Nojoto: Largest Storytelling Platform
shikharyadav1622
  • 23Stories
  • 24Followers
  • 198Love
    2.5KViews

Shikhar shashtri

हर कोई समझ पाए वो किताब नहीं हूं मैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

#Jindgani 
#jindgi 
#Real 
#mohabbat 
#ishq 
#Life 
#Nojoto
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

जानू तेरी बात में , वो बात नहीं है अब 
बड़ी काली थी रात ,लेकिन रात नहीं है अब 
होगी हूर की परी तुम अपने बाप की 
जुबां चला के गला रेत दे ,तेरी औकात नहीं है अब 

@शिखर 😬

©Shikhar Yadav #angrylover 
#angry 
#Love
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

सीखा कुछ तूने, फूलों की खूबसूरती से
तुझे फुरसत ही कहां ,पत्थर की मूर्ति से
@shikhar #Flower 
#Poetry 
#Lines 
#Truth 
#Life
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

अरमानों को लफ़्ज़ों से छुपाते किसी को देखा है 
ख्वाबों को खुद के ,खुद ही मिट्टी में मिलाते किसी को देखा है 
देखा है कभी वो बेबसी ,जो बयां नहीं होती 
खुद को कभी ,खुद  ही दफनाते किसी को देखा है 
तो देखा ही क्या तूने उस पिता के नजरिए से ? 

सुना कभी उन लफ्जो को जों बयां नहीं होते 
सोने का लिबास पहनने वाले को,  लिबास छुपाते कभी देखा है 
 आंखो कि मायूसियों को ,चश्मे से चुराते किसी को देखा है 
कभी कंधो के बोझ से, लड़खड़ाते किसी को देखा है 
तो देखा ही क्या तूने उस पिता के नजरिए से ? 

बाढ़ के मौसम में दौड़ लगाते किसी को देखा है 
अपनों के ख्वाबों के खातिर ,अपने ख्वाबों को मिटाते किसी को देखा है 
लाचार इंसान को ,लाचारी छुपाते कभी देखा है 
एक बुझे चिराग को चिराग जलाते कभी देखा है 
तो देखा ही क्या तूने उस पिता के नजरिए से ? 

आंखो में अश्क लेके, अश्क मिटाते किसी को देखा है 
भूखे इंसान को ,भूख छुपाते कभी देखा है 
आग में जलते  को, आग बुझाते कभी देखा है 
मरते हुए इंसान को ,मौत से बचाते कभी देखा है 
तो देखा ही क्या तूने उस पिता के नजरिए से ? 

कटी फसल को कभी, लहलहाते हुए देखा है 
टूटे घर को कभी ,चमचमाते हुए देखा है 
घायल को , दवा बनाते कभी देखा है 
गूंगे को चिल्लाते कभी देखा है 
शेर को जंगल में गिड़गिड़ाते कभी देखा है 
तो देखा ही क्या तूने उस पिता के नजरिए से ? 

बूढ़े को कभी रेस लगाते हुए देखा है
तड़पते को कभी, तड़प मिटाते हुए देखा है
जुगनू को अंधकार ,हटाते हुए देखा है
तो देखा ही क्या तूने उस पिता के नजरिए से ?

ठंड के मौसम में ,तालाब में नहाते किसी को देखा है
गर्मी के भीषण आग में, पैर जलाते किसी को देखा है
हसकर अपने सारे गम भुलाते किसी को देखा है
आंखो में आंसू लेके मुस्कुराते किसी को देखा है
तो देखा ही क्या तूने उस पिता के नजरिए से?
@शिखर #LoveYouDad
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

दर्द वाले मुस्कान में , बड़ा चुभन भरा होगा
 सोचो मरने से पहले वो,कितना मरा होगा 
 कंधा तो दिया हर किसी ने  लाश को

 उसके जख्मों का एहसास ,अब भी न जरा होगा 

@$hikhar #Health 
#SushantSinghRajput 
#Poetry 
#Pain 
#Nojoto
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

#HumBolenge 
#Poetry 
#Nojoto
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

मैं जीत के तुम्हे दिखाता हू 
#Lala_Lala 
#Nojoto 
#Poetry 
#Motivational 
#Life

मैं जीत के तुम्हे दिखाता हू #Lala_Lala #Poetry #Motivational #Life

181 Views

97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

#myvoice 
#nojoto 
#Poetry 
#labour 
#jindgi 
#p #Love
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

तेरे बदले  बदले इरादों का 
मुझे नीचा दिखाने के ख्वाबों का 
मेरे अश्कों और जज्बातों का ..........हिसाब किया जाएगा 
सब जवाब दिया जाएगा 

मुझे अपना कहने में  शरमाने वालों का 
मेरे दर्द में घड़ियाली आंसू बहाने वालों का 
खुद ही दर्द देकर ,दर्द जताने वालो का .....हिसाब किया जाएगा 
सब जवाब दिया जाएगा 

जब तक आंखे पलको से भारी रहती हैं 
आंखो में सपनों की जिम्मेदारी रहती है 
इन सपनों का मजाक उड़ाने वाले का
मुझे अपना कहने वाले भोले भालो का.......हिसाब किया जाएगा 
सब जवाब दिया जाएगा 


मेरी उड़ने की ख्वाहिश ,तेरी पर काटने की चाहत
मेरी दौड़ने की हिम्मत ,   तेरी टांग अड़ाने की नियत
मेरे ख्वाबों की धड़कने, तेरी साजिशों की फितरत 
मेरी जीतने की हिम्मत, तेरी गिराने की ताकत 
मेरे संघर्ष की कहानी, तेरी खैरात की दौलत
मेरे लड़ने की ताकत,तेरी दिखावे की शोहरत का .....हिसाब किया जाएगा 
सब जवाब दिया जाएगा #twilight 
#Nojoto 
#Poetry 
#Struggle 
#Life 
#jindgani
97aea9fcfcc72eed45d33361fcc342ee

Shikhar shashtri

बहुत रौब है तुझे ,अपनी झूठी शान पर 
जैसे सब पल रहे हो तेरे ही एहसान पर 

तूने देखा ही कहां  कभी कब्रिस्तान को
जाने कितने लेटे है दबाए खुद के गुमान को 

एहसास तो तुझे भी होगा ,पर देर हो जाएगी 
तेरी भी दुनिया जब उसी कब्र में सो जाएगी 

कब तक डूबे रहोगे रौब के इन  गुमानो में
भेदभाव नहीं होता मुल्क के श्मशानो में 

समानता को लड़ने वाले सब समान हो जाते हैं 
पंचतत्व में विलीन होकर सभी गगन में खो जाते हैं 

~शिखर #rain #Nojoto 
#Poetry 
#dard
#Pain 
#Life 
#Death
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile