Nojoto: Largest Storytelling Platform
vickypoet1445
  • 22Stories
  • 138Followers
  • 180Love
    272Views

Vicky Poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

कितनी रंगीन थी ज़िन्दगी बच्चपन मे जब इस किताब के काले अक्षरों को पढ़ा करते थे 
अब तो सिर्फ लोगो के बदलते रंग ही देखने को मिलते है 
                              -बेरंग ज़िन्दगी

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

 

आगाज तो होता है अंजाम नहीं होता
जब मेरी कहानी में उसका नाम नहीं होता

 जब जुल्फ की कालिख में गुम जाए कोई राही
बदनाम सही लेकिन गुमनाम नहीं होता

हंस-हंस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकड़े
हर शख्स की किस्मत में ईनाम नहीं होता..

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

बीते लम्हे वो और , गुज़रे हुए दिन ,
ख़ुद की साँसों में हम , बसाते रहे !

तुझसे माँगा नहीं था , तुझको कभी ,
फिर भी ख़ुद को तुझ पे, लुटाते रहे !

आशिक़ी का तुझको , पता तब चला ,
बिन कहे जब दुनिया से हम , जाते रहे.. !

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

वही पुराने मंज़र हैं अपनी आँखों के आगे
निगाहे-नाज़ का इतराना,और अपना बेहाल हो जाना
मुसाफिर हैं हम तो किसी जन्म में तो मिलेंगे
बहुत मुश्किल है जाँ, दिल को यूँ समझाना
हम आज भी बैठे हैं तेरी रहगुज़र पे उसी तरह
तुम कभी अगर लौटने की सोचो तो, लौट आना...

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

क़त्ल कर के भी मशहूर हो गया वो
मेरा वजूद मेरे क़ातिल में ही रह गया

मौज़ें कब की डुबो भी गईं मुझ को 
और वो ढूंढता साहिल में ही रह गया

कितनी चाहतें रही होंगी उससे दिल को 
जो बिछड़ के भी दिल में ही रह गया

बिखरा पड़ा था वजूद सफ़र में उसका 
मैं ढूंढता उसे मंजिल में ही रह गया

वो इश्क सुलगती हुई चिता - सा था  
बस धुआं उठ के दिल में ही रह गया..

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

आता है हुनर ये फ़क्त तुम्हारी ही आँखों को
जिस तरफ भी तुम देखोगे  मंज़र हो जायेंगे

यूँ ही  हरी-भरी  रहें  फसलें  तेरे  ग़म  की
वरना  खेत ये मेरे दिल  के  बंज़र  हो  जायेंगे....

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

2 Years of Nojoto चुपके से कोई कहता है शायर नहीं हूँ मैं
क्यूँ अस्ल में हूँ जो वो जमाने से ज़ाहिर नहीं हूँ मैं
भटका हुआ सा फिरता है दिल विक्की का किस ख़्याल में
क्या तेरी महोब्बत ऐ-वफ़ा का मुसाफ़िर नहीं हूँ मैं..

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये।
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

पूछता है हर कोई
यूँ क्यों तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या..? Mamta Subhadra Kumari Prativa Giri Anju Kumari Sobhya Gupta

Mamta Subhadra Kumari Prativa Giri Anju Kumari Sobhya Gupta

90c266b2bce2e6efce23b7fa08eac214

Vicky Poet

 । Ruma Gupta

। Ruma Gupta #nojotophoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile