Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitrajyaduvans5582
  • 13Stories
  • 492Followers
  • 136Love
    0Views

Ankit Yadav

just nothing

  • Popular
  • Latest
  • Video
98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

प्रवल नदी के धार  सा 
तीक्ष्ण सूर्य के कटार सा ,
जन्म से संकीर्ण हूँ,
मै क्षत्रिय हूँ या कर्ण हूँ ?
कर्म प्रशस्त योग्य सा
वृक्ष के कोंपल सा,
असंख्य दिव्यमान हूँ
मै क्षत्रिय हूँ या कर्ण हूँ?
संघर्ष उत्कृष्ट का,
दृढ-प्रतिज्ञ कर्म का,
भगवान परशुराम शिष्य हूँ,
मै क्षत्रिय हूँ या कर्ण हूँ?
ये क्षण कुरूक्षेत्र का,
कृष्ण संवाद का,
हे माधव मैं कौन हूँ,
मै क्षत्रिय हूँ या कर्ण हूँ ?
ये युद्ध धर्म न्याय का,
उत्कृष्ट अौर सम्मान का,
हे कुन्ते, तुम अात्मा के गुण हो,
तुम संकीर्ण नहीं सूर्य पुत्र कर्ण हो !

©Ankit Yadav मै क्षत्रिय हूँ या कर्ण हूँ ?

#SunSet

मै क्षत्रिय हूँ या कर्ण हूँ ? #SunSet #Poetry

1 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

तन्हाइयों से घिरा माँ भरी महफ़िल में जन्नत तेरे नाम मैं अाज भी लिखता हूँ, जाते-जाते माँ यु खामोश कर गयी मैं उस ख़ामोशी में दो लफ़्ज़ अाज भी लिखता हूँ! 
और क्या लिखे तेरे बारे में ए माँ ,तेरे जाने केे बाद मैं अपने वजूद को भी मौत लिखता हूँ!! ख़ामोशी में दो लफ़्ज़

ख़ामोशी में दो लफ़्ज़

4 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

उनको दुआओं में कुछ तो तासीर था,जो खु़दा केे मिनारे भी अाज ख़म सी गई ! वो मांग गयी थी मेरे मौत का दुआ , मौत भी आयी कम्बख्त माँ को खड़ा देख सामने छमा मांग गयी!! # मेरे मौत का दुआ

# मेरे मौत का दुआ

4 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

शिशकती आँखें केे आँसूओं सा बह जाउँगा मैं,माँ मत रो तेरा काजल हु धूल जाउँगा मैं !! #माँ
98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

उसने पूछा मुझसे इश्क़ करते हो ? मैंने भी बोला इन बारिश केे बूंदों जैसा! फिर बोली बेवफा हो बरस जाओगे, मैंने बोला कभी नदियो से पूछ इन बूंदों का इश्क़ आसमा छूने के बाद भी नदियो से जा मिलते हैं!! #बूंदों का इश्क़

#बूंदों का इश्क़

5 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

मैंने ज़िन्दगी को तेरे सलीको केे बीच जोड़ रखा हैं,ये दुनिया हैं बेशक बड़ी पर मैंने तेरे ख़्वाबों में ये आसमा मोड़ रखा हैं!
तुझे पता है परिंदों को ऊंचाई से डर नहीं लगता,पर तेरे लिए ये आसमा को भी ज़मी से जोड रखा हैं!
तू थी बेशक मेरे ख़्वाबों की दुनिया, पर इन् ख़्वाबों को भी तूने ही तो तोड़ रखा हैं!
और सुनो तुम खुद को बेशक अपनी पंखों की उड़ान से आसमा  से जोड़ लो, पर ये परिंदा अाज भी खुद को ये ज़मी ,आसमा और अपने ख़्वाबों की दुनिया और तेरे सलीको केे बीच खुद को मोड़ रखा हैं!! #Missing ख़्वाबों की दुनिया

#Missing ख़्वाबों की दुनिया

6 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

एक कश तेरे होठों का मैंने भी पी हैं तेरी ज़िंदगी को अपना ज़िंदगी मान कर  जि हैं!
और तू भूल गयी वो रात अपनी बात तेरे होंठों से बुझता मेरा प्यास, चल छोड़ न तुझे पता हैं मैंने अाज तक तेरे होंठों केे एक कश केे सहारे जि हैं!! एक कश तेरे होठों का

एक कश तेरे होठों का

11 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

कोई चाहत तो रहा होगा उस परिंदे केे भी, जो मेरे घरो को छोड़ किसी और केे घर में आशियाने बनाये बैठा हैं!! चाहत

चाहत

7 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

मैंने शमशानो में भगवान को देखा हैं,मंदिरों में शैतान को देखा हैं!
साहब, पांच साल की थी वो,चिख रही चिल्ला रही पर एक न सुनी ,मैंने इंसानों में भी शैतान को देखा हैं!
चिख रही चिल्ला रही पर उसने एक न सुनी , अरे पांच साल की थी वो तुझे अपनी बच्ची न लगी!
दर्द इतना था,मौत का इबादत कर बैठी,जाते जाते इंसानियत को आईना दिखा बैठी !
चंद लोग थे उस दर्द को अपना समझने वाले, चंद ने तो उसे भी हिन्दू मुस्लिम बना बैठे !
मेरी कलम भी अाज भावुक हैं,इंसान तेरी इंसानियत पर! 
तुम हिन्दू मुस्लिम करते रहो,पांच साल के बच्ची पर!! इंसानियत को आईना

इंसानियत को आईना

15 Love

98b8b6da6d27bb9592f0e9193e126d14

Ankit Yadav

जो तू ना मिली तो क्या ,दिल अाज भी तेरे नाम से धड़कता हैं!
तू ख़ामोश थी तो क्या,दिल अाज भी तेरी ख़ामोशी पढता हैं! 
तू दो पल का वक़्त थी तो क्या,मेरा वक़्त अाज भी तेरे नाम से चलता हैं!
वक़्त बे वक़्त तेरी ख़ामोशी, यू एक पल में तेरा आना और जना,मिलने से तेरा नज़रे चुराना!
तू बेवफा थी तो क्या,तेरे लिए प्यार अाज भी इस दिल में रहता हैं!
कुछ वक़्त तेरा रकीबों से मिलना,तुझे अकेला छोड़ जना, तेरा यू रोना चिल्लाना पीछे पलट केे देखना ! 
मना तुझे बेवफाई मिली तो क्या,तू वफ़ा केे लायक भी तो नहीं हैं!! hidden dairy

hidden dairy

30 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile