Nojoto: Largest Storytelling Platform
prakashkumar4753
  • 29Stories
  • 11Followers
  • 265Love
    219Views

Prakash Kumar

शायर Social media - @LAFZON_KA_FITOOR

https://www.instagram.com/lafzon_ka_fitoor/saved/

  • Popular
  • Latest
  • Video
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

ना समुंदर ना कोई है सहरा हमारा
हम पे ज़ोर नहीं अब चलता हमारा

इतनी प्यास लगी है तुम्हें पाने की
मेरे काम नहीं आता ये दरिया हमारा

हम मशहूर मग़र मेरे नाम से नहीं
तुम्हारा नाम सब ने है रक्खा हमारा

कैसे लिखता हूँ राज सुन लो तुम
बस दर्द है हुनर का जरिया हमारा

ना पूँछो हम से कभी उम्रें हमारी
हमारी उम्र से ज़्यादा है तज़ुर्बा हमारा

©Prakash Kumar #love #shayari #ghazal #Nojoto 

#Moon
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

मोहब्बत की ज़माने में जो सज़ा देते हैं
वो बस अपने ही होते जो रुला देते हैं

जो देते हैं दुआएँ मेरी रौशन रहे दुनियाँ
वही जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझा देते हैं

वो समझते हैं कि हम बेतरतीब नहीं
उनको देख कर जो हम मुस्कुरा देते हैं

इक रेल है जो गाँव में कभी ठहरी नहीं
इक हम हैं जो रोज हाँथ हिला देते हैं

ऐ लौट कर ना कभी फ़िर आने वाले
तू क्या जाने तुझे कितनी हम सदा देते हैं

किया इंतज़ार कितना पंछियों से पूँछो
तेरे नाम से जो दाने उनको ख़िला देते हैं

तेरी यादों को दिल से मिटाने की ख़ातिर
डायरी का रोज इक पन्ना जला देते हैं

यूँही नहीं है शायरी मेरी दूसरी मोहब्बत
जो कह पाते नहीं लिखकर बता देते हैं

©Prakash Kumar सदा = आवाज़
.
.
.
.
#love #shayari #poetry #ghazal #pk4ever4u #life #sadShayari
#darkness

सदा = आवाज़ . . . . love #Shayari poetry #ghazal #pk4ever4u life #sadShayari #darkness

919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

निराकार होकर भी साकार है शिवा
महादेव है, शम्भु है, ॐकार है शिवा

हैं चंद्र से सुशोभित, जटाओं मे है गंगा
भस्म का श्रृंगार कर तैयार है शिवा

हाथ मे त्रिशुल, गले में नाग किया धारण
सवारी नंदी पर देखो सवार है शिवा

सदियों प्रतीक्षा माता सती का किया
पहले सच्चे प्रेम के शिल्पकार है शिवा

श्री गणेश, कार्तिकेय आँखों के हैं तारे
माँ पार्वती आपकी आधार है शिवा

समुंद्र मंथन में था विष पीकर आपने
किया संपूर्ण जगत का उद्धार है शिवा

जग में कोई दूजा ना आप सा है भोला
आप ही करते रुद्र बन संघार है शिवा

है वीरभद्र, दुर्वाषा, नंदी, अश्वत्थामा
संग महावीर बजरंगी अवतार है शिवा

जीवन यदि हमारा शिवा है नाव कोई
बस आप ही उसकी पतवार है शिवा

जो मिला जग में सब दिया है आपने
हम करते आपकी जय-जयकार है शिवा

©Prakash Kumar #lordshiva #Har_Har_Mahadev 

#shivratri #Shiva #Shiv #mahadev
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

बस यादों की है गठरी वो निशानी ना रही
दोस्त पुराने तो रहे, दोस्ती पुरानी ना रही

©Prakash Kumar #Friend #Friendship 
#childhood_memories
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

मदहोशी अपने उतर जाएँगे इक दिन
हम टूट कर बिखर जाएँगे इक दिन

बस दिन निकल रहें इसी उम्मीद में
हालात अपने सुधर जाएँगे इक दिन

सुना है हवाओं में तेरी ख़ुशबू है वहाँ
तो हम भी तेरे शहर जाएँगे इक दिन

टूटते देखें कितने कसमें वादे यारों
देखना वो भी मुकर जाएँगे इक दिन

हम वो लिखते हैं जो कह पाते नहीं
लिखते हाथ भी ठहर जाएँगे इक दिन

तन्हाई के सफ़र में जीना है मुश्किल
ग़नीमत है हम मर जाएँगे इक दिन

©Prakash Kumar #sadShayari #shayari

#lonely
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

टूटी है मोहब्बत में ग़ुलाबें कितनी
पीते हैं लोग अब शराबें कितनी

शुक्र है उसने अपनाया मुझको
वरना थी ज़िंदगी में अज़ाबें कितनी

पढ़ी हैं मैंने बस उसकी ही आँखें
भले हो कमरे में किताबें कितनी

धड़कन से उसको पहचान लूँगा मैं
चाहे ओढ़ आए वो हिज़ाबें कितनी

इल्म नहीं उसपे क्यों मरता हूँ मैं
इल्म नहीं इश्क़ बे-हिसाबें कितनी

©Prakash Kumar अज़ाब = पीड़ा
इल्म = मालूम

#Love

अज़ाब = पीड़ा इल्म = मालूम Love #Shayari

919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

Maana tumne bahut ki nainsaafi hai
Chalo phir bhi tumko maafi hai
Yaar pooncho nahin mujhse haal mera
Tum khush raho bas itna kaafi hai

©Prakash Kumar #leaf #Shayari #sad_shayari #love #pyar #ishq #mohabbat
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

ना रिवायत के लिए ना इनायत के लिए
मैं बस मरता हूँ तेरी मोहब्बत के लिए

नज़रें मिलते ही पलकें झुकाती हो तुम
ये सादगी क्या कम है क़यामत के लिए

रोज़ सितारें करते छत पर इंतज़ार तेरा
चाँद भी आता है तेरी ख़िदमत के लिए

ऊपर वाले से ख़ुद के लिए माँगू ही क्या
बस दुआ करता हूँ तेरी हिफाज़त के लिए

जिस तरह हिज़रत में मुझे चाहती हो तुम
हर शब्द कम है तेरी इस चाहत के लिए

©Prakash Kumar #proposeday
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

चोट अक़्सर निशान कर देती है
मोहब्बत आँखे बयान कर देती है

कितनी मोहब्बत है दरमियानो में
ये साबित इम्तिहान कर देती है

दिल का टूटना अच्छी बात नहीं
अच्छे-अच्छों का नुकसान कर देती है

बैठ जाओ कुछ पल साहिल में भी
ये दरिया दूर थकान कर देती है

यूँ तो दर्द हमें भी कम नहीं मग़र
शायरी जीना आसान कर देती है

©Prakash Kumar #WritingForYou
919e25e90399251000c362eeea85d6b1

Prakash Kumar

यूँही नहीं बदनाम है नाम से फरवरी
ग़ुलाब से ज़्यादा इस महीने दिल टूटे होंगे

©Prakash Kumar #roseday 🌹🌹
#HappyRoseDay 🌹🌹

#roseday 🌹🌹 #HappyRoseDay 🌹🌹

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile