Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarabhishekbha2623
  • 213Stories
  • 18Followers
  • 8.5KLove
    13.9KViews

kumar Abhishek Bhartiya

  • Popular
  • Latest
  • Video
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

तुम्हारे वक्त का किसी को इंतज़ार है
तुम अज़ीज़ हो किसी को इतनी जिसकी कोई हद नहीं उसे मालूम नहीं उसकी तुम चाहत है या उसे तुमसे प्यार है,,


कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

लो कर दिया ज़िंदगी का हर हिस्सा आपके हवाले
दे दिया हाथ हाथों में अब आप पर है छोड़ जाएं मुझको या उम्र भर संभालें,,

कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

हमारा मरासिम अब जावेदानी रहेगा
मुरझाया सा ये शख्स आपकी मौजूदगी से सदा नूरानी रहेगा,,


कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

जिन आंखों में इतने ख़्वाब सजे हैं वो बेख़बर हैं इस बात से कि उनको भी किसीने अपनी आंखों में सजाया है,
में बताऊंगा तो शायद झूठ लगेगा चलो पुछवाते हैं सारी कायनात से की बनाने वाले ने तुम्हे कितना खूबसूरत बनाया है,,




कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

संग आपके चल रहे हैं तो मालूम पड़ा की खुदा की रहमत क्या है वरना हम तो क़फीर थे,
बगैर आपके सब कुछ तो था फिर भी आपके बिना हम मुहाज़िर थे,,


कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

तुम मेरे दिल में हो एक साज़ की तरह
तुम मेरे लब्ज़ों में आवाज़ की तरह 
तुम मेरे दीदों में एक ख़्वाब की तरह
तुम मेरी बातों में लिहाज़ की तरह

बिन तुम्हारे ज़िंदगी बिन मंज़िल की कोई राह की तरह
तुम बिन जीना मानों जैसे उम्रक़ैद की सज़ा


कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

अपनी पहली मुलाक़ात का कुछ ऐसा असर होने लगा है,
तुम्हारे सिवाए हमारे लिए हर कोई बेनज़र होने लगा है,,


कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

White कहने को तो हम सदा साथ हैं बस ज़्यादा बातें हमारी होती नहीं हैं
रहने को तो तुम रहती हो ज़हन में सदा पर मुलाकातें हमारी होती नहीं हैं,
मगर एक रोज़ तुम आओगी मिलने उस पल का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है
कहो क्या जवाब होगा तुम्हारा अगर मैं कह दूं की मुझे तुमसे प्यार है,,




कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya #love_shayari
96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

तुम्हें मालूम है कि तुम कितनी नायाब हो
इतनी की कोई भी नहीं ये नहीं कह सकता कि तुम ख़राब हो,
हां जानता हूं हम दोनो लगे हैं ज़िंदगी को उलझाने में
मगर तुम पर उदासी बिलकुल अच्छी नहीं तुम मुस्कुराओ क्योंकि कुछ नहीं जाता मुस्कुराने में,,




कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya  शायरी लव रोमांटिक

शायरी लव रोमांटिक

96f566f6678b2621942d4c60465fecf9

kumar Abhishek Bhartiya

हम दोनो ज़िंदगी में रिश्ते के उस मुकाम पर आ गए हैं 
जहां खुशी अधूरी लगती है एक दूजे के बिना और गम का पता नहीं चलता एक दूसरे के साथ,



कुमार

©kumar Abhishek Bhartiya  लव स्टेटस

लव स्टेटस

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile