Nojoto: Largest Storytelling Platform
dillkiaavajdillk9275
  • 55Stories
  • 15Followers
  • 728Love
    6.7KViews

Manthan's_kalam

  • Popular
  • Latest
  • Video
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

#nojohindi #Nojoto #Kuch
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

#kahaaniyan #story #kahaani #nojohindi #Nojoto
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White और  हा  अब  तुम  आंसु  मत  बहाना
और  ये  क्या  अबतक  तुमने  मेरा  हाथ  छोडा  नहीं।

अरे  पगली  अब  क्युं  परेशान  हो
अब  तुमको  परेशान  करने  वाला  रहा  ही  नहीं।

हां  हो  सके  तो  मुझे  माफ  कर  देना
अब  तुमसे  मै  बोहोत  दुर  जा  चुका  हुं।

तुम्हारी  सारी  परेशानी  और  
बेचेनी  दुर  कर  चुका  हुं।

जो  तुम  चाहते  थे , ईस  आख़री  मुलाकात  में
मै  सब  पुरा  करके  ही  तुमसे  दूर  आ  गया  हुं।

©Manthan's_kalam
  #good_night #Nojoto #nojohindi #mulakat
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White चलो  देर  से  ही  सही  आज  तो  
वक्त  मिला  मुझसे  मिलने का

बेचेन  जितने  तुम  हो  उतना  मै  भी  हु
आज  मै  सारी  बेचेनी  मिटा  दुंगा।

बोहोत  शिकायते  हे  न  तुमको  मुझसे
आज  सारी  शिकायतें  तुम्हारी  मिटा  दुंगा।

पर  पहले  मैं  तुमको  कस्स  के  
गले  लगाना  चाहता  हुं।

लगकर  गले  से  मै  तुम्हारे  कंधे  पर
सर  रखकर  आख़री   बार  रोना  चाहता  हूं।

और  जब  रूक  जाए  सांस  मेरी  और  
आंसु  भी  तो  धिरे  से  मुझे  निचे  रख  देना।


To  be  continued  at  next  post........

©Manthan's_kalam
  #good_night #mulakat #nojohindi #Nojoto
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

#Emotional #ummid #nojohindi #Nojoto
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

ना  किसी  को  रुलाना  था  ना  खुद  रो  सकता  था
मां  बाप  कि  परवरिश  कुछ  एसी  थी।

जि  ने  कि  बात  करें  तो  हरबार  
दुसरों  के  लिए  ही  जिता  रहा।

जित  तो  मुश्किल  थी  पर  
हार  भी  नहीं  सकता  था।

हासिल  बहुत  कुछ  करना  था  पर
ठोकरों  के  सिवा  कुछ  हासिल  नहीं  हुआ।

पढ़ाई , नोकरी  और  जिम्मेदारी  यह  सबकुछ 
बस  एक  बस्तर  में  समां  हुआ  था।

जैसे जैसे  बड़े  हुए  बचपन  के  सारे  सपने 
एक एक  कर  धुंधले  होते  रहे।

सबकुछ  भुलाकर  बस  सबके  सामने  
हंसमुख  बने  रहना  था

लड़का  जो  ठहरा  मैं  दर्द , हार....
सबकुछ  बस  सहना  ही  था।

मां-बाप  कि  परवरिश  कुछ  एसी  थी  कि
ना  रुला  सकता  था  ना  खुद  रो  सकता  था।

©Manthan's_kalam
  #boys #boyslife #SAD #nojohindi #Nojoto
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White यह  सफर  हे  हमसफ़रों  का
यहां  हर  कोई  मुसाफिर  नहीं  होता।

अगर  मिल  जायेगा  कोई  मुसाफिर
तो  ऊसही  के  संग  मंजिल  पा  लेना‌।

©Manthan's_kalam
  #Road #safar #humsafar #nojohindi #Nojoto
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

दिल  नहीं  मै  खुद  तुट  चुका  था
जब  तुम्हारा  हाथ  मेरे  हाथ  से  चुटा  था।

ध्यान  ना  रहा  मेरा  कि  तुम्हारे  हाथ  कि  
पकड  ढिलि  हो  चुकी  थी।

तुमने  तो  तुम्हारे  जाने  का  
अहसास  भी  नहीं  होने  दिया  था 

चिखते  रह  गए  हम , अहसास  भी 
नहीं  हुआ  कि  हम  सबका  गला  रूंध  चुका  था।

पता  नहीं  मै  कहा  खो  गया  था
जो  मेरे  आंखों  से  एक  आंसु  भी  नहीं  छलका।

हर  बार  तुम  झूठ  कहती  थी  न  मां 
कि  कभी  नहीं  छोड़कर  जाओगी।

हकिकत  हो  कर  भी  तुम्हारे  ना  
होने  का  यकीन  ही  नहीं  होता।

©Manthan's_kalam
  #boatclub #nojohindi #Nojoto #maa
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

Black कि  हर  कोई  जुटा  हे
अपना-अपना  Status  बनाने  में।


पर  हम  जुटे  हे  खुदकि
  Story बनाने  में 


क्युं  कि  status  तो  २४
घंटे  में  मिट  जाता  है।


पर  Story  को  Highlight  कर  के
हम्मेशा  के  लिए  भी  रख  सकते  है।


तो  Status  नहीं  Story   बनाओ

©Manthan's_kalam
  #Thinking #status #story #nojohindi #Nojoto
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White कल  तक  जो  हिचक  ते  थे  पास  मेरे  बैठने  को
देखो  आज  भीड  इकट्ठा  हुइ  हे  मेरी  तस्वीर  के  पास।


मेरे  जिते जी  ना  दे  सका  मुझे  एक  फूल  भी
देखो  आज  बगिचा  खिला  है  मेरी  तस्वीर  के  पास।


चिख-चिख कर कह  रहा था मैं  कि चाहता हूं पल‌ भर‌ शांति
देखो  आज  कितना  सन्नाटा ‌ हे  मेरी  तस्वीर  के‌  पास।


बिखरे  परिवार  को  एक  साथ  देखना  चाहता  था
देखो  आज  पुरा  परिवार एक  साथ  हे  मेरी तस्वीर के पास।

©Manthan's_kalam
  #nightthoughts #nojohindi #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile