Nojoto: Largest Storytelling Platform
ramram6820554331243
  • 497Stories
  • 35Followers
  • 7.3KLove
    3.1KViews

अर्पिता

love to write.....

  • Popular
  • Latest
  • Video
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

लाइन में सब लगे हैं भाई
जब सामने वाला जिसे अपने पास बुलायेगा,
तब वो ही बन्दा जाएगा न उसके पास,
तो फिर
पता नही क्यू
यहाँ लोग 
"पहले जो आया वो पहले जाएगा"
की जिद लगाए बैठे हैं ।

©अर्पिता
  #जिद
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

कुछ लोगो के हिसाब से
पत्नियां इंसान नहीं होती,
तभी तो,
वो उन्हें चाहे जैसे तोड़ते- मरोड़ते रहते हैं,
पत्नियों को पति की मार भी नहीं लगती,
क्योकि उन्हें पत्नी बनने के बाद सहन करना जो आ गया होता है,
कभी कभी लगता है कि,
इंसान होना एक बार के लिए ठीक है,
लेकिन पत्नी होना एक इंसान के लिए बहुत असुरक्षित, असहज सा हो जाता है, जब तक साथ रहने वाला पति उसे इंसान भी न समझे...

©अर्पिता
  #पत्नियां
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

 अगर नाज़ुक से नाटूट तक का सफर निभाना है,
तो धीरे धीरे ही सही,
समझते हुए साथ चलिए,
हर एक बात को क्लियर करते चलिए...

©अर्पिता
  #सफर
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

 पिता
सभी हमें सब कुछ नहीं सीखा सकते,
जितना कि एक पिता अपने बच्चों को सिखाते है,
वो हर मौसम में जीवन जीने की सीख बातों बातों में ही दे देते हैं,
हमें कुछ कुछ बातों में उस वक़्त वे सही नही लगते हैं,
लेकिन वक्त बीतने पर कहीं न कहीं काम पड़ने पर
 उनकी बातें यूं कि यूँ याद आ जाती है,
और हमारा काम आसान हो जाता है,
इससे अच्छा तोहफा क्या होगा एक पिता का अपने बच्चों के लिए....

©अर्पिता
  #पिता
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

लड़कों को न 
अपने दोस्त
ताउम्र 
प्यारे रहते हैं,
और
 सबसे अन्त में कोई साथ रहता है तो
वो होती है सिर्फ पत्नी,
लेकिन
लड़कियों के तो
शादी के बाद सारे दोस्त बिछड़ते जाते हैं,
और
सबसे अंत में कोई साथ रहता है तो
वो होती है वे खुद...
अंत तो बहुत दूर की बात होती है,
वो तो शादी होते ही अकेली हो जाती है,
फिर अगर उनके पास उनकी कोई
 पर्सनल जॉब हो तो ठीक है 
क्योंकि
 वो उसमे अपना समय आसानी से गुजार सकती है,
वरना ! ताउम्र बिल्कुल अकेली होकर बच्चों और पति की सेवा में अपना जीवन गुजार देती है,
बिल्कुल अकेले मन के साथ.....

©अर्पिता
  #ताउम्र
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

 कुछ बातों में हम ना तो नकारात्मक होते हैं,
ना ही गलत होते हैं,
बस उन्हें हम सही से समझ और समझा नहीं पाते हैं....

©अर्पिता
  #समझ
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

 मैंने तो तुम्हें सोचना ही बंद कर दिया है,
सोचा की अगर 
सोचने लगी तो तुम याद आओगे,
और यादों का क्या है...
आकर चली जाती है,
कभी असल में आओ तो कहना,
तसल्ली से सोचुंगी तुम्हें...

©अर्पिता
  #सोच
950228197443fbc17882d94b079f7bb6

अर्पिता

 Beautiful bonding between father-daughter relation.😍
 It cannot be expressed...💝

©अर्पिता
  #father-daughterlove🥰

#father-daughterlove🥰 #Thoughts

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile