Nojoto: Largest Storytelling Platform
vandanayadav8162
  • 48Stories
  • 20Followers
  • 610Love
    6.4KViews

Vandana Yadav

बारिश पर कविता क्या लिखूं, कविता खुद एक बारिश हैं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav

वो मुकर गए हर उस बात से ,
जो वादा किया था मिलकर साथ में।

अब हाथ छूटे भी कैसे ना हम-दम ,
बातें उनकी सारी झूठी थी प्यार के ।

कमबख़्त हम भी कितने नासमझ थे ,
हर बात पे ऐतबार कर बैठे यार के ।

वो ख्वाब में बसर करते थे इस क़दर,
यूं लगा हमें वो मिलने को बेकरार थे ।

ये वहम था हम दिल जीत बैठे उनका ,
मगर ,दिल की बाज़ी में हम नाकाम थे। 

वन्दना यादव ✒️✒️✒️
22/6/24
4:44 p.m

©Vandana Yadav
  #brokenbond
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav


खामोश रहकर वो सताने लगा है ,
दिल में जो कुछ भी है छिपाने लगा है।

हर शाम बेवजह यूं हाल पूछने वाला ,
बेखबर हूं तुझसे अब ये जताने लगा है ।

ना जाने कैसी कशमकश है उसके दिल में,
मेरे बेचैन दिल को भी वो आजमाने लगा है । 

खामोशी की अब और कोई इम्तिहान नहीं,
बिन बोले वो दिल की बात बताने लगा है ।

उसके बेरुख अंदाज से कौन वाकिफ नहीं ,
अपनेपन की चाहत से यूं बेगाना बनाने लगा है ।

वन्दना यादव ✒️✒️✒️
18/6/24
11:31 p.m

©Vandana Yadav
  #Hum
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav


कोई फरेब नहीं दिखता ,
उसकी गहरी आंखों में ....

फ़क़त ये दिल कहता है,
वो बेवफा हो चला है.....

तुम्हें मालूम है उसे अपनी,
वफ़ा से जीतने का हूनर.....

मगर वो तुम्हे हारने का ,
फैसला कर चुका है ..... 

ना कर दिल की बातों पर,
अब और ऐतबार ......

ये दिल ना जाने कितनी बार,
तुझसे दगा कर चुका है.....

वन्दना यादव ✒️✒️✒️
29/5/24

©Vandana Yadav
  #Flower
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav

xx my f vo j. j ye xh ji in gjb FC CB hu h

©Vandana Yadav
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav

ha vo jbgn. bhcbkj in. hc BB jknh jb

©Vandana Yadav
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav


वो जो बुलाने पर भी ना आये ,
तो किस बहाने से आये ।

ख़ुदा की भी इसमें कोई मर्जी होगी ,
वो जो हमें भुलाने पर उतर आये ।

मिलकर बिछड़ेंगे ऐसा इरादा ना था ,
फिर कैसे वो दिल दुखाने पर उतर आये ।

फूलों कलियों से सजाने वाले राहें को ,
मखमली पाॅंव में कांटे चुभाने पर उतर आये।

इश्क़ के किस्से जो छिपाया करते थे ,
वो महफ़िल में दास्तां सुनाने पर उतर आये।

वन्दना यादव ✒️✒️✒️
8/6/24
10:42 p.m

©Vandana Yadav
  #Gulaab
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav



वो किस्सा आज भी आंखों में है,
ना जाने कैसे ये सपने थे ?

वो किताबों के आशिक ,
 ना जाने गुलाब कैसे रखते थे?

कुछ पन्नों में पंखुड़ियों के ,
ना जाने हिसाब कैसे रखते थे?

वो दिल के खालीपन को ,
ना जाने किस मरहम से भरते थे ?

यूं तो उनके बेरूख मिज़ाज थे ,
ना जाने हमसे कैसे हॅंस के मिलते थे ?

वन्दना यादव ✒️✒️✒️
31/5/24
4:09 a.m

©Vandana Yadav
  #kitaab
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav

White यूं अजनबी सी राहों पे टकराना ज़रूरी था ,
मोहब्बत थी उनसे तो हार जाना जरूरी था । 

वन्दना यादव ✒️✒️✒️

©Vandana Yadav
  #love_shayari
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav

मैं गिरकर खुद सम्भल रही हूं ,
ये आईना दिखाने वाले कौन हैं?

मैं तो हर किसी को अपना समझ रही,
फिर ये अपना बताने वाले कौन है ?

ये सपने ये ठोकरें कुछ तो कह रहे हैं,
अपनों से पूछ लो साथ निभाने वाले कौन हैं?

वो मंजर जो मुकम्मल होने को लगता है ,
सपनों के मज़ार पर चादर चढ़ाने वाले कौन है ?

मैं अपनी ही शिकस्त पे रोई नहीं कभी ,
मेरे मात पे ये आंसू बहाने वाले ये कौन है ?

वन्दना यादव ✒️✒️✒️
15/5/24 
8:10 a.m

©Vandana Yadav
  #Butterfly
939b567fec50733ca63afbf36f80e5fa

Vandana Yadav

White ताउम्र यही सोचकर गुज़ारे
संवर जाएंगे एक दिन 
मगर क्या पता था ग़ालिब 
संवरने की चाहत में ,
इतने बिखर जाएंगे एक दिन। 

वन्दना यादव ✒️✒️✒️

©Vandana Yadav
  #GoodMorning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile