Nojoto: Largest Storytelling Platform
kunalkandpal9310
  • 228Stories
  • 129Followers
  • 3.1KLove
    12.4KViews

P 4 seven

Kya hi likhna apne bare me.....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

White बात होती है खुद ही खुद से अब,
की कौन और कब सही है कोई,
क्या वो सही जो बस चुपचाप, 
सब देखकर भी अनदेखा कर दे,
या वो सही जो हर बात पर सभी को टोक दे,
या वो सही जो दूसरे को देखकर,
उसकी गलती को बिना बताए बस,
खुद ही खुद के मन में विचार ले आए,
या वो सही जो बस खुद ही खुद में मगन,
ना अपनी गलती सुधारे,
ना दूसरों की गलती को देख,
और ना उसकी गलती को सुधारने की कोशिश करे।

©P 4 seven #क्या #क्यों
941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

White प्यार मांग लेना, आएं जब भी तेरे द्वारे,
साथ मांग लेना, आएं जब भी तेरे द्वारे,
अगर स्नेह देख हमको जागे,
तो स्नेह से बात कर, हाथ मांग लेना,
पर जब हो तुम हमसे दूर तो,
ना रोना हमको याद कर,
अपने हृदय की धड़कनों में,
हमको याद कर, ढूंढ लेना, 
और थोड़ी देर अकेले बैठ कर,
हमको याद कर थोड़ा मुस्कुरा कर,
शरमा भी लेना......

©P 4 seven
  #lonely_quotes
941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

White 
मेरे सारे दुखों का दोष लोग आज भी उसे ही देते हैं,
और हम लोगों को समझाते हैं,
कि ना दिए हैं उसने आज तक एक भी गम हमें,
हम खुद ही खुद के दुख का कारण हैं,
जो उसके जाने के बाद भी उस जैसे को ही,
ढूंढा करते थे हम,
और लोग कहते हैं की उसके जाने के बाद,
पीकर शायरी करने लगे हो,
तो हम भी कहते हैं.... 
उसने तो बस हमें लिखना ही सिखाया था,
पीने की आदत तो खुद की नाकामयाबी से लग गई......

©P 4 seven
  #emotional_sad_shayari
941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

White सुनने में आया है, 
कि छोटे शहर अब बड़े बनते जा रहे हैं,
कि छोटे बच्चे अब बड़े होते जा रहे हैं,
ना रही है कोई मासूमियत उनमें,
ना बची शरारत उनमें,
कि ना रहे वो पुराने लोग अब,
जो बीच रास्ते में रोककर पूछ लिया करते थे हाल हमारा,
और ना बचे हैं लोग जो,
दोस्त और दोस्ती को, मकान और घर का,
मतलब समझा करते थे,
कि छोटे शहर और छोटे बच्चे अब बड़े होते जा रहे हैं।

©P 4 seven
  #Moon

72 Views

941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

White नाराज भले ही हैं हम उनसे,
पर उनके एक बार बोलने पर मान भी जायेंगे हम,
और लोग बोलते होंगे की वो बेवफा है,
वो दगा देकर जा चुकी है तुमको,
पर आज भी उसके ही वफादार रहेंगे हम......

©P 4 seven
  #Romantic
941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

हम खुद ही उसको याद कर,
खुद ही उसको बेवफा बुलाते हैं,
क्या कभी पूछा उससे हमने,
कि क्या वो भी करती है याद हमें,
या क्या पता वो भी याद कर,
बेवफा ही बुलाती हो हमें.....

©P 4 seven
  #boatclub

126 Views

941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. त्योहार था होली का,
सोचा उसको भी रंग लगा ही लेते हैं,
अपने प्यार का रंग चढ़ा ही देते हैं,
दोनों तरफ से ये ही सोचते रहे लोग,
और जब जाकर देखा उसकी गलि तो,
तब तक लगा चुका था रंग वो उसको,
फिर हम बस उसे दोषी ठहराते रहे,
और वो हमें कोसती रही।

©P 4 seven
  #holi2024

108 Views

941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

उसकी वफाई और बेवफाई की बात तो,
हमेशा ही करते हैं हम,
ना जाने कभी खुद को खुद से ही,
क्यों ना देख पाते हम,
हमने भी तो करे ही होंगे कुछ ऐसे कर्म,
ऐसे ही तो कोई बेवफाई नहीं किया करता......

©P 4 seven

117 Views

941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

बहुत दिन हुए आज लिखे हुए,
तुम्हारा फोन भी आया पर,
बिन सुने और बोले भी हम मुस्कुरा ही दिए,
ना जाने कैसे ये हुआ है आज,
पर बहुत दिन बाद ही हम खुश यूं हुए,
बहुत दिन हुए थे यूं गुम से हुए,
बहुत बार ही हुआ,
जब तुम्हारी यादों में खोए से रहे,
पर अब सब ठीक लगता सा है,
फिर से ये कलम अपने हाथों में जो है.....

©P 4 seven
  #Love

Love #Poetry

153 Views

941534cbc603c2f8089592046139c463

P 4 seven

कमाल की ये जो बात होगी, हार मैं जो जाऊंगा,
हार मैं जो जाऊंगा तो, सबसे छिपता जाऊंगा, 
छिपता फिर रहा जो सबसे हूंगा, 
ना सामने किसी के आऊंगा,
तो ना क्यों लड़ें इन चुनौतियों से,
क्यों क्यों ना लड़ भिड़ें इन चुनौतियों से,
हार भी जायेंगे अगर तो क्या,
हम कह सकेंगे लड़े थे हम उन चुनौतियों से,
ना भगे थे, हम लड़े थे  चुनौतियों से.......

©P 4 seven
  #atthetop
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile