Nojoto: Largest Storytelling Platform
monupujari8708
  • 15Stories
  • 43Followers
  • 53Love
    0Views

Monu Pujari

Singer/Poet/ Song Lyricist

  • Popular
  • Latest
  • Video
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

कुछ दर्द बहुत मीठे होते है...
जिनकी वजह से जिंदगी बद्तर बन जाती है,
ना मरने देते है,और ना ही जीने कि आस छोडते है।

कुछ दर्द बहुत खास होते है...
मिलते तो अपनो से ही है,जो दिल के पास होते है,
ना छोड सकते है,और ना ही भुला सकते है।

कुछ दर्द तो दवा कि तरह होते है
जिंदगी जीने कि राह भी उन्ही से मिलती है,
या तो कुछ सिखा जाते है,या सब कुछ मिटा देते है। कुछ दर्द

कुछ दर्द #Quote

9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

 #Khamoshi
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

कभी कभी मेरी खामोशी मुझसे ही पुछती है,
इतना जरुरी था क्या दिल लगाना??
कभी कभी मेरी खामोशी मुझसे ही पुछती है,
इतना जरुरी था क्या इश्क करना??

और मेरा हमेशा का यही जवाब होता है,
जरुरी नही था दिल लगाना ,जरुरी नही था इश्क करना
लेकिन दिल लगाने से पहले ही इश्क हो गया।

और क्या करु मै उसकि खुशी मे ही मै खुश हुँ,,
वह मुझसे दुर रहकर खुश है
और मै उसको उसकि खुशी देकर।

9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

#DearZindagi #पाऊस

पाऊस हा मन ओल करणारा असावा
कधी मन तर कधी विचारांना भिजवणारा असावा
कधी सोबत तर कधी सोबती होणारा असावा
पाऊस हा मन ओल करणारा असावा...

लहानपणाची अलगद आठवण करुन देणारा असावा
वाहुन आलेल्या मातीचे घर करुन देणारा असावा
छोटेसे का होईना पण हसु देणारा असावा
पाऊस हा मन ओल करणारा असावा...

फुलांच्या कळ्यांना उमलणारा असावा
दारिद्र्य सर्व धुवुन टाकणारा असावा
गरिबांच्या चेहर्यावरच्या आनंदाच कारण असावा
पाऊस हा मन ओल करणारा असावा...

                                                        -मोनु पुजारी #पाऊस
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

#DearZindagi शायद भगवान ने मुझे सिर्फ देने के लिए ही बनाया है।
और मै पागल आज भी उम्मीदो के जाले को बुनता जा रहा हुँ।
हर बार उम्मीद टुट जाती है मेरी,
हा सच ही कहते है दुनियावाले
खुद कि परछाई भी साथ छोड देती है,
और मै हमेशा सबको अपना समझता हुँ।
शायद नसीब मै नही है मेरे,
ना प्यार,ना सच्ची दोस्ती।
लेकिन फिर भी नही हारता मै उम्मीदो के दौर
हर सुबह नई उम्मीद जगा लेता हुँ।
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

 #TrueRelation
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

#DearZindagi #Dear_Best-Friend

माझ्या विचारांच्या एकांताला सहवास तुझा
आणि तुझ्या हृदयावरआहे  विश्वास माझा
तुझ्या हसण्यात कुठेतरी मिसळु दे श्वास माझा
मी तुझा जिवलग आणि तु जीव माझा

नाही तु परका,आहेस तु एक भाग माझा
विश्व हे खोटे आणि तु खरा भास माझा
नाव खोटे,या जगाचे एक तुच तर थारा माझा
आहेस जीवाचा तुकडा,होईल तुझा आता श्वास माझा

रागवलेल्या प्रेमाच्या मागुन डोकावते काळजी माझी
रुसण्यात तुझ्या असते ना रे मर्जी माझी
बोलण्यात तुझ्या लपु लागली सगळी गाणी माझी
शब्द तुझ्यामुळे सुचती,आणि निर्मिती गाणी माझी

                                                                             -मोनु पुजारी #DearBestfriend
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

ए जिंदगी तु शातिर बहुत है,
लेकिन तु भी सुन ले...
तु थक जाएगी नयी मुसीबते खडी करते करते
और मै नही रुकुंगा चलते चलते।

बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी
तु कभी साथ ना छोडना मेरा
मै तुझे खुद से जितना चाहता हुँ
तुझे तुझसे मिलाना चाहता हुँ।

कभी शाम हो जाए तो रुक जा मेरे साथ
मै तुझे इस रात की सैर करवाता हुँ।
थमजा मुझ मै कहीं तु,
गीतों से मेरी तुझे मै मोहीत कर दुँ।

                                                            -मोनु पुजारी #Dearzindagi
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

#DearZindagi #Dear_Zindagi



माँ के कोक से मीली है मुझे,
पापा कि डाट से सजाई है।
बहन ने रुठना मनाना सिखा दिया
भाई ने दुनिया से मिला दिया।

हर सुबह नई सी लगती है तु
हर शाम तु हाथो से चली सी जाती है
कोई तुझसे रुठ ना पाया
जो रुठा तुझसे वो कहाँ तेरी किंमत जान पाया है।

मै हमेशा भगवान का शुक्र गुजार हुँ
जो मुझे इनसान कि जिंदगी दी है।
वरना जिंदगी तो किडे मकोडो भी होती है
लेकिन उनका कहा दुनिया से मतलब है। #DearZindagi
9351934531e6cae4fc78b246d35ee2d5

Monu Pujari

सुन ले ना गीत मेरे
जो तेरे ही अल्फाजो से हमने सजाए है।
धुन मेरे धडकन कि मै सजा दु,
आ चल तुझे मोहब्बत के कुछ पल दिला दु।

गीतो मे मेरी तेरी कमी ना हो,
रुठो ना कभी हमसे,
महसुस करलाे ना जो भी तुम्हारे लिए हो
समेटलो मुझे चुपके से।

तु सुने गीत मेरे,मै गाता चला जाऊ
फिर कभी होश मै ना आऊ।
तु धडकनो को संभाल मेरी
मै बेफिक्र सुनाता चला जाऊ।

अँधेरा जो हो तो रुक जाना हमारे साथ
हम नही चाहते कभी छुटे तुम्हारा हाथ।
जो डर लगने लगे तुम्हे अँधोरो मै
समेट लो हमे,हम छुपा लेंगे तुम्हे अपनी बाहो मै। #Nojotohindi
#Hindipoems
#Hindilove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile