Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaani4388931967206
  • 453Stories
  • 350Followers
  • 6.0KLove
    15.5KViews

Vaani

introvert.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

White हां वो पापा ही है हमारे, जो अपनी हर खुशी हममें ही पाते है,
कुछ नहीं है कहने को पक्ष में उनके मुझपे आज,
मैं क्या लिखूं उनके बारे में ' जिनसे है मेरे सारे दिन और रात,
सुबह निकलते घर से वो शाम को लौट कर आते है,
गर्मी, सर्दी या हो बारिश, एक पल भी चैन नहीं वो पाते है,
रहती है चिंता उनको परिवार की बेहद पर जता कभी नही वो पाते हैं,
करते है प्यार वो बेहद हमसे पर कह कभी नहीं पाते है,
हां वो पापा ही है हमारे, जो अपनी हर खुशी हममें ही पाते है,
देख कर खुश परिवार को वो खुश हो जाते है,
आए जो कभी विपदा कोई तो आगे खड़े वो हो जाते है,
हां वो वो पापा ही है हमारे, जो अपनी हर खुशी हममें ही पाते है,

©Vaani
  #fathers_day
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

White वफा-ए-उम्मीद लगा उन परिंदो से गालिब,
जो पिंजरा खुला होने पर भी उड़ा नहीं करते।

-वानी

©Vaani
  #Sad_shayri
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

आरज़ू ए इश्क न रही हमको अब,
बिना महबूब के जिंदगी रास आती है,
और कोई कहे जो हम ताउम्र है साथ तुम्हारे,
तो गुस्सा बाद में और हंसी पहले आती है।

©Vaani
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

Red sands and spectacular sandstone rock formations जान कर भी बनते रहे वो अनजान मेरे हालातों से,
अब जो उन्हें मिली खबर कि अब मुझपे वक्त नहीं ज्यादा,
तो मेरा हाल पूछने को घर तक आते हैं।

©Vaani
  #Sands
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

गुजार कर देखे हैं हमने जिंदगी के कुछ लम्हें तन्हाई में,
यकीं हुआ फिर हमे ये उतना मुश्किल भी नहीं थे 
जितना हम सोचा करते थे।

©Vaani
  #arabianhorse
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

कैसी ये कश्मकश है,
कैसे है ये हालात हैं,
मैं उनकी थी या वो मेरे थे
ये आज भी एक सवाल है...!

©Vaani #seashore
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

यकीं हुआ है हमको आज 
कि हम रास्ता नहीं,
मंजिल ही गलत चुनी थी।

©Vaani
  #outofsight
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

Shree Ram बरसो बाद विराजेंगे
मेरे प्रभु श्री राम 
राज सिंहासन पर आज,
हम खुशियां मनाएंगे फिर एक बार
दिवाली सी आज,
चारों ओर होगी श्री राम के 
जयकारों की गूंज
झूम उठेगा खुशियों से सारा ब्रह्मांड 
फिर एक बार।

©Vaani
  #shreeram
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

सोचूं तो जिंदगी हो तुम,
देखू तो किसी और की.....!
🙂

©Vaani
  #outofsight
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vaani

गुजरते हुए साल की ये खासियत अच्छी है, 
कि जो गुज़र गया वो इस जीवन में कभी लौट कर नहीं आएगा, 
बीती खुशियों के लम्हों की हमे कोई चाहत नहीं, 
बस याद रहे हर साल में मिलने वाला सबक,
क्या आने वाले वक्त के लिए इतना काफी नहीं....

©Vaani
  #CrescentMoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile