Nojoto: Largest Storytelling Platform
kuldeepbansal1959
  • 61Stories
  • 457Followers
  • 862Love
    5.2KViews

Kuldeep Bainsla

Officer in UP POLICE #kuldeepbainsla

  • Popular
  • Latest
  • Video
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

सुनो दोस्तों कथा विवाह की मुझ शायर के संग।
प्रवीण किरण की शादी में भई जमके बरसा रंग।
कॉर्पोरेट  के इन लड़कों ने वहां कांटा खूब बवाल,
पर  सच में बहुत  डीसेंट थे  ये सारे  मस्त- मलंग।

दो जोड़े  जो आए लेट थे उन्हें लगा देखकर अच्छा।
समझ मौसमी पवन भाई  तो खा गए नींबू  कच्चा ।
विकास नागरू ने  हट- हट कर खाया दो -दो बार,
 पर  बनके दूल्हा खूब जंचा वो गाजीपुर का बच्चा।

और  ताड़ी  की  तो  राह  देखते  रह  गए पीने  वाले।
पर अमर  भाई  से लोग जी गए हर लम्हे जीने वाले।
किरण किरण सी चमक रही थी पहन के जोड़ा लाल।
और वेट करा  कर गाली खा गए  वरमाला सीने वाले।

दिल्ली  से  गाजीपुर  की  दूरी  है पूरी  एक  हजार।
पर  बात  अचंबे की ये  है कि पहुंच गए सब यार।
खूब  बधाई  नव जोड़े  को  सुख से भरा रहे जीवन
और हनीमून मना  जल्दी से   हो जाओ दो से चार।

©Kuldeep Bainsla
  #christmascelebration
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

नजरें मिलाओ खोलो जुबां को क्या चाहिए। 
अब  तो ये  जां  ही बची है क्या जां चाहिए।
 
 ये  मालूम  तो  मुझको  भी  पड़ने  लगा  है
कि   मुझसे   तुझे    अब  फसला   चाहिए। 

यूं     मेरे    बसंतो    को     भादों   बनाकर
हर     मौसम     तुम्हें     खुशनुमा    चाहिए ।

कर   भी  क्या   लूंगा मैं  चाहकर भी   तेरा
बुजदिली   के   लिए  भी   हौशला  चाहिए। 

 तुझे    " दीप"  की  तो   आरजू    ही  नहीं , 
लगता है यारां  तुझे  अब  कुछ नया चाहिए।
                       - कवि कुलदीप बैंसला

©Kuldeep Bainsla #kavikuldeepbainsla 
#kavikuldeepbansal
#love #Dhokha 

#Dark
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

तुम ही बताओ  निर्णय  कैसे साफ लिया जाए।
गर न्यूज़ को देखूं तो लगे कि भाप लिया जाए।
और देखूं फिर इस बेईमान मौसम की तरफ तो
दिल कहता है छोड़ो सब अब हाफ लिया जाए।
                             -कवि कुलदीप बैंसला..

©Kuldeep Bainsla #Thoughts

Thoughts

9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

हर  रोज  दिवाली  है  हर  रोज  ही  होली  है।
गर  पास  में   जो तेरे खुशियों  की  झोली है ।

बे   पैसे   तो   यारों   मौसम    सब  फीके है
हर   रंगत     रूखी   है और  बेरंग  रंगोली है।

ये   पेट   ही   पापी   है   जो इतना झमेला है
वर्ना   दुनिया   में   तो   सब  सूरत  भोली है।

कोई  खानें  को  फेंके  कोई  फेंके  को  खाए
ये   खेल   नसीबों   का  ये  आंख  मिचौली  है।

 जब कुछ साथ नहीं जाना तो क्यूं लावे लस्कर
क्यों  फौज  के दस्ते  ये  क्यू दुश्मन की टोली है।

ये   सब   रिश्ते  नाते  एक  दिन  मिट  जाने  हैं
अपना   अपना   दामन  अपनी   ही  चोली   है।

खुश  रहना  जीवन  का  ही असली मकसद है
कोई  खोली  बंगला  है  कोई  बंगला खोली है।

वो    कह    दिया    मैंने  जो भी  देखा   सीखा
मैं   दीप   तुम्हारा   हूं   मेरा  गांव   गनौली  है ।
                             -कवि कुलदीप बैंसला

©Kuldeep Bainsla #govardhanpuja
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

#5LinePoetry    ये कैसा इंतकाम शहर का   बेबस गांव  गरीबों  से।
    दवा  छुपा  ली बेड घेर लिए  अपने फेक मरीजों से।

    मिट्टी  को  सोना करके मैंने  शहरों  तक पहुंचाया है।  
    पर आज जरूरत मुझे पड़ी तो छुरा पीठ में खाया है। 

    राह  देखते  ऑक्सीजन की जान से अपनी चले गए।
    गांव   दोबारा  आज  दोस्तों  शहर के हाथों छले गए।

    धोखा  दिया  है  गांव  को  शहर ने इन तरकीबों से।
    दवा  छुपा  ली बेड  घेर  लिए  अपने फेक मरीजों से।
                                        ✍️-कवि कुलदीप बैंसला।

©Kuldeep Bainsla
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

इस महामारी के काल में तुम देवदूत बनकर आए।
जनसेवा  ही   जनसेवा  यारो  तुमको  बस   भाए।
ए पाठशाला के वीरो तुम बने हो कौन सी मिट्टी के,
गांव शहर हर गली मोहल्ले सब जगह हो तुम छाए।

©Kuldeep Bainsla #Nodiscrimination
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

युवा   पढ़ेगा   और   बढ़ेगा   रोजगार  की  होगी  छांव।
चौराहों    से   भीड़    हटेगी    स्वर्ग   बनेगा  मेरा  गांव।
वैक्सीन    है    पुस्तकालय   भटके   हुए  युवाओं   को,
तुम गिन नहीं सकते लाइब्रेरी से इतने होंगे जी बदलाव।

©Kuldeep Bainsla #ग्रामपाठशाला

#colours
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

हम हिंदुस्तानी हैं साहिब गम में भी खुशी ढूंढ लेते हैं!
और त्यौहार गर हो होली जैसा तो आंखें मूंद लेते हैं!

अब  हमसे  हमारी  खुशी  का  पैमाना  मत  पूछना,
क्या  कहा  शराब  उसे  तो  यारों  बूंद- बूंद   लेते हैं!

©Kuldeep Bainsla #holi2021 
#kavikuldeepbainsla
#kavisammelan
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

कुलदीप बैंसला #Books
9540927590522f7dcbdc18aee903936d

Kuldeep Bainsla

धीरे-धीरे ही सही दोस्तों पर हम  निखर जाएंगे। 
और बनके दिये रोशनी के जहां में बिखर जाएंगे।
   चाहो तो लिखके रख  लो मेरी इस बात को तुम
 सिर्फ ओ सिर्फ़ हमारे चर्चे होंगे हम जिधर जाएंगे। 
कवि कुलदीप बैंसला #ColdMoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile