Nojoto: Largest Storytelling Platform
horrordictinory2711
  • 73Stories
  • 1.3KFollowers
  • 33.6KLove
    7.9LacViews

Sangeet...

जीने के हैं चार दिन और उन्हें भी ये सोचने में गवा दूं के कौन मेरे बारे क्या सोच रहा इससे अच्छा है कि अपने एक एक दिन को बेहतरीन बनाऊं और हसते हसते इस दुनिया से जाऊं।लिखना मेरा शौक है क्योकि किसी से अपने दिल की बात बोलने से अच्छा है लिखो और लिख कर भूल जाओ।।आप सबसे प्रार्थना है कि मेरे पोस्ट पढ़े और अच्छे लगे तभी लाइक करें।कहीं कोई कमी लगे तो बतायें और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करें।। i don't need any friend, brother, Or someone who ask for my whtsapp number at nojoto and yes if you are looking for poetry you can knock at my profile, can like if it's good and can critics if I have write anything tht need improvement.. But rest please spare me🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

"मेरी ही जिंदगी है तो मुझे ही इख्तियार होने दो।
किसी से नफरत, किसी से प्यार होने दो।।
कौन‌‌ कहता है कि फूलों से जिस्म में पत्थर सा दिल नहीं होता।
फौलाद ही हैं हम हम पर वार होने दो।।
हर बार किसी के साने पर सर नहीं रखेंगे हम।
कांटों को भी हमारा यार कभी कभार होने हो।।
टूट जायेंगे तो भी शिकवा नहीं करेंगे हम।
शिकारी नहीं जो संगीत तो शिकार होने दो।।
हमारी ही है जिंदगी तो हमें ही इख्तियार होने दो।।

©Sangeet...
95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

White असंख्य तारों संग सजी रात में
खुले आसमान के तले
पेड़ो की मध्यम आवाज सुनते सुनते
हां मुझे कुछ कहना है
ओ मेरे दूर देश के परदेशी
अब कहीं और नहीं
तेरी बाहों में रहना है।।
झींगुरों का गान हो
बहती नदी की कलकल  ध्वनि के मध्य
थोड़ी सी ठंड और सुखद व्यार में
हां मुझे कुछ महसूस करना है
के ओ परदेशी अब तो बस तेरी सांसों को सुनना है।।

©Sangeet... #love #latest #geetsangeet #nojoto
95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

सच कहूं तो ये सफर इतना खुबसूरत है तेरे मेरे साथ का के अब मुझे मंजिल नहीं बस हर राह तुम्हारा साथ चाहिये।।
इस रिश्ते की खुबसूरती भी इसी में है कि दूरियों के बावजूद तुम मेरे सबसे ज्यादा करीब हो।
और अब आखिरी सांस तक मैं बस यही चाहुंगी की तुम जहां रहो बस मेरे रहो
मैं जहां रहूं बस तुम्हारी रहूं।।

©Sangeet...  Andy Mann  Rameshkumar Mehra Mehra #geetsangeet vinay panwar

Andy Mann Rameshkumar Mehra Mehra #geetsangeet vinay panwar #Love

95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

White मुझे तुमसे एक वादा चाहिए ।
ताउम्र साथ का इरादा चाहिए ।।

कोई भी न जुदा कर सके मेरे नाम से तेरा नाम।
अगर तेरा नाम कृष्ण तो नाम मेरा राधा चाहिए ।।

©Sangeet... #love_shayari
95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

happy chocolate day....

©Sangeet...  Andy Mann  vinay panwar

Andy Mann vinay panwar #Love

95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

White सुनों तुम्हें कुछ कहना चाहती हूं।
बैठो मेरे पास मैं रोना चाहती हूं।।
तुम्हारी नजदिकियों की तलबगार हूं।
बस तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं।।
ये मेरा इज़हार समझ लो प्यार का।
के मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूं।।

©Sangeet... #love_shayari
95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

White मेरे गुलाब को क्या गुलाब दूं।
जो हो लाजवाब 
उसे क्या जवाब दूं।।
हर बार वही होता है साथ मेरे
और कोई नहीं उस जैसा 
तो क्यों न उसका साथ दूं।।
जान है मेरी है मेरे दिल का टुकड़ा 
उस जाने बहार पर
जां निसार दूं।।
बस यही चाहत है अब मेरी संगीत 
जिंदा रहूं जब तक 
बस उसको प्यार दूं।।

©Sangeet... #flowers #love #latest #geetsangeet #love #nojoto  Andy Mann  Arshad Siddiqui  vinay panwar

#flowers #Love #latest #geetsangeet #Love nojoto Andy Mann Arshad Siddiqui vinay panwar

95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

White तुम जमाने की बदली सोच की बात करते हो।
यहां परिधानों से चरित्र का अनुमान लगाया जाता है
तन ढका हो तो कहा जाता है संस्कारी ।
उघड़े तन को चरित्रहीन समझा जाता है ।।
कोई बोले जो ज्यादा तो वो बेवकूफ़ ।
कम बोलने वालों को समझदार कहा जाता है।।
जिसको हो अपने आप से प्यार दोस्तों ।
उसको घमंडी और स्वार्थी आंका जाता है।।
झांकते हैं दूसरों की जिंदगी में जो लोग।
हां आजकल उन्ही को सभ्य कहा जाता है।।
मत बताओ हमको के बदल गया है जमाना।
आज भी औरतों और पुरूषों में भेदभाव किया जाता है ।।

©Sangeet... #Sad_Status
95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

White मेरे पास खोने को कुछ नहीं बाकी।
हां कुछ होने को कुछ नहीं बाकी ।।
बस खोया हूँ खुद ही में आजकल संगीत ।
किसी में खोने को कुछ नहीं बाकी ।।
शिकायत किससे करूं जब कोई अपना नहीं ।
फ़ेहरिस्तें खाली हैं अब कुछ नहीं बाकी ।।
धुंए सा उड़ गया मेरा सिफर सा साया।
वजूद के निशां में कुछ नहीं बाकी ।।
उठ गयीं महफ़िलें भी कुछ इस अंदाज से ।
पेश करने को रहा कुछ नही बाकी ।।
हां तन्हा ही रहा सबके साथ होकर भी।
न कहने को कुछ बाकी,न सुनने को कुछ बाकी ।।

©Sangeet... #Thinking
95e389f7de0602a9d3646354cf24f530

Sangeet...

बोलो न क्या करोगे 

अगर दिल तुमको ही सब माने तो क्या करोगे ।
क्या अपनाओगे मेरा दिल या ठुकरा दोगे।।
शामिल हो जाओगे क्या तुम भी गैरों की भीड़ में ।
या फिर मेरे अपनों की फेहरिस्त का हिस्सा बनोगे।।

बोलो न क्या करोगे? 

तंज कसते हैं मुझ पर लोग के मैं मगरुर हूं।
हां जो असल में मेरे नहीं बस उन्हीं से दूर हूं।।
तुममे दिखती है मुझे राह अपनी जिंदगी की।
क्या तुम मेरी मंजिल के हमराह बनोगे ।।

बोलो न क्या करोगे? 

मंजूर है मुझे फैंसला कुछ भी।
कि अब मैं ज्यादा सोचता भी नहीं।।
कोई आये साथ तो बहुत शुक्रिया संगीत।
कोई जाना चाहे तो क्यों रोकोगे।।

बोलो न तुम क्या करोगे? ?...

©Sangeet...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile