Nojoto: Largest Storytelling Platform
yakshitroy1200
  • 8Stories
  • 35Followers
  • 43Love
    1.4KViews

Mehfil- E- Byaan

  • Popular
  • Latest
  • Video
95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

तेरी यादों ने मुझे 
कुछ इस क़दर घेर लिया है,
इनकी आगोश से निकलना अब 
नामुमकिन सा होने लगा है...
तूने तो धीरे धीरे अपना बनाके
यूं अचानक छोड़ दिया 
मगर जो चोट अब इस दिल को लगा है
उस ज़ख्म को मरहम देने के लिए 
यहां कोई नही रुका है....🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #Zakhmi dil...🖤

#Zakhmi dil...🖤 #लव

95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

"I can't live without you"
It doesn't mean that I will die without you...
There are so many people who make fun of it.
But this is the sentence that came out of my tongue means...
I will live but that too equals to death 
there will be no difference between my life and death..
In the end ,there will no point in my life anymore...🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #I can't live without you..🖤

#i can't live without you..🖤 #ज़िन्दगी

95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

इतनी बड़ी सी दुनिया..🌎 में 
मेरा छोटा सा दिल.♥️तुम्हारे नाम करना चाहती हूं,
“इज़ाज किस लिए ये हक़ है तुम्हारा”
ऐसा कहने वाले को अपना बनाना चाहती हूं,
तमाम सारा प्यार देना चाहती हूं 
पर दिखावे के साथ नही,
जलन तो जरूरी है प्यार में 
पर शक नही ,
हक़ से निभाना है इस रिश्ते..💏 को 

जबरदस्ती से नही,
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहती हूं ,
तकदीर और लकीरों को नहीं...🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #ख्वाइशें....🖤
95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

याद..💭 तुम्हारी सुबह-शाम आती है
तुम्हे देखने के लिए ये निगाहें तरसती है..
इत्तफ़ाक से जब कभी तुमसे
मेरी नज़रे मिलती है...
तब दिल..💖 में एक नई सी खुशी जगती है..
तुम्हे ना देखे 
एक पल को चैन नहीं मिलता..
तुम्हारे बिन कैसे दिन गुजारूं 
यह समझ में नहीं आता...
क्या करूं अब इस पागल से दिल..💘 का....???
जो तुम्हारे मिलने पे ही धड़कने..💓 लगता है 
यूं तन्हा छोड़ कर दूर चले जाओगे 
यह सोच के बहत डर लगता है....🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #tere bin...🖤
95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

तुम्हारी हर बातों से
मैं तुम्हारी ओर ,दिन व दिन 
खींची चली जाती हूं...
कितनी गहराईयां है 
तुम्हारी इन प्यारी सी आंखों में,
जिनमे मैं कबसे बस चुकी हूं....
तुमसे मिले बगैर,
ना जाने कहां मिलता है सुकून....
खुदा कसम...
क्या जादू चलाया है तुमने,
अब तो सिर्फ 
तुम्हारे ही खयालों में
खोई रहती हूं....🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #राहें तेरी ओर....🖤

#राहें तेरी ओर....🖤 #लव

95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

Nothing is permanent सी
इस दुनिया...🌏 में 
तुम मेरे जन्मों के 
साथी बनके आए हो,
इस बेसब्र दिल...❣️ को जो राहत दे सके 
वो सुकून...😌 बनके आए हो,
मेरे कतरों कतरों से वाकिफ 
और
मुझसे ज़्यादा मुझे चाहने..😉 वाले तुम 
मेरे लिए मेरे 
खुदा बनके आए हो....🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #dil ki baatein...🖤

#Dil ki baatein...🖤 #कविता

95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

जिस दिल....💖 में रहते हो 
वो दिल तोड़...💔 मत देना ,
जिन आंखोंमें बसते हो 
उन आंखों से अश्क... 😢गिरने मत देना ,
बेइंतहा मोहब्बत..💕 है तुमसे 
इसे मजाक मत समझना ,
तुम्हारी परवाह है मुझे 
इसको नजरंदाज मत करना ,
तुम मेरे हो सकोगे के नहीं  
यह पता नही मुझको...😔,
अगर तुम्हारे बस में है तो
इस प्यार को कभी 
बिखरने मत देना....🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #pyar mein pgl...🖤

#Pyar mein pgl...🖤 #कविता

95715152fc2d9a839054835ec82509c4

Mehfil- E- Byaan

ये फासले ओर दूरियों को 
हटाओ ना 😔 ,
इतने दूर क्यों हो 
ज़रा पास आओ ना,
और कितना छुपाओगे मेरे
हक के मोहब्बत..❤️ को,
सीने से लगा के 
प्यार का इज़हार..😌 करो ना , 
इख्तियार नहीं होता अब हमसे 
मेरे इन जज्बातों को समझोना ,
क्यों जलाते हो इस दिल...🥺 को 
इस रिश्ते को थोड़ा अहमियत दो ना ,
मंजिल...😉नज़दीक है 
तसब्वर को हकीक़त में बदल दो ना....🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #Pyar ke do lafz...🖤

#Pyar ke do lafz...🖤 #लव

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile