Nojoto: Largest Storytelling Platform
parassindhu4132
  • 45Stories
  • 413Followers
  • 1.2KLove
    0Views

Paras Sindhu

Rohtak Writer😄

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

Maa  ऐ जिन्दगी तू काश मां जैसी होती,
ना कोई शर्ते होती, ना कभी मतलबी होती, ना मुझसे खफा होती, ना कभी मुझसे शिकायत होती।
ऐ जिन्दगी तू काश मां जैसी होती,
रूठता तो मनाती, रोता तो हंसाती, थोडा सा डांट पूरी रात लाड़ दिखाती और सुकून से अपनी गोद में सर रख सूलाती।
ऐ जिन्दगी तू काश मां जैसी होती,
मुझसे भी ज्यादा मुझ पर विश्वाश दिखाती, उदास अगर हूं तो मन पसंद खाना खिलाती और देर होने पर पापा के गुस्से से बचाती।
ऐ जिन्दगी तू काश मां जैसी होती।।

©Paras Sindhu #Maa❤

Maa❤

901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

कभी मां की तरह समझाना कभी पिता के जैसे डांटना
कभी बहन बन सताना कभी भाई बन रूलाना
ऐ दोस्त आज तू बोहोत याद आया
मेरी आंखों के अश्क पर रोने वाला, आज मेरी आंखें नम हुई
तो तू बोहोत याद आया
मेरे हर दर्द की दवा बनने वाला, आज जब दर्द हुआ
तो वो दोस्त बोहोत याद आया
कभी रूठने वाला तो कभी मनाने वाला वो दोस्त
आज अकेला हुआ तो बोहोत याद आया
कल तक जिसकी दोस्ती पर इतराया करता था, कलेजे का टुकड़ा बताया करता था, आज वो दोस्त बोहोत याद आया
जिसके संग पढा करता था टिफिन बाटा करता था
आज वो दोस्त बोहोत याद आया
लड़कियों पर लाइन मारने पर, गलत चकरो में पड़ने पर, जो गालियां सुनाया करता था, वो गालियों भरा मेसिज बोहोत याद आया
लोगों की सोच में प्यार मोहब्बत इश्क जैसे सो नाम मिलेंगे हमारी दोस्ती के, इनकी परवाह ना करने वाला वो NCC का दबंग, आज बोहोत याद आया
दो मिनट की जरूरी बात बोलकर, दो घंटे चुगली करने वाला दोस्त अब खामोश रहता है, तो दिल को वो पुराना दोस्त बोहोत याद आया

©Paras Sindhu #BestFriend
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

तुझे क्या लिखूं
प्यार लिखूं , यार लिखूं , या लिखूं ख़ुदा या बस दूआ लिख कर छोड़ दू।
तुझे क्या कहूं
तुझे शबाब कहूं ,ख्वाब कहूं , या कहूं शराब या बस दवा बनाकर छोड़ दू
तू ही बता तुझे क्या मानूं
खास मानूं ,आम मानूं ,या मानूं ज़हान या बस अनजान समझकर छोड़ दू
अब तू ही बता तुझे मेरा कहूं या किसी और का बनाकर छोड़ दू

©Paras Sindhu #alone
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

शिद्दत से तो आसमां मैंने भी देखा था
फिर क्यों मेरी ही दुआएं बेअसर हो रही है उसमें
बरसात तो पूरे गांव में आईं थीं ना शायद
फिर क्यों सिर्फ मेरा ही घर बह गया उसमें
मिलता तो बोहोतो से हूं ना मैं हर रोज
फिर क्यों तू ही बाकी रह जाती है हर रात मुझमें

©Paras Sindhu #untoldfeelings❤️

untoldfeelings❤️

901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

वो तिनका देख रहे हो, वो औरों से मिलकर इक दिन घोंसला बन जाना है।
तेरे किस्सों को महफ़िल में सजाकर मुझे इक दिन शायर बन जाना है।
लाख कर ले तू मोहब्बत गैरों से, इक दिन तो तुझे मेरा हो ही जाना है।
मेरे नसीब में ना हो कोई गम नहीं आखिर वो ख़ुदा भी इक दिन तेरा आशिक बन ही जाना है।

©Paras Sindhu
  #beautifulEyes #GorgeousSmile #heavnlyFace It's all about her
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

मैं जपता रहा तेरी दोस्ती की कलमें
तू शायद मुझे कुछ और समझ बैठी
मैं छोड़ता रहा महफ़िले तेरी बदनामियों की
और तू मुझे ही महफ़िलो में बदनाम कर बैठी
बस एक तेरा ही तो बचा था मैं
कमबख्त तू भी आज मुझे खो बैठी😔

©Paras Sindhu #alone
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

जिस रास्ते जा रहा हूं, गलत समझा जा रहा हूं लगता है खुद को मोड़ना पड़ेगा।
अब तेरा मोह कुछ ज्यादा हो रहा है, लगता है खुद को तोडना पड़ेगा अब तुझे छोडना पड़ेगा।।

©Paras Sindhu #HeartBreak
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

तेरी आंखें तेरी हंसी तेरी अदाएं बस इन्हीं का नशा पिलादे,
मैं तेरा कौन हूं मुझे एक बार और याद दिला दे।
बाकी तो सारे जाम भी सरकारी है ना मुझे हिला पाते हैं ना तुझे भुला पाते हैं, मुझे तेरा नशा एक बार और पिलादे।
मैं तेरा क्या हूं मुझे एक बार और याद दिला दे।।

©Paras Sindhu #findyourself
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

अजीब कशमकश में कैद हूं जिसे सुलझा नहीं सकता।
तुझे अपना बनाना है और तेरा हो भी नहीं सकता।।
तुझे चाहते भी हैं और कितना ये बता भी नहीं सकता।
तू मिल जाए मुझे मेरे ही शहर, ये ख्वाब भी कमबख्त पूरा हो नहीं सकता।।

©Paras Sindhu #Love
901cdd1e8446b5f4ef6ce0fa97d6b350

Paras Sindhu

ये दुनिया भी बड़ी जालिम है।
प्यार के पीछे नफ़रतो की तालीम है।।
धोखे में सबक के नाम पर ये दोस्त ही शामिल हैं।
अब तो तू खुद ही खुद के प्यार के काबिल है।।

©Paras Sindhu #todaysword 

#MereKhayaal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile