Nojoto: Largest Storytelling Platform
dillkiaavajdillk9275
  • 125Stories
  • 22Followers
  • 2.0KLove
    13.1KViews

Manthan's_kalam

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

In  Silent  Words:- 

respected  sibling


I’m  sorry  for  the  wallsv I  build
For  words  unsaid  emotions  stilled.


A  heart  so  heavy  yet  cold  as  stone
Lost  in  a   shadows  feeling  alone.


But  sister  you  bring  light  to  me
A  gentle  warmth  a  remedy.


You  see  the  parts  I  hide  away
And  bring  me  hope  with  each  new  day.


Though  words  may  fail  my  heart  can’t  lie  
In  you  my  strength  and  love  rely.

©Manthan's_kalam #Nojoto #nojoenglish #English #Silence #Heart  कोट्स
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

"  अधुरी  राह "  part  2

आंखों  के  आंसू  शायद  सुख  जाएंगे
पर  दिलों  के  ज़ख्म  फिर  भी  चुभ  जाएंगे।


खुश  रहोना   तुम  सब  अगर  मैं  चला  जाऊं
पर  सोचो   क्या  वो  भी  सच्चाई  है?


मेरा  मर  जाना  होगी  केवल  पल  भर  की  ख़ुशी
फिर  तुम्हारे  दिल  में  रह  जाएगी  वही  ख़लिश।


जीवन  का  संग्राम  हर  रोज़  है  नया
थकान  भी  दर्द भी  पर  खुशी  भी  है  क़यामत  का  साया।


ना  मनाना  मातम  मेरी  मैत  का
बांटकर   मिठाई  हसते  हुए  विदाई  मेरी  कर  देना।

©Manthan's_kalam #nojohindi #Suicide #Death #Nojoto #SAD  हिंदी कविता कविता

#nojohindi #Suicide #Death #SAD हिंदी कविता कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

जो  पाया  मैने  अनगिनत  सा 
वो  उम्मीदें  हैं।


जो  खोया  मैंने  ना  चाहते  हुए  भी 
वो  हिम्मत  है।


दान  करदी  मैंने 
वो  खुशीयांं  है।


जो  सहते  आ  रहां  हु  अबतक 
वो  परेशानियां  है।


बावजूद  जो  इंसान  बन  गया  
बुरा  वो  मै  हुं।


करना  चाहा  बहुत  कुछ  जो  कुछ  ना 
कर  पाया  वो  मै  हुं।

©Manthan's_kalam  कविता कोश कविताएं प्यार पर कविता कविता #nojohindi #Nojoto #poem #kavita

कविता कोश कविताएं प्यार पर कविता कविता #nojohindi #poem #kavita

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

मैंने देखा प्रकृति को जो शायद कुछ कहना चाहती है,
जो इस संसार की आकृति दिखाती है,
तभी तो बादलों संग खुबसूरत पहाड़ों की रानी कहलाती है,
मेरे मन को बहुत भांति है।'
-@sw_thought


my  words  in  continuation  👇👇👇

तुफानों  की  गूंज  में  भी  शांत  स्वर  जो  सुनाती  हे
धरती  पर  बिछी  हरियाली  की  चादर  दिल  को  बहलाती है।

नदियां   भी   की  कल-कल  में  मधुर  गीत  गाती  हे
यह  वही  प्रकृति  हे  जो  जीवन  का  अर्थ  समझाती  है।

सूरज  की  किरणों  से  दिन  को  सजाता  हे
चांद  की  चांदनी  से  रात  महक  उठती  है।

पत्तों  की  सरसराहट  में  छिपा  कोई  एक  संदेश  हे
हर  मौसम  की  आहट  में  खुशीओं  का आगमन  है।

फूलों  की  खुशबू  से  हर  किसी  का  दिल  महकाती  हे
झरनों  की  धारा  संग  हर  प्यासे  कि  प्यास   बुझाती है।

यह  प्रकृति  सच्चाई   का  आईना  बन  जाती  हे
सच  कहुं  तो  यह  मेरी  आत्मा  को  शांति  दिलाती  है।

©Manthan's_kalam #nojohindi #Nojoto #Nature #Love #Pyar   हिंदी कविता कविता कोश

#nojohindi #Nature Love #Pyar हिंदी कविता कविता कोश

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

देख नजारा प्रकृति का ये कितना मन को,
लुभाता है यहां पर्वत पर, मेघ भी हवाओं संग,
बारिश ले आता है। 


धरती  भी  मुस्कुराती  हे
सोंधी  खुशबु  हवाओं  में  महक  उठती  है।

पंछियों  की  चहक  से  यह  वादियां  भी  गूंज  उठती  हे
सूरज  की  किरणें  भी  अब  मोती  बनकर‌  झिलमिलाती  हैं।

©Manthan's_kalam #nojohindi #Nojoto #Nature #Live #Earth  कविता कोश कविता

#nojohindi #Nature #Live #Earth कविता कोश कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

यादों  का  सफर‌  दिल  के  पास  हे
हर  लम्हा  जो  बिता  वो  खास  है।


बचपन  की  गलियाँ  दोस्ती  के  दिन
दिल  में  बसा  हे  हर  एक  पल  हसीन  है।


वो  हँसी , वो बातें , अब्भी  जवां  हे
यादों  में  जिंदा  है  वो  पुराना  जहाँ  है।


वक्त  बदला  मगर  यादें  वही  हे
दिल  के  कोने  में  छुपी   जैसे  कोई  कहानी  है।

©Manthan's_kalam #Nojoto #nojohindi #memories❤ #Memories #yaaden  हिंदी कविता

#nojohindi #Memories#Memories #yaaden हिंदी कविता #memories❤

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

यादें  तेरी  अक्सर  रुला  जाती  हे
पर  इन  आँसुओं  में  एक  सुकून  सा  आता  है।


जो  ग़म  तेरे  बिना  जी  रहा  हुं
वो  अब  मेरा  हमसफ़र  बन  गया  है।


तेरी  हर  बात  अब‌  दिल  में  बस  गई  है
और  इस  दर्द  से  एक  अजीब  रिश्ता  जुड़  गया  है।


तेरी  यादें  कड़वी  तो  हे  पर  मीठी  भी लगती  हे
इनमें  बसा  हर  लम्हा  अब  अपना  सा  लगता  है।


रोना  भी हे   और  जीना  भी  इन्हीं  मे  हे
तेरी  यादों  का  ये  सिलसिला  बेवजह  सा  लगता  है।


रुलाती  हैं  ये  आँखें   मगर  फिर  भी
तेरे  साथ  का  एहसास  अच्छा  भी  लगता  है।


Miss   you   maa.......

©Manthan's_kalam #maa #NojojoHindi #Nojoto  कविताएं हिंदी कविता #mummy

#maa #NojojoHindi कविताएं हिंदी कविता #mummy

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

प्रत्येक  नारीषु  एका  देवी  अस्ति , का  
चित  दुर्गा , संतोषी , गंगा , वा लक्ष्मी भवति।


रूपं  भिन्नं  भवेत  परन्तु ,
सर्वा  देवी  कामनां  पूर्णं  करोति।


मित्र ,भगिनी , वा  माता  रूपेण
सर्वस्वरूपे  अस्माकं  हितं  एव  इच्छन्ति।


नवदिनानि  देव्या  पूजनं  न  कृत्वापि  नार्याः  मानं  
सम्मानं प्रतिदिनं  अति  आवश्यकं।


नवदेव्यः  मातरः  अपि  सन्तु ,
मम  तु  मातैव  देवी  प्रतीतवती।


माते , तुभ्यम  अपि  नवरात्रेः शुभाशयाः।

©Manthan's_kalam #nojohindi #Nojoto #nojolove #navaratri #maa  हिंदी कविता कविता कोश

#nojohindi #nojolove #navaratri #maa हिंदी कविता कविता कोश

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

शुभ  नवरात्रि  के  पावन  अवसर  पर
माँ  दुर्गा  की  कृपा  से आपका  जीवन  मंगलमय  हो।



सर्वेषां:  सुखिनः  सन्तु , सर्वेषां  शांतिः  भवतु , 
सिद्धिः , समृद्धिः , और  सफलता  सदैव  प्राप्त:  हो।

©Manthan's_kalam #nojohindi #Nojoto #navratri #maadurga #happyNavratri  'अच्छे विचार' आज का विचार

#nojohindi #navratri #maadurga #happyNavratri 'अच्छे विचार' आज का विचार

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

ख़ामोशी  में  जो  आवाज़  गूंजेगी
वो  शायद  तेरी  बातें  समझ  लुंगा।


दिल  की  धड़कन  जब  तेज़  होगी
तुझे  पास  ही  कहीं  मै  महसूस  करुंगा।


आंखों  के  आंसू  जब  छलक  पड़ेंगे
तेरे  होने  का  एहसास  करुंगा।


तु  हवा  बनकर  लहराएगी 
तब  साथ  हर  पल  रह  जाऊँगा।

©Manthan's_kalam #maa #nojohindi #nojotoapp #Nojoto #mummy  हिंदी कविता

#maa #nojohindi #nojotoapp #mummy हिंदी कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile