Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumargaurav1231
  • 458Stories
  • 2Followers
  • 3Love
    382Views

Kumar Gaurav

मुद्दतों इंतेज़ार रहेगा तुम्हारा..अब तू आए ना आए तेरी मर्जी.. गुमनाम शायर हूं दर्द लिखता हूं... कभी हाल ए दिल तो कभी हाल ए ज़िन्दगी पे... कुछ अल्फ़ाज़ तो कुछ जज़्बात लिखता हूं। जख्म पर मरहम लगाने आया हूं, कुछ दिल के दर्द, तो कुछ तन्हाई बांटने आया हूं, अपनों से जो जख्म मिला उसे भूलाने आया हूं, अपने कुछ शब्दों से सबके दिल का हाल बताने आया हूं। बस एक गुजारिश है, मेरे शब्दों को मेरी आपबीती ना समझे। #kumarkibatein

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

सुनो,याद है वो दिन तुम्हें,
 जब खुले झुल्फों में..
जल्दी जल्दी में दफ्तर आई थी तुम...
और उस हरे रंग की कुर्ती में सादगी से भरी खूबसूरत लग रही थी तुम...
ना जाने क्यूं,उस मासूम से चेहरे पर खो सा गया था मैं..
वो और बात है की उन बातों को गुजरे एक जमाना हो गया,
लेकिन वो चेहरा वो पल आज भी मेरे दिल को ना जाने क्यों एक प्यार भरे एहसास से भर जाता है...

9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

यादें आंखों से बह जाता है आंसू बनकर,
जिसे महसूस किया है सासों से,
वो शख्स करीब से गुजर जाता है
 एक अजनबी बनकर । कभी कभी यूँ भी होता है...
यादें आंखों से बह जाता है आंसू बनकर,
जिसे महसूस किया है सासों से,
वो शख्स करीब से गुजर जाता है
 एक अजनबी बनकर ।
#कभीकभी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

कभी कभी यूँ भी होता है... यादें आंखों से बह जाता है आंसू बनकर, जिसे महसूस किया है सासों से, वो शख्स करीब से गुजर जाता है एक अजनबी बनकर । #कभीकभी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

यादें सच्ची होती है,
ये तो ख्याल है मन का,
जो आज दुख देती हैं यादें,
कल वो बिना किसी एहसास
के गुजर जायेगी,
और जो बस रखा है उन यादों में,
वो चेहरा गुम सा हो जायेगा कहीं
वक्त के खालीपन में। तुमसे किसने कहा...
यादें सच्ची होती है,
ये तो ख्याल है मन का,
जो आज दुख देती हैं यादें,
कल वो बिना किसी एहसास
के गुजर जायेगी,
और जो बस रखा है उन यादों में,
वो चेहरा गुम सा हो जायेगा कहीं

तुमसे किसने कहा... यादें सच्ची होती है, ये तो ख्याल है मन का, जो आज दुख देती हैं यादें, कल वो बिना किसी एहसास के गुजर जायेगी, और जो बस रखा है उन यादों में, वो चेहरा गुम सा हो जायेगा कहीं #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #किसनेकहा

9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

इश्क का मिलकर भी अधूरा रह जाने से,
थोड़ा खालीपन तो होता है,
किसी के होकर भी न होने से, थोड़ा दुख तो होता है...
#दुखतोहोताहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

थोड़ा दुख तो होता है... #दुखतोहोताहै #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

हम तो खुद से भागे फिरते हैं
जो बीत गई वो जिंदगी,
ना जाने क्यों उसे
सीने से लगाए फिरते हैं। यादों से भागे फिरते हैं...
#यादोंसेभागे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

यादों से भागे फिरते हैं... #यादोंसेभागे #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

जीयूं इश्क की खातिर,
अजी छोरो, क्या रखा है इस नामुराद इश्क में,
किया इंतजार किसी का बेपरवाह इश्क करके,
मिली नाउम्मीदी और मिला बस जिंदगी का खालीपन,
और कहता है वो की खुश रहना सिखो,
कोई आके मुझे जरा ये तो बता दे,
आंखों में पानी भरा हो तो रास्ते दिखते कहां है,
चलो छोरो ये बेकार की बातें,
ये इश्क ये फिजूल की बातें,
करनी हो हमसे तो करना गुफ्तगू उस इश्क कि,
जिसमें इश्क तो हो लेकिन उस इश्क में उसका जिक्र न हो,
ना हो उनकी वफा के वादों का जिक्र और ना ही हो उसके 
किसी बातों का जिक्र,
करनी हो तो करना मुझसे उस इश्क की बात 
जो सच्चा हो जो हो किसी फरेब से परे....   #yqhindi #yourquote #yqdidi #yqquotes #yqbaba #yqdada
9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

इश्क में तड़पना 
तुम नहीं समझोगे,
वो रातों को अचानक से जगना,
वो हर पल तेरे संग देखे ख्वाबों का टूटना,
वो जो मेरे हर रास्तों की थी मंजिल,
वो सिर्फ इश्क ही तो थी,
उन रास्तों में बिछड़ने का दर्द 
तुम नहीं समझोगे,
सब कुछ होके भी कुछ ना होने का दर्द
तुम नहीं समझोगे,
उन बातों उन यादों का मतलब मेरे जीवन में,
तुम नहीं समझोगे,
 #yqhindi #yqdidi #yqbaba #yourquote #kumarkibatein
9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

कभी देखा है किसी को यूं ही हस्ते हस्ते रोते,
नहीं ना, 
तो सुनो कभी आना मेरी महफिल में,
सुनाऊंगा एक दास्तान इक दीवाने का,
 देखना हस्ते मुस्कुराते उस शख्स की आंखों में,
दिखेगा किसी का टूटा हुआ वादा ,
और दिखेगा एक टूटे हुए ख्वाबों का महल
जो सजाया था बहुत ही अरमानों से उसने,
वो गीत वो शब्द सुनना जो लिखे थे कभी उसने
किसी नादान के लिए....

9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

सुनो एक नज्म सुनाता हूं,
किसी के दिल की अरमान सुनाता हूं,
उसके खामोश दिल में किसी के लिए हसरतों का पहाड़ सा बन रखा था,
अपने खामोश लबों के पीछे बेइंतहा प्यार के किस्से छुपा रखा था,
करता था इश्क उस नादान सी लड़की से,
जिसके करीब होने से ही उसका हर पल मुस्कुराता था,
धड़कनों की क्या बात करता वो, उसके होठ तक कांप जाते थे उसे अपनी दिल की बात कहने से,
वक्त गुजरा दिन बदले और बदल गई सारी कहानी उसकी,
आंखों के ख्वाबों ने पत्थर का रूप लिया,
ख्वाब ने उसके ना जाने कहां दम सा तोड़ दिया,
वक्त की कहानी तो देखो,
जिन धड़कनों में बसती थी धड़क उसकी,
 उन धड़कनों ने सुकून की जगह बेचैनी का रूप ले लिया, #yqhindi #yourquote  #yqdidi #yqquotes #yqtales
9647d04597e25ad1bedb25f3185a8ed3

Kumar Gaurav

संग तेरे था तो हंसना क्या, रोना भी गवारा था,
देख तुझसे बिछड़ कर अब इन आंखों में पानी तक नहीं आता, #yqhindi #yqdidi #yqquotes #yqbaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile