Nojoto: Largest Storytelling Platform
jasurazzpurohitb2606
  • 108Stories
  • 20Followers
  • 853Love
    374Views

JASU RAJGURU

बस कभी कभी दिल की बाते ,पन्नो पर उतार देते है

  • Popular
  • Latest
  • Video
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

चेहरों बदलै पल पल ,,कुड़ी राखै करतार ,।।
कूड़ों राखै अपनापणों,,मतलब जीतो व्यवहार ,।।

©JASU RAJGURU
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

21 नवम्बर 2022
सुबह 6 बजे

©JASU RAJGURU #nightsky
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

#poetryunplugged
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

#poetryunplugged
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

इस जगत जननी श्री माता जी के त्याग और बलिदान की
 अनेकों कहानियां आपने सुनी और देखी होगी है 
माँ के बलिदान को सदैव अमर रखा जाता है 
कई माताओ ने अपने पुत्रों के लिए कई बिलदान दिए है 
नो महीने कोख में रखकर आपको इस जीवन मे
 इंसान का रूप दिया उससे बड़ा और क्या बलिदान हो सकता है
 ,श्री कृष्ण को भगवान बनाया ,यह भी एक माँ के मातृत्व भाव का उदाहरण है 
एक इंसान से आपको गुणों का संस्कार देकर एक नया इंसान रूपी दिया 
,आपके अंदर दया भाव और करुणाई कि लोह जलाई वह भी मातृव का बलिदान है 
नन्हे बचे को पालकर एक भगवान बनानां कितना कठिन होता है 
यह माँ से बेहतर कोई जान सकता 
भगवान भी माँ से बड़े नही होते ,
क्योंकि उनको भी भगवान का रूप एक माँ ने दिया है 
इस लिए माँ को प्रथम भगवान माना जाता है ,।
,उसी तरह में आपको एक अदम्य साहस धैर्य और बलिदान,एवम
 अकल्पनीय ओर अविस्मरणीय कहानी से रूबरू करवाता हूं
 ,बालोतरा के नजदीक शहर है पटाऊ पुरोहितान 
वहां के स्थानीय निवासी श्री शंकर सिंह जी ,
के एक सपुत्र को कई महीनों से एक बीमारी है जिससे वह
 कई लंबे समय से अहदाबाद में एक निजी चिकित्सालय में उपचार करवा रहे है। 
।,इस बीमारी से मरीज की किडनियां खराब हो जाती है
 जिसके समय रहते इलाज न हो तो मरीज की जान भी जा सकती है 
,डाक्टर ने जल्द ही नई किडनी लगाने की मांग की ,किडनी लगाने में करोड़ो का खर्च लग जाता है ,
इनकी पूज्नीय माता श्री ने अपने सुपुत्र को एक अपनी खुद की किडनी देकर नया जीवन दान दिया है 
जो बेहद अतुलनीय है ,,वैसे इंसान को धरती पर जीवन देना भी मातृ शक्ति का ही आर्शीवाद है
 लेकिन उन्ही लम्हो में अगर 
माँ एक ओर नया जीवन दे उससे बेहतर पर क्या चाहिए ,,,।
इस दुनिया मे माँ से बड़ा कोई योद्धा नही ,माँ से बड़ा कोई त्याग नही ,
ओर माँ से बड़ा कोई भगवान नही ,
माँ एक भक्ति स्वरूप जीवन रेखा है जिसके सहारे हमारे साँसों की डोर चलती है,,
कई व्यक्ति होंगे  जो समय के रहते अपने माता पिता को वर्धश्रम 
ओर घर से बेदखल कर देते है उनको जीवन जीने में कलंक है ,
आज ऐसे कई उदाहरण है जिसके कारण माता पिता को कई दुखो को सहन करना पड़ता है ।।
मित्रो जीवन मे बिना स्वार्थ यह एक इंसान है जो हमारे साथ खड़े रहते है
 बाकी सबको किसी न किसी से स्वार्थ जरूर होता है 
मित्रो ,माँ के शौर्य एबम बलिदान के अदम्य साहस
 का बेहतरीन उदाहरण पेश किया शश्री टीपू कंवर ,श्री शंकर जी राजपुरोहित ने ,
माँ के परिपक्व त्याग की शौर्य क्षणों को पीढियां जरूर याद रखेगी
 ,अपने सुपुत्र के मातृत्व भाव एवम अदम्य प्रेम की अकल्पनीय उदाहरण पेश किया है 
ऐसे योद्धा रूपी मातोश्री श्री टीपू कंवर को अपनी तरफ से नतमस्तक प्रणाम करता 
हूं आपके धैर्य ओर बलिदान को नमन करता हूं ,,,,,,,


,,जसराज सिंह बालेरा

©JASU RAJGURU maa
#sharadpurnima
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

निर्रथक धरा में निराकार
 कार्य का अंतर मन का है।, 
यह जीवन मात्र श्रंभगुर 
धरा ओर अंत मोक्ष द्वार का है।, 
अंतर मन और बुद्धि के समक्ष
 विचलित होती हजारों करोड़ो 
जिंदगीओ के कहानी किरदारों का है।।
बेचैन,, अधूरे, नमुकमकल ,,ख्बाब ,
कश्ती ओर किनारों का है ।
लग गयी है। सबकी भीड़ यहां 
 यहां फर्श की टोपी 
   ओर अर्श का ताज करने में ,,,
।। कई सुर बह गए 
इस मिट्टी को सजाते सजाते

©JASU RAJGURU #Joker
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

अक्सर वही लोग ज्यादा याद आते है 
जिनका लौटना कभी मुक्कमल नही होता,,

©JASU RAJGURU #Light
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

चलता नाग न छेड़िये 
जो पूछ पटक पासा पड़े ,,,🤘

©JASU RAJGURU #GaneshChaturthi
96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

सही वक्त ओर सही समय का इतंजार कीजिए,
सब्र रखिये अपने आज पर ,
अपने खुद के फैसलों पर
,यकीन रखिये अपनी सासों पर जो सिर्फ तुमारे सहारे चलती है 
यकीन कीजिये अपने खुदा स्वरूप परिवार पर जिसको तुम पर विश्वास है
 यकीन किजिये वक्त का जिसमे सही समय पर सही सिजो का होना तय है
 ,अक्सर वह लोग हार जाते है
 जो वक्त पर सब्र नही करते,
कोई ऐसा दरख़्त नही जिसमे पतझड़ बाद हरी पत्तियों की घटाए न हो ,
ऐसी की राहें नही जो कई एक मंजिल तक पहुची न हों,
ऐसी कोई रात न हुई जिसका सुनहरा कल न हो
,तुम अपने आप ओर अपनी 
सिजो पर यकीन कीजिये यहां 
हर कोई वक्त पर लौटता है जो तुम्हारा है 
वह कल तक तुम्हारा होगा 
,अगर वक्त पर न आये तो 
आना तुम अपनी राहों तक,,,   


      
      #@जसराज राजपुरोहित

©JASU RAJGURU विश्वास कीजिये
#Dark

विश्वास कीजिये #Dark

96df408014a69646b177a26317a64f25

JASU RAJGURU

माहमारी का विकराल रूप 
  

आजकल एक माहमारी है जिसका नाम लम्पी बताया जा रहा है 
यह गाय पशु के लिए मौत का तांडव बन रहा है 
इस विकराल बीमारी का अस्तित्व सन 1929 से बताया जा है
 जिसका सर्व प्रथम  वेरियंट अमेरिका से बताया जा रहा है
 भारत के नजदीक देश पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी इसके कई उदाहरण दिखाए गए है 
 अब यह बांग्लादेश से होते हुए भारत के सटीक राज्यो में विकराल समस्या बन कर आया है  
जिसका रूप गाय पशुओं के लिए बेहद भयाभव है  
 भारत के गुजरात और राजस्थान में इसका असर बेहद तेजी हो रहा है 
 जिसके कारण प्रतिदिन हजारों गाय अपने जीवन को त्याग रही है 
राजस्थान के पछिमी स्थान बाडमेंर में इसका असर बेहद खतरनाक हो रहा है 
अभी इस माहमारी से लगभग हजारों गाय  अपनी जान बेमौत गवा चुकी है
इसके बावजूद अभी तक इस माहमारी का हमारे पास कोई इलाज नही है 
यह बीमारी नाम मात्र एक लम्पी रोग बताया जा रहा 
,इसका असर इतना भयानक है कि हम अपनी आँखों से इस माहमारी से ग्रसित गाय को देख नही सकते ,
,प्रथामिकता के रूप पर गाय को बुखार आता है जो हमे दो दिन तक नजर नही आता
 ,फिर इसके शरीर पर फफोले जैसे चकवे हो जाते है 
जो कुछ गायों के शरीर के अंदर हो जाते है जो अंदर ही अंदर खून के धब्बे हो जाते है बाद में वह चमड़ी को चीरते हुए बाहर आते है
 जिसमे खून के साथ चमड़ी ओर गङ्ढे हो जाते है आखों से बहता नीर ,इसके खाने की नली को ब्लॉक कर देती है 
इसका दर्द इतना भयंकर होता है कि यह खाना पीना बन्द कर देती है ओर बेजान अपनी जान को छोड़े जमीन पर पड़ी रहती है
 जिसके आखों से निकलते अश्क़ उसके दर्द को बयां करती है उनके शरीर से निकलता रक्त उनके सासों को मजबूर करता है
 कि इस स्थित में साँसे कैसे छोडी जाए ,वह लाचार पड़ी अपने दुख को व्यतीत करती बेजान नजर आती है यह मंजर देखने वालो के लिए भयानक होता है 
हिन्दू धर्म मे गाय को माँ की तरह रखा जाता है इस स्थित में वह मंजर उन  पशु पालको के लिए बेहद पीड़ादायक होता है 
इन बेजान लाचार पशुओं के विकराल समस्या का जल्द कोई समाधान निकाले ,
सरकार ओर खोखले सिस्टम से जुड़े लोग गो भगत बनके इनके नाम पर रोटियां चेकते है 
लेकिन अब वह पता नही कहा गायब है 
इन हालातों में राजनीति को थोड़ी नजरिये से हटा कर इन बेजान जीव गाय के सरक्षण में आगे आये ,
ओर इन माहमारी का कोई इलाज करे ,ओर वैक्सीन रुपी दवाई लाकर इनके दर्द को कम करे
 ,बेमौत मरने वाले पशुओं की जानो में नया जीवन लाये ,
हर जगह आप राजीनीति का मुदा उठाए उससे हमें कोई एतराम नही 
,इन बेजान पशुओं के पक्ष में सही निर्णय लेकर इनको बचाया जा सकता है 
कई बार बहस में खुद को गो रक्षा फोर्स के कमांडो बताने वाले बहुत दिखते है
 आजकल वह चेहरे शायद धुंधले नजर आ रहे है ऐसे लोगो से दूर रहे ,
अपने आज पास इस माहमारी से ग्रसित गाय को सहायता रूपी निवाला दे वही आपकी सच्ची कमाई का हिस्सा होगा ,
  यहां इनके नाम पर राजीनीति न करे 
इन मानव जीवन को साकार करते हुए इन जीवों की मदद करे ,
सरकार से अनुरोध रहेगा की 
लम्पी नामक विकराल बीमारी का  इलाज लाये वैक्सीन ओर दवाईयो  का प्रबंधन करावे 
  बेजान पशूओं को नए जीवन मे आराम दिलाए  
इस हालातों में गाय पशु के सहयोग में 
अपना समय दे और उनके सहयोग करने के लिए आगे आये 
हमारे आसपास पड़ी ऐसी ग्रसित गायों को  दलिया ओर 
गुड़ स्वरूप जुरूर खिलाये जिससे उनके शरीर को थोड़ी ताकत मिल सकती है
 शायद वह फिर से इस रोग से लड़कर नया जीवन जी सकती है

बेजान गाय करे पुकार 
   विकराल माहमारी में सुने पुकार 
  हम यू पड़ी है बेजान बनकर 
इन संकट में हमे नया जीवन दिलाये 
क्या दर्द होता है किससे कहे 
शरीर का हर हिस्सा टूट रहा है किससे कहे
आखों से बह रहे अश्क़ हमारे 
नाक से साँसे रूकी किससे कहे 
सासों को हम छोड़ नही सकते 
हम माँ है इसलिए बेदुआये हम दे नही सकते 
   
 जसराज के राजगुरु बालेरा

©JASU RAJGURU #Anger गाय पर मौत का कहर

#Anger गाय पर मौत का कहर

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile