Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2249091967
  • 462Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

प्रेम और मैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

जब हम होते है सफर में
अक्सर पेड़ होते है प्रतीत
हमारे  संग  चलते  हुए
और सफर हो जाता है
एक  दम  आसान।

मुमकिन  है,
पेड़ों  को  मालूम  है
लंबा वक्त यूं अकेले
बड़ी  उलझनों  में
गुजरता है। पेड़ 🌴

पेड़ 🌴

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

प्रेम और पीड़ाएं 
एक दूसरे की पूरक है

प्रेम में पीड़ा
और पीड़ाओं में प्रेम
असीम आनंद का स्त्रोत है। प्रेम और पीड़ाएं🌸❣️

प्रेम और पीड़ाएं🌸❣️

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

तुम्हारा मुझसे लिपट
बिन कुछ कहे भी
सब मौन ध्वनि में 
कह देना प्रमाण है...

आदमी को औरत
और औरत को आदमी
आवश्यक है....
अनकही बातें कहने को।— % & तुम्हारा मुझसे लिपट
बिन कुछ कहे भी
सब मौन ध्वनि में 
कह देना प्रमाण है......

आदमी को औरत
और औरत को आदमी
आवश्यक है....

तुम्हारा मुझसे लिपट बिन कुछ कहे भी सब मौन ध्वनि में कह देना प्रमाण है...... आदमी को औरत और औरत को आदमी आवश्यक है....

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

मनुष्य सदैव अपने हित 
के पीछे भागता रहता है,
इस सच से बेखबर!

की उसका असल हित 
उसके परिवार के प्रति
प्रेम में निहित है। परिवार के प्रति प्रेम🌻

परिवार के प्रति प्रेम🌻

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

प्रेम केवल अपनी इच्छाओं की 
पूर्ति तक सीमित नहीं है,

प्रेम में अपने साथी की इच्छाओं 
को भी पूर्ण महत्त्व देना आवश्यक है। प्रेम और इच्छाएं🌻

प्रेम और इच्छाएं🌻

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

मनुष्य सदैव ईश्वर से
मांगता है सुख संपत्ति 
और वैभव

पर क्यूं कभी
मांगते नही प्रेम,

कदाचित जिनके हिस्से
ईश्वर का प्रेम है
उन्हे इन वैकल्पिक 
सुखों की लालसा 
होती ही नहीं है। प्रेम🌻

प्रेम🌻

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

मनुष्य जीवन में
चिंताएं, प्रेम का 
एक मात्र प्रमाण है

कदाचित चिंताएं ही
हमे प्रेम से अवगत
कराती है। चिंताएं🌻

चिंताएं🌻

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

प्रेम प्रमाण है, 
दो प्रेमियों के विश्वास का,

दो प्रेमी,
मैं और मेरा ईश्वर। मैं और मेरा ईश्वर🌻

मैं और मेरा ईश्वर🌻

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

दुनिया का सबसे बड़ा नास्तिक भी
प्रेम की अनुभूति होने पर 
आस्तिक हो जाता है।

कदाचित प्रेम का आभास ही,
ईश्वर का आभास है।
 प्रेम का आभास🌻

प्रेम का आभास🌻

92f7fba6a23686c133a10c7628c97a1b

प्रेम और मैं

सांसारिक भ्रम में, दिखावे के प्रेम से बेहतर है,
दो लोगो का आपसी प्रेम। आपसी प्रेम🌻

आपसी प्रेम🌻

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile