Nojoto: Largest Storytelling Platform
sudhirsrivastava4447
  • 5Stories
  • 81Followers
  • 33Love
    119Views

Sudhir Srivastava

  • Popular
  • Latest
  • Video
903053d4b70254949c4cf75062e3f641

Sudhir Srivastava

श्वांस बिकते नहीं
*************
इंसान कितना नादान है 
जो श्वांस को भी खरीदने का दंभ भरता है
फिर खुद में ही कुढ़ता है,
पर तनिक भी नहीं समझता है।
कितने भ्रम में डूबा है
जो हर चीज को खरीदने की नियत रखता है
पर अपनी औकात नहीं समझता।
जिस दिन औकात का ज्ञान हो जाता है
सारा मोल भाव भूल जाता है
क्योंकि तब इंसान हार जाता है
सब कुछ यहीं छोड़
दुनिया से विदा हो जाता है।
पर हाय रे इंसान
देखता सुनता तो है पर समझता नहीं है
या समझना ही नहीं चाहता,
और फड़फड़ाता रहता है
दिन में तारे और जागते हुए सपने देखता है
श्वास बिकते नहीं
फिर भी खरीदने की हजार कोशिशें करता है
पर बेचारा हार जाता है। 

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

©Sudhir Srivastava
903053d4b70254949c4cf75062e3f641

Sudhir Srivastava

कोरा कागज
***********
समय की गति में खो चुका वो कागज
आज अचानक नुमाया हो गया,
उसे सलीके से उठाया
उस पर जमीं गर्द को हटाया।
माथे से लगा होंठों से चूमा,
सीने से लगा यादों में खो गया
बड़ी मुश्किल से आहिस्ता आहिस्ता
उसे खोलकर पढ़ने की ख्वाहिश 
पूरी करने से रोक न सका।
पर हाय ये किस्मत
तेरी माया कौन पाया है
जो मैं ही जान पाता,
अच्छा मजाक किया तूने मेरे साथ
लम्बी खोज के बाद वो कागज मिला
जिसकी खोज करते करते
मैं निराश होकर भी खोजता रहा।
और अब जब मिला भी तो
सिर पर जैसे घड़ों पानी पड़ गया,
क्योंकि कागज कोरा का कोरा 
मुझे मुँह चिढ़ा रहा
हँसी का पात्र बना रहा। 

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१

©Sudhir Srivastava #together
903053d4b70254949c4cf75062e3f641

Sudhir Srivastava

व्यंग्य
लोकतंत्र
-------------
हम और हमारा लोकतंत्र दोनों महान हैं
क्योंकि लोक और तंत्र हमारी शान है।
तभी तो हम लोकतंत्र का खुला मजाक उड़ाते हैं,
लोक रहे या भाड़ में जाय मेरी बला से
हम तो लोक और तंत्र का खुलकर मजाक उड़ाते हैं।
कहने की जरूरत नहीं है 
कि हम कितने निराले हैं?
अपने लोक की चिंता करते हैं
शायद इसीलिए तंत्र की धज्जियां उड़ाते हैं।
यही तो हमारी विशेषता है यारों
हम तो वो हैं जो खुद के पैरों में कुल्हाड़ी मारते हैं
जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद भी करते हैं
अपने हाथों अपना आशियां जलाते हैं
लोकतंत्र की महानता के गुण गाते हैं
लोकतंत्र के हम दुश्मन बनते 
और उसी के गीत भी गाते हैं। 

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक, स्वरचित

©Sudhir Srivastava #लोकतंत्र

#illuminate
903053d4b70254949c4cf75062e3f641

Sudhir Srivastava

अपनों से जंग
************
समय कितना तेजी से बदल रहा है
आज अपनापन कम 
जंग ज्यादा हो रहा है।
लोगों में सहनशीलता कम
स्वार्थ और सुविधा का भाव ज्यादा हो गया है,
अपवादों पर न जाइए हुजूर
अब किसी को अपनों से
प्यार जो नहीं रहा है।
अब तो हर रिश्ता बेमानी हो रहा है,
हर रिश्ते को स्वार्थ का तराजू तौल रहा है,
मान, सम्मान, अदब, सभ्यता
हर दिन बेमौत मर रहा है।
यह कैसा समय आ गया है इस जहान में
आदमी खुद से ज्यादा अपनों से जंग कर रहा है,
अपनों के साथ अपना ही अब 
रोज रोज जंग कर रहा है। 

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२

©Sudhir Srivastava #अपनों से जंग
903053d4b70254949c4cf75062e3f641

Sudhir Srivastava

प्रीति के रंग
***********
रंग प्रीति के या प्रीति रंग के
भावों को सजाते , अहसास कराते
हमें बताते समझाते रिश्तों का साथ।
बस! हम सचेत रहें
प्रीति का रंग घोलने में न पीछे रहें,
खुद तो रंगें ही औरों को भी रंगते रहें
हर और हर रिश्ते में 
रंग प्रीति के बरसाते रहें।
प्रीति के रंग में रंगना सीख लें
अपने साथ साथ औरों के जीवन में
खुशियों की बारिश का आनंद लें,
फिर तो मजे ही मजे होंगे
जब हर ओर रंग प्रीति के बरस रहे होंगे। 

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा,उ.प्र.
८११५२८५९२१

©Sudhir Srivastava #Goodevening


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile