उसकी नाराजगी कुछ इस तरह खल गई
मुझे ए+बी करना था लेकिन ए-बी हो गई
✍️harikesh..
harikesh
मैं सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हूं
लेकिन अब ऐसा लगता है, उसके दिल में ही नहीं हूं
✍️harikesh.. #Shayari
harikesh
अभी और कर तू
1. इस रंग बिरंगी दुनियां में तू भी अपना रंग जमा
उढ़ जाग अपने अंधियारे से खुद को नईं राह दिखा
आँखें खोल,
देख और कुछ कर तू
अभी और और थोड़ा और कर तू
2. तू खुद में झाँक जरा, #Poetry
harikesh
एक उम्र किताबों में गुजार दी हमने
जब आईना देखा तो लगा सीखा,
कुछ नहीं
✍️Harikesh..
#Shayari
harikesh
आज के युवाओं से पूछो तो यही जवाब होता है #Motivational
harikesh
#Sad_Status व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसके असली चेहरे की सुंदरता को दर्शाता है
✍️Harikesh..
harikesh
आलोचना में जवाबदेही और प्रशंसा के समय खुद को छोटा समझना बेहद जरूरी है
✍️Harikesh.. #Shayari
harikesh
किताबें, भौतिक, रसायन, गणित और भी पढ़ ली हमने
हां एक मुहब्बत की किताब पढ़ाना भूल गए ||
नशा, तंबाकू, गांजा,भांग,शराब और भी कर लिए हमने
एक तेरी आंखों का नशा करना भूल गए ||
✍️Harikesh..
Aaj Ka Panchang shayari on life sad shayari shayari sad shayari in hindi #Shayari