि ये है बेहद जरूरी
यही तो दवाई है ज़िंदगी की

हमे तो ये जिंदगी जीनी थी
हम ही कसाई है ज़िंदगी की

आखिरी मौका भी आखिरी नही यहां 
यही तो अच्छाई है जिंदगी की

©Neophyte ज़िंदगी!

ज़िंदगी! #Poetry

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

White अगर यही हाल है तो मर ही जाए
खुदकुशी कमाल है तो मर ही जाए

जिये भी तो किस तरह जीये 
जिंदगी मलाल है तो मर ही जाए

एक शख्स में नुक्स है लाखों 
मगर वो बेमिसाल है तो मर ही जाए

सच तो परेशान है इस हालात से
झूठ ही बेमिसाल है तो मर ही जाए

माना कि वो मुझे पसंद नही है
मगर बात गुलाबी-लाल है तो मर ही जाए

©Neophyte मर ही जाए!

मर ही जाए! #Poetry

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

एक तर्क ये है की खुश मिजाज हु मैं 
एक सच ये है की किसी ने दुख नही पूछा

हम सोचते थे जमाना क्या कहेगा
हक़ीक़त में किसी ने कुछ नही पूछा

सभी के लिए का आवाज बनता रहा मैं
मेरी बारी आई तो किसी ने हक़ नहीं पूछा

अब क्या सोचे की किसने क्यू कब नही पूछा
सौ की सीधी एक बात बस नही पूछा !

©Neophyte नही पूछा !

नही पूछा ! #Shayari

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

BeHappy किस पत्थर को तोड़ कर बनालु तुम्हे
 फिर अपने आंगन में छिपालु तुम्हे
 
इस कदर दिल्लगी है तुमसे 
कोई भी जतन करु बस पा लु तुम्हे 

बड़ी भीड़ है और सबकी निगाहें तुमपर
 कुछ जतन करु यहां से हटा लु तुम्हे 

एक लकीर ही बन जाओ तुम मेरे लिए 
मन चाहे तो बनाऊं फिर मिटा लु तुम्हे

©Neophyte लकीर --

लकीर -- #Shayari

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

White हर बात का मतलब बेमतलब समझते है 
फिर क्या समझाना की सही या गलत समझते है 
समझते है हर बात अपने सहूलियत से
 खुद को ही वकील खुद को अदालत समझते है 
यही तो फितरत रही है इंसानों की
 सच स्वीकारने को लोग जिल्लत समझते है
 ये बद‌नीयत लोग और इनकी खोखली सोच
 झूठी शान-ओ-शौकत को ये दौलत समझते है
 शायद हम भी आपकी जगह आप जैसे ही होते 
हम भी अपनी हालत समझते है

©Neophyte हालत!

हालत! #Shayari

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

जिंदगी ने उसे जिंदगी की जरूरत बना दिया
ख़ुदा ने उसे इश्क की मूरत बना दिया

माना की उसकी सूरत पहले से लाज़वाब थी
मेरे इश्क ने उसे और खूबसूरत बना दिया

कुदरत ने मुझे दिया एक अजीज़ तोहफा
फिर मैंने तोहफे को कुदरत बना दिया

जिंदगी के कुछ वाकयो से इश्क हुआ उससे
फिर मैंने इश्क को फितरत बना दिया

कुछ वक्त ही तो मिलता है मुझे उसके साथ
उस वक्त को ही मैंने इबादत बना दिया

©Neophyte अजीज़ तोहफ़ा!

अजीज़ तोहफ़ा! #Shayari

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

@ Neophyte

©Neophyte अभिमान !

अभिमान ! #Shayari

8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

ऐसा नही की मैं उससे बिछड़कर खुश नही हु
फिर लोग क्यू कहते है मैं संभलकर खुश नही हु

सोचा था वो मिलेगा तो खूब शिकायत करूंगा
मगर अब लग रहा मैं झगड़कर खुश नही हु

हाँ उसने माफ कर दिया मुझको
मगर मैं उसका पाव पकड़कर खुश नही हु

कुछ इस तरह पराया कर दिया वो शख्स मुझे
की अब उसके गले भी लगाकर खुश नही हु

किसी के दीदार को तरस जाता था मैं
किसी का हमसाया भी बनकर खुश नही हु

©Neophyte खुश नही हु !

खुश नही हु ! #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile