Nojoto: Largest Storytelling Platform
samedatt2026
  • 685Stories
  • 356Followers
  • 11.2KLove
    1.2LacViews

Sam

live on the edge

  • Popular
  • Latest
  • Video
970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

White मिटे वो दिल जो तिरे ग़म को ले के चल न सके
वही चराग़ बुझाए गए जो जल न सके

हम इस लिए नई दुनिया के साथ चल न सके
कि जैसे रंग ये बदली है हम बदल न सके

मैं उन चराग़ों की उम्र-ए-वफ़ा को रोता हूँ
जो एक शब भी मिरे दिल के साथ जल न सके

मैं वो मुसाफ़िर-ए-ग़मगीं हूँ जिस के साथ 'वसीम'
ख़िज़ाँ के दौर भी कुछ दूर चल के चल न सके

©Sam
  #mite jo yeh dil

#Mite jo yeh dil #Poetry

970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

मेहनत से हम अपनी कहानी लिखेंगे
कुछ आग लिखेंगे कुछ पानी लिखेंगे
छूट गया कुछ तो उम्मीद लिखेंगे......
वक्त के हाथों में उलझी.................
हम तकदीर लिखेंगे......................
कलम से अपनी हम कहानी लिखेंगे
कुछ पलकों में भीगी हुई रवानी लिखेंगे

©Sam
  #mehnat se kahani likhenge

#mehnat se kahani likhenge #Poetry

970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

White सफ़र मे चलते चलते अगर हमसफऱ
छूट जाए तो कभी किसी और को सहारा
न बनाना..
रास्ते कभी कभी बदल सकते हैं धड़कन तो
एक ही है...!

©Sam #safarnama
970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

व्यक्ति को ख़ुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता, इसलिए स्वयं का आकलन करना बेहद ज़रूरी है।

©Sam
  #aanklan
970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

White जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है, जहां रास्ता नहीं होता…!

©Sam
  #jigar
970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

नन्हे नन्हे हाथ
वो तुतलाती ज़बान
जब प्यारी सी हँसी से
निखर उठता था आसमान,
थोड़ी सी शैतानी
माँ की डांट पा का प्यार
छोटी छोटी बातों से जब हो जाती तकरार,
किलकारी के स्वरूप में
नन्हें नन्हें फूल खिलते थे जहां अपरम्पार,
माँ की लोरी, काम से चोरी
दोस्त संग मस्ती वे
आजाद सपने,
बदलती इस दुनिया में
जब दुश्मन भी नजर आते थे अपने,
बेवजह रोना, जल्दी सोना
भाई संग झगड़ा
हौसला होता पहाड़ से भी तगड़ा,
ऐसा था मेरा मन
नन्ही सी किलकारी से जब खिल उठता आँगन
आज बड़ा याद आता है वो प्यारा सा बचपन।।

©Sam
  #Yaad aata woh bachpan

#Yaad aata woh bachpan #Poetry

970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

White तरस रहा हूँ मगर तू नज़र न आ मुझ को
कि ख़ुद जुदा है तू मुझ से न कर जुदा मुझ को

वो कंपकपाते हुए होंट मेरे शाने पर
वो ख़्वाब साँप की मानिंद डस गया मुझ को

चटख़ उठा हो सुलगती चटान की सूरत
पुकार अब तू मिरे देर-आश्ना मुझ को

तुझे तराश के मैं सख़्त मुन्फ़इल हूँ कि लोग
तुझे सनम तो समझने लगे ख़ुदा मुझ को

ये और बात कि अक्सर दमक उठा चेहरा
कभी कभी यही शो'ला बुझा गया मुझ को

ये क़ुर्बतें ही तो वजह-ए-फ़िराक़ ठहरी हैं
बहुत अज़ीज़ हैं यारान-ए-बे-वफ़ा मुझ को

सितम तो ये है कि ज़ालिम सुख़न-शनास नहीं
वो एक शख़्स कि शाएर बना गया मुझ को

उसे 'फ़राज़' अगर दुख न था बिछड़ने का
तो क्यूँ वो दूर तलक देखता रहा मुझ को

©Sam
  #Taras Raha hoon due hoke tujshe

#Taras Raha hoon due hoke tujshe #Poetry

970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam


तुझे तराश के मैं सख़्त मुन्फ़इल हूँ कि लोग
तुझे सनम तो समझने लगे ख़ुदा मुझ को

©Sam
  #Taraas kar
970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

White चुराकर ले गया ज़ालिम भले सीने से दिल छुपकर।
मगर उल्फ़त में हिस्सेदारियाँ कम हो नहीं सकतीं।।

बहारों का सफ़र पूरा हुआ है फिर भी गुलशन में।
ख़िज़ाँ की बेरहम ग़ुस्ताख़ियाँ कम हो नहीं सकतीं।।

सलीके से संभाला है ये दिल लेकिन ये लगता है ।
के 'मीरा' दिल की नाफ़र्मानियाँ कम हो नहीं सकतीं।।

©Sam
  #Nafarmaniyaan dil ki
970305c4f97e102f7555851666f15f06

Sam

जिस को देख के वक़्त की नब्ज़ें रुक जाएँ
उस की आँख में वो काजल है क्या लिक्खूँ

©Sam
  #waqt ki nabz

#Waqt ki nabz

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile