Nojoto: Largest Storytelling Platform
sarveshbhartibpo0565
  • 78Stories
  • 150Followers
  • 436Love
    0Views

Sarvesh Bharti

  • Popular
  • Latest
  • Video
99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

चेहरे के दाग धब्बे मिटा रहे हैं लोग..
दिल पर जो कालिख लगी हैं उसका ख़्याल तक नहीं..

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

हाथ थामने वाला ना हो 
तो किनारे पर भी डूब 
सकता हैं इंसान..

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

मैली पड़ती रुह की फ़िक्र किसी को नहीं,
हर शख्स फ़कत जिस्म को संवारने मैं लगा हैं..

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

नम्बर एक,
एक भीड़ को    
रोग लगा है
भीड़ मची है
भीड़ वजह है
भीड़ बूरी है
भीड़ सज़ा है
भीड़ से दूरी बनाए रखें

नम्बर दो,
सुनो तुम्हारी
हंसी है प्यारी
सुनो ये चहरा
बहुत हसीन 
सुनो मगर एक
रोग है आया
जिसे ये चहरा
बहुत अज़ीज़
आप, आप और
आप प्लीज़, 
चहरा अपना छुपाए रखें
आप भी मास्क लगाए रखें

नम्बर तीन, 
कुछ हाथों में
कम किस्मत है
कुछ हाथों की
कम हिम्मत है
कुछ हाथों से
फैल रहा है
एक रोग यूं बेपनाह
इन हाथों को धोते रहना
यही महज़ है अभी दवा

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

Alone  हमारी दो जिंदगीयाँ  होती हैं,
एक जो हम हर दिन जीते हैं.
दूसरी जो हम हर दिन जीना चाहते हैं ..

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

ऐ दोस्त...
कीमती कोई फानूस न सही
मुझे तुम चिराग तो बनाए रखना
रोशनियों में भूल भी जाओ मुझे
अन्धेरी राह पे तो अपनी जलाए रखना

चाहत तुझसे कुछ और तो नही
इल्तिजा मेरी बस इतनी सी है
वक्त पडने पे इक आवाज तुम देना
खुशियों में चाहे मुझे तुम भुलाए रखना...
99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

जिस प्रकार होली मैं अनेको रंग होते हैं, उसी प्रकार जीवन मैं भी अनेको रंग  हैं.. 

कभी हर्ष है कभी निराशा हैं, कभी जय का रंग है तो कभी पराजय का, कभी प्रेम है  कभी वियोग है, 

जीवन मैं हमेशा साकारात्मक बने रहिये, जीवन के हर रंग मै आनंद लीजिए ..

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

लोग इस महौल मैं  प्यार भी ऐसे जता रहे हैं,
बीमार जो हुए तो अपनो के करीब भी नहीं आ रहे हैं..

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

असफ़लताओ से हारने की बजाय उन्हें थोड़ी-सी हिम्मत दिखाकर देखो,

हो सकता है जिस कदम पर आप हार  मानने वाले हो, 
उससे  बस अगले ही  कदम पर सफ़लता आपका इंतजार कर रही हो....

99b606291ba19eec30faaa65c6b70ea9

Sarvesh Bharti

वक़्त और इंसान का रिश्ता ही कुछ अजीब हैं.. 
इंसान को इश्क़ हैं कामयाबी से और  , वक़्त उसका रकीब हैं..

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile