उसकी नाराजगी कुछ इस तरह खल गई
मुझे ए+बी करना था लेकिन ए-बी हो गई
✍️harikesh..
harikesh
मैं सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हूं
लेकिन अब ऐसा लगता है, उसके दिल में ही नहीं हूं
✍️harikesh.. #Shayari
harikesh
अभी और कर तू
1. इस रंग बिरंगी दुनियां में तू भी अपना रंग जमा
उढ़ जाग अपने अंधियारे से खुद को नईं राह दिखा
आँखें खोल,
देख और कुछ कर तू
अभी और और थोड़ा और कर तू
2. तू खुद में झाँक जरा, #Poetry
harikesh
किताबें, भौतिक, रसायन, गणित और भी पढ़ ली हमने
हां एक मुहब्बत की किताब पढ़ाना भूल गए ||
नशा, तंबाकू, गांजा,भांग,शराब और भी कर लिए हमने
एक तेरी आंखों का नशा करना भूल गए ||
✍️Harikesh..
Aaj Ka Panchang shayari on life sad shayari shayari sad shayari in hindi #Shayari
देखो,
मैंने लुटेरों की खान में,
लुटेरों को सोना ढूंढता देखा है ।
वो पागल नही,
जिसका घर गांव में है
और शहर में मकान ढूंढ रहा है ।।
✍harikesh..... #Shayari
harikesh
#Sawera वो जरा सा कतरा हो कर और खुदको समुंदर बता रहा है
जब समुंदर से मिला तो समुंदर ने नही कहा, समुंदर हूं मैं
✍️ Harikesh
harikesh
#cycle
यहां हर किसी को लड़ना पड़ता है,
कभी अपने लिए,
कभी अपनो के लिए
घर की आर्थिक स्थिति बता रहा,
परनाले का पानी,
बारिश तो हुई प्यासे के लिए
harikesh
#nightshayari
हकीम को हमने अपनी नब्ज क्या दिखा दी
उसने दवा कुछ और मर्ज कुछ और बता दी
#Harikesh
harikesh
#rain उम्र कटती जा रही है खुद से खुद लड़ने में
ज्यादा बेहतर तो नहीं है अकेले जीने में
#Harikesh