nojotouser8534353309
  • 26Stories
  • 19Followers
  • 110Love
    20Views

Ayush Raj

Not words but feelings

  • Popular
  • Latest
  • Video
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

ऐसी रात आए"
कभी चूम लूं लब तुम्हारे

कभी प्यार करू बेपनाह
कभी लगा लूं सीने से,
कभी भर लूं आगोश में मैं..

कभी हाथ तेराथाम लूं..
कभी बिन बोले
तेरा नाम लूं..

कभी दुआओं सा
मैं पढ़ लूं तुझे,
हर दुआएं तेरे नाम करूं..

हौले हौले जज्बातों
का तुझसे फिरइकरार करूं..
और
कभी आसमान की चादर तले
उंगलियों से कुछ लिख जाऊं..
धीमे-धीमे कर तुझ में 
इस कदर मैं खो जाऊं..

आए एक ऐसी रात..
तू मैं.. मैं तू हो
जाऊं!

©Ayush Raj #selflove
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

है ये कितनी प्यारी रात
पागल, दीवानी, काली रात
चांद, तारों की बारात लिए
मेरा आंगन सजाती रात
दरवाजे पलकों के बंद होते ही
साजन के देस ले जाती रात
देखकर खोया ख्यालों में उसके
मंद मंद मुझ पे मुस्काती रात
जब भी महसूस करता हूं तन्हा
अपने पास बुलाती रात
लेकर मुझको आगोश में फिर
रातभर लोरी सुनाती रात
चांद, तारों की बारात लिए
मेरा आंगन सजाती रात
दिन में जिससे होता है नफरत
पूरी रात उसी को बुलाती
तभी तो अंधेरी है रात

©Ayush Raj #delusion
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

ना जाने इस दौर भाग के जीवन में 
ज़िंदगी किधर है
लोग जहां सांसें लेना भूल जाते हैं
वहां ज़िंदगी किधर है
कोई अपनी पहचान बनाने में
अपनो से ही दूर हो रहे हैं
फिर जीने वाली ज़िंदगी किधर है

जिसे काम नहीं
वो काम के लिए मर रहे
जिसे काम है
वो काम कर कर के मर रहे
ना जाने फिर लोग ज़िंदगी कैसे जी रहे

मर मर के हासिल की हुई दौलत
ले के भी नहीं जाना 
फिर लोग उसके पीछे रोज मर रहे
इतनी जरूरी है क्या दौलत 
लोग इकलौती ज़िंदगी भी नहीं जी रहे

खैर जिसे जहा मिले खुशी
वही उसकी ज़िंदगी है
और मैं तलाश में हूं
खुद की जिंदगी की 🤪
और बस इतना पता है
पैसा , दौलत, दिखावा 
इनके लिए मैं नहीं जीता 

तलाश जारी है 
और मैं मज़े में हूं
लेकिन ना जाने 
ये जिंदगी किधर है?
वैसे सक है मुझे
कहीं मैं जी तो नहीं रहा?
अरे यार मस्त जी रहा हूं मैं 

वो कहते है ना
मंजिल से ज्यादा खूसबूरत उसका रास्ता होता है💯
मेरा तो दोनो ही बेहतरीन है🥰

#आयुष_राज

©Ayush Raj #selfhate
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना

मैं वो आग हूं जो जला देगी तुम्हारा घर
इसलिए मुझसे तुम अपने दर-ओ-दीवार अलग रखना

कोई जान ना पाए सच्चाई हमारी मोहब्बत की
तुम दुनिया से मेरी गजलों की किताब अलग रखना
मैं वो कल हूं जो कभी लौटकर नही आने वाला
इसलिए मुझसे तुम अपना आज अलग रखना

अब कोई और बन चुका है हकीकत तुम्हारी
उस हकीकत से तुम आयुष का राज अलग रखना

रखना अलग मेरे लिए अपने सारे एहसास सारे जज़्बात
तुम अपनी पति का प्यार अलग और मेरे प्यार अलग रखना

अपनी कहानी से मेरा किरदार अलग रखना
तुम अपने नाम से मेरा नाम अलग रखना
#आयुष_राज

©Ayush Raj #Anger
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

हर दुआओं में बसा नाम हो तुम,
हर सदा में छुपा जज़्बात हो तुम..
हर खूबसूरत शाम का राज हो तुम,
हर दिन का पहलाख्याल हो तुम..
हर पल जो छाए खुमार हो तुम,
हर मर्ज की दवा हो तुम,
हर रात का आखिरी पयाम हो तुम,
हर दोपहर में छांव का अहसास हो तुम,
हर धड़कन का ताल हो तुम,
हर सवाल का मेरे जवाब हो तुम,
रह गए बहुत दूर फिर भी
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,
और हर दफा याद कर मुस्कुरा दूं जिसे..
वो शख्स खास हो तुम!


#आयुष_राज

©Ayush Raj #Shadow
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

जब भी हारा एक बात सीखा
छोटी छोटी गलती से हर बात सीखा
जब भी मैदान में उतरा मैं
हार से ही हर जीत सिखा

चाहे मंजिल का सफर रहा हो
चाहे इश्क का मंज़र रहा हो
टूटा नही कभी मै
भले ही वक्त का कहर रहा हो
चाहे सपने टूटे गए हो
चाहे अपने रूठ गए हो
कोशिश हर बार किया
आखिरी डोरी तक सबको जीवंत रखा
भले ही पंख टूट गए हो

जो अपना है वो पास मिला
जितनी थी मेहनत वो खास मिला
क्या शिकायत करूं जिंदगी से
जितना लिखा था वो हर बार मिला

लिखना ही मेरा शौक बना
खुशियां देना ही इश्क बना
जिसे जाना था वो चले गए
मुस्कुराना ही मेरा दावा बना

कुछ लोग अनदेखा कर देते हैं
छोटा समझ कर छोड़ देते हैं
मानता हूं मैं अच्छा नहीं
वो हर गम मेरे लिए छोड़ देते हैं

टूटा नहीं मैं
अपनों की खुशी में
हमेशा जीवंत रहा❣️

©Ayush Raj #betrayal
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

भागलपुर के रस में तुम!
भागलपुर के कश में तुम !
भागलपुर के रेशम में तुम !
भागलपुर के अपनेपन में तुम!

गंगा की लहरों में शामिल,
विक्रमशिला सेतु के जाम मे तुम!
शाह मार्केट के शोर में तुम !
कोतवाली की खलबली में तुम!
खलीफाबाग के कॉर्नर की सॉफ्टी तुम!
तिलका मांझी के भीड़ की गुहार तुम!

कुप्पाघाट के सुकून में तुम!
घंटा घर के पल पल में तुम
हर गलियों और घाटों में तुम!

एस एम , टी एन बी, मारवाड़ी रोड
की आवारगी में तुम!
सी एम एस, सेंडिस 
के हर मार धार में तुम!
लॉ कॉलेज से निकलते
आशिकों की भीड़ में तुम!

लाजपत पार्क के 
विश्व रिकॉर्ड में तुम!
वहा से उठती 
श्री राम धुन में तुम!
बगल के चिल्ड्रेन पार्क
की चहक में तुम !

मनाली से ढलते रोड 
के जज़्बात में तुम!
उनकी वफाई में तुम!
ना जाने कितनों की
बेवफाई में तुम

रेलवे स्टेशन की खिलखिलाहटों में तुम !
सीढ़ी घाट की मुस्कान में तुम!
बरारी घाट के ताप में तुम !
आदमपुर घाट के उठते भाप में तुम!


सुबह बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा करती तुम!
शाम की गंगा की आरती में तुम!
तुम रूह में,
रूह में भागलपुर,
और भागलपुर में तुम!!

©आयुष राज

©Ayush Raj #Light
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

मैं एक ज़ख्म नासूर हूं
थोड़ा किस्मत के हाथों मजबूर हूं
मैं बदुआ हूं किसी अपने की
और इश्क़ से बेनूर हूं
पहचान लो मुझे ध्यान से
मैं बेवफाई का सबूत हूं
जिस दिल ने मुझे प्यार दिया
करके आया उसका खून हूं
मैं पागल, आवारा जनून हूं
मैं नहीं किसी का सुकून हूं
मैं हरकतों से अपनी मायूस हूं
जब आईने में देखा खुद को आज
फिर रोया मैं खूब हूं
मैं एक ज़ख्म नासूर हूं
मैं किस्मत के हाथों मजबूर हूं

©Ayush Raj #Anger
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

कभी समझो गहराई से
तब जान पाओगे।
धैर्य की ताकत,
दर्द की व्याकुलता,
संघर्ष की शक्ति,
उलझनों की पंक्ति,
भक्ति का सुकून,
हिम्मत की ज़रूरत,
मोहब्बत की शिद्दत,
प्रतीक्षा की व्यथा,
उम्मीद की ज़िद,
जिंदगी का सार,
कभी समझो गहराई से
तब जान पाओगे।

©Ayush Raj #baarish
94dafb2b6c37d47e4257b52c6d288ba6

Ayush Raj

रखकर अपने कांधे पर मेरा सर थोड़ी दूर साथ चलो
ना जाने कब बदल जाए हमारे सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो
जब वक्त आएगा जाने का चले जाना ना रोकूंगा तुमको
पर अब तो ना करो अगर मगर थोड़ी दूर साथ चलो
लोगो का क्या है लोग तो बाते करेगे, रखो मुझे दिल में
निकाल दो दुनिया के सारे डर थोड़ी दूर साथ चलो
साथ हमारा उम्र भर का नही है ये जानता हूं मैं
कुछ पल के लिए ही बनकर मेरे हमसफर थोड़ी दूर साथ चलो
कल मैं कही और तुम कही और जी रहे होंगे अपनी जिंदगी
पर हमारे प्यार की गवाही देगी ये डगर थोड़ी दूर साथ चलो
ना जाओ इस तरह से अब मेरा हाथ छोड़कर तुम जानां
अब कुछ ही कदमों की दूरी पर है सपनों का ठिकाना थोड़ी दूर साथ चलो
रखकर अपने कांधे पर मेरा सर थोड़ी दूर साथ चलो
ना जाने कब बदल जाए हमारे सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो

©Ayush Raj #Woman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile