Nojoto: Largest Storytelling Platform
seemapatidar5975
  • 43Stories
  • 9Followers
  • 445Love
    4.2KViews

seema patidar

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

मैने तुम्हारी ओर अपने बड़ते कदम रोक लिए
तुम तक पहुंचने के हर प्रयत्न छोड़ दिए
और बस दूर खड़ी होकर तुम्हे देखती रही
तुम अपनी अलग ही दुनिया में गुम थे 
तुम्हारी ख्वाबों की दुनिया।
जिसमें मैं कही नहीं थी ।
तब मैंने जाना की तुम्हे अपने सपने पूरे करते देख खुश होना,
भी तो प्रेम ही है ।।

©seema patidar अनंत प्रेम

अनंत प्रेम #Life

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

मुझे अब एकांत ज्यादा पसंद है
 सब भावो से शून्य मन अब शांत ज्यादा पसंद है
जो भरे थे कभी अनंत बातों से पूरे ही
उन अधरो को मोन से सिलकर,
उन्ही बातों के संगीत को ,अंतरात्मा में दोहराता हुआ
मन का वो वृतांत ज्यादा पसंद है
मुझे बस अब मेरा एकांत ज्यादा पसंद है ।

©seema patidar एकांत

एकांत #Motivational

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

White मेरे गम ने मुझे मेरे अपनो से मिलाया ,मेरे वो अपने 
जो मेरे अस्तित्व से मेरे साथ थे,पर मैने उन्हे कभी नहीं पहचाना
जब भूल गए मेरे सारे दोस्त और रिश्ते साथ निभाना,तब जाके
इन खास दोस्तो को मैने जाना,मेरे खास दोस्त
मेरा मोन, मेरी परछाई, आईना,और एकांत,
इन सबने आके मुझे गले लगाया,और समझाया
फिर हम सबने मिलकर मेरा अवतरण दिवस मनाया।
 happy birthday myself ....😊

©seema patidar self _love ❣️❣️

self _love ❣️❣️ #Life

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

White  कभी कभी किसी से कुछ ना कहकर भी हम कितना कुछ कह जाते है
और लोग हमारी बातों को होठों पर ढूंढते रह जाते है 
बाते तो चुप्पी में थी, आखों मे थी, हंसी में थी
बाते बातों की कमी में थी,बाते आखों की नमी में थी
मैने कितना कुछ कहा तुमसे,सब ठीक तुम्हारे आगे था
सच बताना..........
 क्या तुमने कुछ नहीं सुना ..........।

©seema patidar अल्फाज़ दिल के ❣️

अल्फाज़ दिल के ❣️ #Motivational

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

White कभी कभी न दोस्ती टूटने से ज्यादा उसका बदल जाना दर्द देता है
जब हम खुद समझ नहीं पाते की क्या महसूस कर रहे है
हम उनके साथ रहकर भी उन्हें ही Miss कर रहे है 
एक अजीब सी दूरी हो जाती है,दिल में फासले और यादों में बस पुरानी बातें रह जाती है
जिस यारी में गद्दारी भी मंजूर थी,उससे बाते भी अब formal होने लगती है
जिसके साथ complet लगता था, कमबख्त अब वो रिश्ता ही बदल गया
यह दोस्ती बिना टूटे ही इतनी दूर हो गई की कहने को भी अब कुछ बचा नही है
रिश्ते और लोग बदल जाते है सुना तो बहुत है ,पर महसूस हुआ आज है
जब वो रहकर भी ,मेरे साथ कहा है
जब वो रहकर भी मेरे साथ कहा है......।

©seema patidar दोस्ती

दोस्ती #Motivational

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

उन्हें लगा था फिर से कोई सवाल होगा
छोटी बातों पर फिर से बड़ा बवाल होगा
हम मुस्कुराके मोन हो लिए 
बस बाज़ी ही पलट गईं ।

©seema patidar 😊😊😊😊😊

😊😊😊😊😊 #Life

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

White मेरे आने से कुछ महका था कही ,यह भ्रम मन में पल रहा था।
मुझसे भी है खुशी किसी की , एक भाव जहन में चल रहा था ।
कुछ पन्ने पलटके देखे जीवन के , तब मुझे समझ आया।
यहां कुछ भी ऐसा नहीं था ,जो अब तक मैने खुद को बताया।
मुझसे पहले भी वो कदम उसी रफ्तार से चल रहे थे।
गम और खुशी के सारे पल, साथ साथ तब भी पल रहे थे।
मुझसे पहले और बाद के अल्फाजों की कहानी एक थी।
किरदार बदल गए थे पर जुबानी एक थी।
ऐसे ही नए किरदारों के साथ शायद बदलती है ।
नए रंगो को भर ,हर रोज सुबह की शाम ढलती है।
जिंदगी है जनाब ,किसी के लिए कहा रुकती है।

बस अपने हिसाब से चलती है......... ।

©seema patidar
  अल्फाज़ दिल के ❣️

अल्फाज़ दिल के ❣️ #Life

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

बहुत बार बहुत सी कोशिशों के बाद भी आपको वो चीज़े हासिल नहीं होगी जिसकी आपको चाहत थी 
बहुत प्रयत्नों के बाद भी ,आपको वो सम्मान नही मिलेगा जिसके आप हकदार थे
बहुत सी बार मनाने पर भी आपका कोई अपना आपके साथ रहना
 नही चाहेगा
 आप भी अगर जीवन में ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे है 
तो मेरे दोस्त खुद के साथ रहिए 
क्यूं की जीवन में सारी चीजे हमेशा आपके हिसाब से नही होगी।

और चाय की चुस्कियों के साथ मुस्कुराते हुए 
खुद से कहने की हिम्मत रखिए 

चलो जाने दो ..........।

©seema patidar चलो जाने दो......

चलो जाने दो...... #Life

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

White मेरे हजारों सवालों पर तुम मोन रह गए
मेरे हजारों विचारो पर तुम मोन रह गए
मेरे हजारों दर्द तुम चुपचाप देखते रहे
मेरी हजारों शिकायते तुम चुपचाप सुनते रहे
तेरे मोन में मेरे सखा पूरा जीवन सुन्न सा रह गया
तुझसे जुड़ी उम्मीदों का पर्वत ही ढह गया
मन का धीरज तब और टूट गया
जब मेरी  अंतिम विदाई में भी तु मोन रह गया।
तू मोन रह गया..........।

©seema patidar तेरा मोन  .......

तेरा मोन ....... #Motivational

99259ec6cbfa1570b42ad5d02423ee36

seema patidar

White कभी कभी आप ऐसे इंसान से मिले होंगे ,
जो कही भी perfect नहीं  बैठता 
उसकी आदतें,उसका स्वभाव ,उसकी अलग सोच ,
उसको सबके साथ macth नहीं होने देते
फिर वह शख्स या तो कल्पनाओं में अपना जीवन व्यतीत करता है या फिर खुद के लिए एकांत चुन लेता है 
उसके जीवन में उसकी जैसी सोच वाले व्यक्तित्व का हमेशा अभाव रह जाता है ।

©seema patidar #emotional_sad_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile