Nojoto: Largest Storytelling Platform
bharat8839678298223
  • 19Stories
  • 79Followers
  • 96Love
    0Views

Bharat

  • Popular
  • Latest
  • Video
9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

पहले दिदार के बाद वो फुल लाता है
पुर्ण दिदार के बाद वादो को वो भुल जाता है
अच्छा हुआ मेरा उसने उसने मेरा नाम अपने मन की
गहराई को पुरानी यादो की कुंजी से मन का ताला खुल जाता है

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

जिन्दगी के मुश्किल सफर को मोड दिया 
पल भर में जीवन के भरम रुपी नातो को टोड दिया
आसान हो गया मेरे जीवन का सफर पर 
बीच मझधार में आने वाली नयी बाधाओ को छोड दिया

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

आसमान में देख,मैं मतवाला हो गया 
उडते जोडो को देख,मैं तो दंग रह गया

अजब खुशी मिलती मन में,जब आवाज कान को छु गयी
आसमान में देख पतंगा, मैं मतवाला हो गया
उडते जोडो को देख,मैं तो दंग रह गया

धरा पर खड़े नंहे लाल,निशाना उन पर साध रहे
आसमान में देख पतंगा, मैं मतवाला हो गया
उडते जोडो को देख,मैं तो दंग रह गया

हरियाली कानन की शोभा ,अभ्यारण में आ गयी
आसमान में देख पतंगा , मैं मतवाला हो गया
उडते जोडो को देख,मैं तो दंग रह गया

उडते जोडो का शव देख, जग हरकत में आ गया
निर्मल गगन को सुना देख,वन बचत में आ गया

आसमान को सुना देख  , मैं पगला सा हो गया
मरते जोडो को देख,मैं  दंग सा हो गया

आसमान में देख पतंगा , मैं मतवाला हो गया
उडते जोडो को देख,मैं तो दंग रह गया

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

कभी वो मेरे पास आने से कटराती थी 
आज तो वो हमेशा मेरे संग को बतलाती है

क्योकि मैने मन से उसको अपना बनाया था
कभी उसको मैने अपनी सांस समाया था

जब से मैने उसको अपने कर में थामा है
तब से इस जहां ने मुझे संग से जाना है 

रात-रात भर उसके संग में बतियाता हूँ
समय आने पर उसको में हथियाता हूँ पुस्तक

पुस्तक

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

ठोकरो में पला ,ठोकरो से टला 
और बचपन से जवानी ना जाने 
किस प्रकार आयी मुझमें यह 
बचने की ठोकरो से कला 
पर अच्छा था  मैं हर बार 
ठोकरो से टला रहा ठोकर

ठोकर

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

हालात
    बचपन से लेकर आज दिन तक
    मैने अपने सारे दिन गिन गिन कर
    निकाले है
    इससे तो मेरी गिनती गिनने के हालात 
    बनते है
    बस भुल गया मैं उस गिनती को जो मैने 
    रोकर या हँसकर निकाली थी
    लेकिन मुझे बिगाडने और सुधारने का जिम्मा तो
    मैने नही मेरे हालात ने ले रखा था हालात

हालात #विचार

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

किताबें अक्षरो का घ्यान ना, पर शब्दो का वजुद तो बिखरा पडा 
गुम नाम पन्नो में
कोई तो था जो महीन निगाह से देख उठाकर रख दिया इतिहास के पन्नो में
आगाज में भटकी पीढी आगाज करेगी देखकर गलती को 
इतिहास के पन्नो में



समझदारो के हाथ में आकर वो पन्ने ओरो के वजुद को अपने वजुद से चमकाएंगे इतिहास के पन्ने

इतिहास के पन्ने

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

कोहरा मेरी सांसो को रोकने वाला एेसा पल आएगा
जो मुझे बीते पलो का एहसास करा कर
 पश्चाताप में जलने का पल लाएगा

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

राम किसी को मारे नही ,सब के दाता राम
सब अपने आप मर जाएंगे कर कर खोटे काम राम

राम

9a42a28f0210220f49bb198200240e83

Bharat

कभी मन ना लगे तेरा तो चले आना मेरे पास
ले जाऊंगा तुम्हे  जहाँ अपनेपन का हो अहसास 

आने जाने कि तु फिकर मत करना 
मैं खुद अपनी कश्ती व पतवार रखता हूँ

ना हिंग लगेगी ना फिटकरी 
बस तेरा दुख मेरी आँखो में खटक रहे है
 
बस अब मान तु मेरा कहना 
तुम्हे अभी साथ मेरे चलना है मन

मन

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile