Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3774777498
  • 2Stories
  • 295Followers
  • 30Love
    0Views

Harishankar Kumar

6377144752wtsp

  • Popular
  • Latest
  • Video
98d80b4f5048ec91ccccceb3add97201

Harishankar Kumar

*आज का प्रेरक प्रसंग*

      !! *मुसीबत से डरकर भागो मत* !! 
      !! *उसका डटकर सामना करो* !!
---------------------------------------------

*स्वामी विवेकानंद : 12 जनवरी जन्म दिवस विशेष*
_____________________________


स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी सन्‌ 1863 को कलकत्ता में हुआ था। इनका बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ था। इनके पिता श्री विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के एक प्रसिद्ध वकील थे। 25 वर्ष की अवस्था में नरेन्द्र ने गेरुआ वस्त्र धारण कर लिये। तत्पश्चात् उन्होंने पैदल ही पूरे भारतवर्ष की यात्रा की। सन्‌ 1893 में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद् हो रही थी। स्वामी विवेकानन्द उसमें भारत के प्रतिनिधि के रूप में पहुँचे।

4 जुलाई, 1902 को बेलूर में रामकृष्ण मठ में उन्होंने ध्यानमग्न अवस्था में महासमाधि धारण कर प्राण त्याग दिए। उनके शिष्यों और अनुयायियों ने उनकी स्मृति में वहाँ एक मंदिर बनवाया और समूचे विश्व में विवेकानंद तथा उनके गुरु रामकृष्ण के संदेशों के प्रचार के लिए 130 से अधिक केंद्रों की स्थापना की। इनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता हैं। इनके प्रेरणीय विचार व प्रसंगों से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं, ऐसा ही एक प्रेरणीय प्रसङ्ग :-

*मुसीबत से डरकर भागो मत*
*उसका डटकर सामना करों।*

एक बार बनारस में स्वामी विवेकनन्द जी मां दुर्गा जी के मंदिर से निकल रहे थे कि तभी वहां मौजूद बहुत सारे बंदरों ने उन्हें घेर लिया। वे उनसे प्रसाद छिनने लगे वे उनके नज़दीक आने लगे और डराने भी लगे। स्वामी जी बहुत भयभीत हो गए और खुद को बचाने के लिए दौड़ कर भागने लगे। वो बन्दर तो मानो पीछे ही पड़ गए और वे भी उन्हें पीछे पीछे दौड़ाने लगे। पास खड़े एक वृद्ध सन्यासी ये सब देख रहे थे, उन्होनें स्वामी जी को रोका और कहा – रुको! डरो मत, उनका सामना करो और देखो क्या होता है। 

वृद्ध सन्यासी की ये बात सुनकर स्वामी जी तुरंत पलटे और बंदरों के तरफ बढऩे लगे। उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उनके ऐसा करते ही सभी बन्दर तुरंत भाग गए। उन्होनें वृद्ध सन्यासी को इस सलाह के लिए बहुत धन्यवाद किया। इस घटना से स्वामी जी को एक गंभीर सीख मिली और कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में इसका जिक्र भी किया और कहा – यदि तुम कभी किसी चीज से भयभीत हो, तो उससे भागो मत, पलटो और सामना करो। वाकई, यदि हम भी अपने जीवन में आये समस्याओं का सामना करें और उससे भागें नहीं तो बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जायेगा!

दोस्तों ये सब हमने अपने व्यक्तिगत जीवन में भी अनुभव किया होगा | हमारा डरना बहुत बार अकारण ही होता है हम किसी समस्या को जितना कठिन समझते है वो कठिन होती नहीं है हमारे थोड़े से ध्यान देने पर ही वो समस्या अपने आप दूर हो जाती हैं |

*देश के इस महान संत को आज इनके जन्म दिवस पर शत-शत नमन व अश्रुपूरित श्रधांजलि🌹🙏*

©Harishankar Kumar Dil se 𝓗𝓪𝓻𝓲𝓼𝓱𝓪𝓷𝓴𝓪𝓻

#Darknight

Dil se 𝓗𝓪𝓻𝓲𝓼𝓱𝓪𝓷𝓴𝓪𝓻 #Darknight #कहानी

98d80b4f5048ec91ccccceb3add97201

Harishankar Kumar

मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं, जिनके बदन पर लिबास नही होता,
और बहुत से लिबास देखे हैं, जिनके अंदर ईन्सान नही होता।
कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है…,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!♥️ 🅓︎🅘︎🅛︎ 🅢︎🅔︎♥️ 𝓗𝓪𝓻𝓲𝓼𝓱𝓪𝓷𝓴𝓪𝓻 𝓴𝓾𝓶𝓪𝓽

©Harishankar Kumar 𝓱𝓪𝓻𝓲𝓼𝓱𝓪𝓷𝓴𝓪𝓽

𝓱𝓪𝓻𝓲𝓼𝓱𝓪𝓷𝓴𝓪𝓽


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile