Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaani4388931967206
  • 144Stories
  • 355Followers
  • 6.1KLove
    15.9KViews

Vanshita

introvert.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कलियुग में बदलाव जो नया आया है,
कहते है लोग कर्मा लौट कर आया है,
थी तंग स्त्रियां प्राचीन समय में पुरुषों से,
इस दौर में कोई बदलाव कहां आया है,
हां बदले की भावना आई है जरूर लोगो में,
इस भावना ने दुगना कहर मचाया है,
स्त्रियां नहीं सुरक्षित इस दौर में भी,
पर पुरुषों की सुरक्षा पे भी अब सवाल आया है,
अंजान है इस बात से सब किसके दिल में प्यार है या लालच,
शादी जैसे पवित्र बंधन को भी मजाक बनाया है,
दहेज मांग के खिलाफ बने थे कानून,
पर गुजारा भत्ता (alimony) का नियम खुद  कानून  लाया है,
लड़का वर्षों कमाता है दिन रात मेहनत कर,
और उस खून पसीने की कमाई को एक पल में गंवाता है,
सपने थे मां पापा को ताउम्र खुशियां बांटने के,
पर गलत साथी के मिलने से वो अपनी मुस्कान भी गंवाता है,


मेरी सलाह है हर उस पुरुष को जो दिल के साफ हैं,
जीवन भर अकेले गुजारा कर लेना,
मां बाप की सेवा भी खुद कर लेना,
पर जब तक न लगे साथी तुमको नीयत का अच्छा,
तब तक अपने जीवन और परिवार की डोर किसी और के हांथ में मत देना।

©Vaani #SunSet
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इंतजार भी हैं उस दिन का और डर भी लगा है,
जिस दिन कहने को मेरे सारे दुखों का अंत होगा,
पर खामोश मुझमें ही मेरा हर गम होगा,
जुबां होगी खामोश और कहने को न एक भी लफ्ज़ होगा,
कोशिशें रहेंगी शायद तब लोगों की मुस्कुराऊं मैं एक पल को ही सही,
पर जिंदा रहते हुए भी मेरा अंत होगा ।

©Vaani #SunSet
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

Unsplash साल तो चला जाएगा,
पर याद रहेंगी वो तारीखें 
जब जरूरत के वक्त सभी ने अकेला छोड़ा था।

©Vaani #leafbook
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

Unsplash साल तो चला जाएगा,
पर याद रहेंगी वो तारीखें 
जब जरूरत के वक्त सभी ने अकेला छोड़ा था।

©Vaani #Book
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White जिंदगी महज एक पल की कहानी है,
है से थे तक के सफर में मुश्किलें लाख आनी है,
 कांटों भरी राह होगी, रात भी अंधेरी होगी,
उन राहों पर भी कभी तूफान तो कभी सुनामी आनी है,
और बढ़ाओगे हाथ जो किसी से सहारे को तुम,
तो हाथ तुम्हारे सिर्फ नाकामी आनी है,
यही तो जिंदगी है एक पल की कहानी है और अंत तक बितानी है।

©Vaani #sad_quotes  sad quotes

#sad_quotes sad quotes #SAD

9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White 
मौका है दस्तूर भी है,
मौका है दस्तूर भी है,
और महफिल भी सजी है यारों की,
हम चाहे तो करदें बेपर्दा उनके गुनाहों को,
हम चाहे तो करदें बेपर्दा उनके गुनाहों को,
पर खामोश है ये सोचकर कि भरोसा उनपे करने की गलती हमारी थी।

©Vaani
  #Sad_Status  sad shayari

#Sad_Status sad shayari #SAD

9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

सफर लंबा है जिंदगी का ये माना हमने,
आसान नहीं है राहें ये भी जाना हमने,
साथी मिलेंगे मंजिल मिल जाने से पहले कई,
और मुड़ भी जायेंगे मोड़ आने पे लोग कई,
कोई छोड़ेगा साथ हालातों को देखकर,
तो कोई रूक जाएगा मुश्किलों भरी राह देखकर,
मृत्यु आने से पहले तुमको लाख दफा मर जाना होगा,
मंजिल तक तुमको अपनी तन्हा ही जाना होगा।

©Vaani
  #RoadToHeaven  hindi poetry

#RoadToHeaven hindi poetry #Poetry

9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White जिंदगी की राहें आसान नहीं,
तुम जो चाहो मिल भी जाए तो कोई बड़ी बात नहीं,
रब लिखता है किस्मत सबकी उनके कर्मों के हिसाब से,
पर किस्मत का न लिखा भी अगर मिल जाए तो,
इससे बड़ी हैरानी की कोई बात नहीं।

©Vaani #Paris_Olympics_2024
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White हां वो पापा ही है हमारे, जो अपनी हर खुशी हममें ही पाते है,
कुछ नहीं है कहने को पक्ष में उनके मुझपे आज,
मैं क्या लिखूं उनके बारे में ' जिनसे है मेरे सारे दिन और रात,
सुबह निकलते घर से वो शाम को लौट कर आते है,
गर्मी, सर्दी या हो बारिश, एक पल भी चैन नहीं वो पाते है,
रहती है चिंता उनको परिवार की बेहद पर जता कभी नही वो पाते हैं,
करते है प्यार वो बेहद हमसे पर कह कभी नहीं पाते है,
हां वो पापा ही है हमारे, जो अपनी हर खुशी हममें ही पाते है,
देख कर खुश परिवार को वो खुश हो जाते है,
आए जो कभी विपदा कोई तो आगे खड़े वो हो जाते है,
हां वो वो पापा ही है हमारे, जो अपनी हर खुशी हममें ही पाते है,

©Vaani
  #fathers_day
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White वफा-ए-उम्मीद लगा उन परिंदो से गालिब,
जो पिंजरा खुला होने पर भी उड़ा नहीं करते।

-वानी

©Vaani
  #Sad_shayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile