Nojoto: Largest Storytelling Platform
dillkiaavajdillk9275
  • 71Stories
  • 19Followers
  • 969Love
    8.8KViews

Manthan's_kalam

  • Popular
  • Latest
  • Video
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White कोई  नहीं  जो  समझ  पाए,
कोई  नहीं  जिसे  कुछ  बता  पाए

कोई  नहीं  जो  हाल  पूछ  ले,
कोई  नहीं  जो  प्यार  से  गले  लगा  ले..

जि  तो  करता  हे  कि  किसी  के  खंदे  पर  
रो  लुं  पर  कोई  नहीं  जो  रोने  को  खंदा  दे।

©Manthan's_kalam
  #nojotahindi #nojoto❤ #Nojoto #alone
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White तुम  ख़्वाब  हो  या
हकीकत....?

मुझे  आज  भी  याद  है।
वो  बारीश  का  मौसम  था
और  स्कुल  का  पहला  दिन  भी  था।

वो  रिम  झिम  बारीश  में  तुम  भीग  कर  आयी  थी
क्लास  में  तुम  आ कर  अपनी  जुल्फे  सुखा  रही  थी।

मानो  जैसे  सपनों  में  कोई  
भिगी  हुई  परी  आयी  थी।

मैं  ये  सब  दुर  से  देख  रहा  था और  शायद
तु भी  अपनी  नजरे  मुझसे  छुपा  रही  थी

और  शर्मा  ते  शर्मा  ते  मिठी  सी  
मुस्कान भी  दे  रही  थी 

मैं  सोच  रहा  था  की  ये  "  ख़्वाब  है  या  हकिकत... ?
पर  तुम  दिखने  में  सच  में  बहुत  खुबसूरत  थी

फिर  कुछ  दिनों  के  बाद  से  तु  मेरे
बाजु  में  आकर  बैठने  लगी

जब  मैंने  तेरा  नाम  पुछा  तो
तु  मन  मे  मुस्कुरा  कर  शर्मा  रही  थी

नाम  तो  मुझे  तेरी  सहेलीओ  ने  बता  दिया  ( प्राची
मेहता )‌  नाम  सुन  कर  मैं भी  मुस्कुरा  ऊठा

मुझे  आज  भी  याद  है  वो
तुम्हारी  और  मेरी  पहली  मुलाकात 

पर  फिर  भी  मेरे  मन  में  आज  भी
वो  सवाल  घर  कर  रहा  है।

की  तुम " ख़्वाब  थी  या  हकिकत.... ?

©Manthan's_kalam
  #nojohindi #nojolove #Nojoto #nojoto❤ #L♥️ve #Love #barish #khwab #hakikat
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White पढ़-लिखकर  बड़े  हुए  बड़े  होकर  भी 
मजदूरी  ही  कर  रहे  हम  corporate  मजदूर  है।

जहां  दिन  के  आठ  घंटे  आंखे  हमारी 
Laptop  में  और  बाकी  के  वक्त  मोबाइल  में

आंखों   में  छुपे  दर्द  यह  corporate 
वाले  लोग  कहां  समझेंगे।

लेखक  बनना  था  पर  सबके  साथ
हमें  भी  यहां  धकेला  गया।

जिम्मेदारी  यों  के  कारण  मजबूरी  से  
हमें  भी  मजदूर  बनाया  गया।

बिन  पुछे  पसंद  हमारी  हमको  Engineer 
बनाकर   हम  भी   corporate  बन  गए।

घर  कि  जिम्मेदारी यों  के  कारण 
हम  भी  अपना  सपना  भुल  गए।

©Manthan's_kalam
  #nojohindi #Nojoto #nojoto❤
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

उस  Blackboard  पर  तु  अपना  इतिहास  मिटाकर
तु  मेरे  संग  बाकी  बच्चों  का  भविष्य  लिखती  गई।

पाठशाला  में  शिक्षिका  और  घर  में  मां  बनकर  तु  कठोर 
और  नरम  दोनों  तरिकों  से  तु  मेरी  परवरिश  कर  गई।

तेरी  जो  आदत  थी  शब्दों  से  रुबरु  होने  कि 
आदत  मेरी  आज  शब्दों  से  खेलने  कि  हो‌ गई।

तेरी  मेरी  राह  एक  थी  तो  मुझे  आगे  बढ़ाकर 
तु  क्यों  साथ  मेरा  छोड  बिच  राह  में  ही  रुक  गई..?

तु  हमें  इतिहास  पढ़ाकर  
खुद  कैसे  इतिहास  बन  गई...?

हमें  +  ,  -  पढ़ाते-पढ़ाते  हमारा  +  कराते-कराते
तु  खुद  क्यों  -  हो  गई.....?

कहीं  काली  तो  कहीं  लाल  मिट्टी  होती  हे  एसा  भुगोल 
पढ़ाते-पढ़ाते  तु  खुद  क्यों  मिट्टी  बन  गई।

जिंदगी  सिखाकर   तु  चाणक्य  जेसी  गुरु 
ईस  चंद्रगुप्त  को  कहा  अकेला  छोड़  गई।

©Manthan's_kalam
  #Teachersday #Teacher  #guru #nojohindi #nojoto❤ #Nojoto
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White क्या.....?   कविता  के  बारे  में  बताऊं...?
आओ   सुनो  कविता  कि  कविता .....

जिंदगी  का  हर  लम्हा  बयां  कर  सकूं 
वो  जरिया  हे  कविता।

हर  कहानी  को  एक  राग  मिल  सके
वो  राग  हे  कविता।

बे-धुन  सी   जिंदगी   को   एक  नई  धुन   मिल  जाए
वो  धुन  हे  कविता।

सुबह-सुबह   पंछियों  कि  किलकारीयां
वो  किलकारी  हे  कविता।

बारिश  कि  टिप-टिप  बुंदे 
उस  टिप-टिप  में  छुपी  हे  कविता।

यहां  जो  हम  सब  मिले  हे
हमारी  बांतों  में  छुपी  हे  कविता।

कुछ  दिनों  से  मेरे  मन  में  हो  रही  उथल-पुथल
शायद  वो  उथल-पुथल  हे  कविता।

किसी  यांदे  तडपा  जाए
उस  तडपन  में  छुपी  हे  कविता।

जो  शरहद  के  विरों  कि  बलिदान  से  देश‌  जो  सुरक्षित  हे
उन  बलिदानों  में  छुपी  हे  कविता।

लिखते  वक्त  कागज  और  कलम  के  बिच  हो  रही 
सरसराहट  ही  है  कविता।

युं  देखा  जाए  तो  पुरी   जिंदगी   का
सार  ही  है  कविता।

और  आपने  अगर  गौर  किया  हो  तो 
मैने  जो  लिखा  हे  अभी  वोभि  कविता  है।

©Manthan's_kalam
  #rajdhani_night क्या.....?   कविता  के  बारे  में  बताऊं...?
आओ   सुनो  कविता  कि  कविता .....

जिंदगी  का  हर  लम्हा  बयां  कर  सकूं 
वो  जरिया  हे  कविता।

हर  कहानी  को  एक  राग  मिल  सके
वो  राग  हे  कविता।

#rajdhani_night क्या.....? कविता के बारे में बताऊं...? आओ सुनो कविता कि कविता ..... जिंदगी का हर लम्हा बयां कर सकूं वो जरिया हे कविता। हर कहानी को एक राग मिल सके वो राग हे कविता। #Zindagi #kavita #nojoto❤ #nojohindi

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White अलग  हे  राहें  सबकि
अलग  हे  सबकि  मंजिले  भी 

पाना  हे  सभी  को  सफलता
यह  ध्येय  हे  सबका  एक  ही।

इन  राहों  पर  चलना 
हर  किसी  के  बस  कि  बात  नहीं।

मेरे  गुरु  मेरी  मां  मेरे
इन्हीं  राह  कि  हमसफ़र  थी।

यु  तो  बिन  उनके  मुझे  इस  राहों  पर  
चलना  अच्छा  ही  नहीं  लगता।

पर  अगर  रुक  जाऊं  यही  
तो  कैसे  बनाऊंगा  नाम  उनके  जैसा।

बगैर  मां  के  सुनसान  सडक  सी  
लगती  हे  हर‌‌  राह  मुझे।

अब  सफल  हो  या  विश्फल  जिना  हो  या  मरना  
मां  के  खातिर  रुकना  नहीं  हे  मुझे।

©Manthan's_kalam
  #good_night #Nojoto #nojoto❤ #nojohindi #safalta #Success
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White कमाने  निकला  था  खुशियां 
जब  महीने  के  आखिरी  में 

टटोलिं  जेब  तो  खुशियां 
सिर्फ  सिक्के  भर  मिली।

खर्च  कर  दिये  वो  सिक्के  भी 
बस  दो  पल  मुस्कुराने  के  लिए।

©Manthan's_kalam
  #Nojoto #Sikke #nojohindi #Quote #Khushiyaan
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

सुखे  जख्म 
सुखे  दर्द  
सुखा  है  दिल।

भिगे  गम
भिगे  हम
भिगा  सारा  जमाना।

सुखा  हे  तन
पर  भिगा  है  मन।

©Manthan's_kalam
  #raindrops #barish #rain #Nojoto #nojohindi
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White ना  लिखुं  अगर  खुद  कि  कहानी 
तो  वजूद  मेरा  कहां  धूंडोगे...?  

सुख  हो  या  दु:ख  मै  हर  जगह  मौजूद  था
मिटा  दिया  नाम  मेरा  अब  नाम  मेरा  कहां  धूंडोगे।

©Manthan's_kalam
  #nojotahindi #nojotaquotes #Nojoto #kahani
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White मै  दर्द  लिखता  हु  एसा  लोग  समझते  है  पर  मै  दर्द  में  
रहकर  लिखता  हु  यह  तुम  सा  कोई  नहीं  समझता।

भाई-बहन   में  ईतने  फासले  होकर  भी
तुम्हारे  जेसा  शब्दों  का  साथ  कोई  नहीं  देता।

कलाई  पर  राखी  हर  बहन  बांधतीं  है  पर 
मेरे  जीवन  में   पवीत्र   शब्दों  कि  राखी  तुमने  बांधी  है।

समझना  कम  डांटना  ज्यादा  लगता  हे  कभी-कभी
पर  इनकी  तरह  मुझे  कोई  नहीं   समझता  है।

Thanks  Suru  Didi.......

©Manthan's_kalam
  vo  bhale  bole  ki   jo  aata  je  vo  jata  he   pr   fir   bhi  e  na  usko  ab  jaane  du  aakhi   bhai   hu....
🥺🥺🥺🥺🥺

#siblings #sister #SisterLove #bhaibahen #Behen #Suru #Nojoto #nojohindi

vo bhale bole ki jo aata je vo jata he pr fir bhi e na usko ab jaane du aakhi bhai hu.... 🥺🥺🥺🥺🥺 #siblings #sister #SisterLove #bhaibahen #Behen #Suru #nojohindi #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile