Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajanimundhra9521
  • 87Stories
  • 137Followers
  • 811Love
    2.5KViews

Rajani Mundhra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

“ममता का दर्पण"                                    
चार किताबें कम पढ़ी थीं माँ ने
मगर,खूब जानती थीं हुनर घर चलाने का ज़रा ज़रा में 
माँ अपनी ही धरती पर आसमान बिछा कर चलती थीं
बाबूजी का स्वाभिमान मान बचाकर चलती थीं ।।

दिनकर के भी पहले उठकर 
घर में भोर उड़हलती थीं
सारे जब सो जाते थे तारें
तब जाकर के ढलती थीं
हमारे उदास चेहरों से माँ 
इतना ज़्यादा डरती थीं
व्रत,उपवास,नेम, धर्म 
 जाने क्या-क्या करती थीं ।।

सबकी सेवा करके सारे 
तीर्थ घुमआया करती थीं
फ़िक्र इतनी थी की सारे चौखट
चुम आया करती थीं 
सुबह-शाम की दीपक करती
 रंगोली में रंग  भरती थीं
ऐसा लगता था पूरे घर में 
वही दिन, वही रात भी करती थीं।।


रिश्तों की जब खुल जाती थी सिलाई
क्या गज़ब तुरपाई करती थीं
हर रोज लड़ाई लड़ती थीं
सफेदी पर रंगीन कढ़ाई करती थीं
जौहरी की भाँती पत्थर में हीरा चमकाया करती थीं
एक धागें में माले सा परिवार सजाया करती थीं
जड़ सी थामकर पेड़-परिवार हरदम छाया करती थीं
खुद को  हमसब पर माँ तुम कितना ज़ाया करती थीं।।

फिर भी ना कभी जताया करती थीं 
 ना कभी पराया करती थीं 
जो जहां में कोई नहीं करता 
माँ वो सब सारे करती थीं
माँ तुमको नमन
तन मन धन अर्पण
माँ जैसी तो माँ ही हैं 
कहता हैं "ममता का दर्पण"।।
रजनी मूंधड़ा

©Rajani Mundhra
  #mothers_day
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

ना जाने कितनी प्रतिभाओं को चुन चुन कर खोजा हैं
ऐसे जमीन पर बैठें आकाश का नाम शैलेश लोढा हैं।।



हम सब थोड़ा बहुत लिखने पढ़ने वाले रचनाकारों के अभिभावक स्वरूप 
ऊर्जा स्रोत आदरणीय शैलेश सर् आपको स्नेहिल नमन 🙏

"वाह भाई वाह" के set पर आपसे  हुईं मुलाकात की  ऊर्जा अभी तक मुझे उत्साहित  किये हुए हैं l
उसी क्षण को BRC club कोलकाता के 22/03/2024 के कार्यक्रम में 
 एक बार फिर से आत्मसात करना चाहती हूँ,,उस आनंद पल को फिर से जीना चाहती हूँ।
रंगोत्सव की आकाश भर शुभकामनाओं सहित विनम्र अनुरोध के साथ सादर वंदन  🙏

रजनी मूंधड़ा
कोलकाता

©Rajani Mundhra #Holi
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

इश्क़ दुशाला ओढ़े बैठें जबतलक फरवरी 
हर रंगों के गुलाब की इक झलक फरवरी
ओस ने आलिंगित किया पारिजात को इसी माह में था 
कुछ ख़ास हुआ था क़ायनात में महक फरवरी

©Rajani Mundhra
  #hibiscussabdariffa
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

जोग से मिले या संजोग से मिले साथ बहुत ही अच्छा है
ओस ने आलिंगित किया पारिजात को थामा हाथ बहुत ही अच्छा है
जीवन के इस मधुर राग का ताल रहे विलम्बित यही हैं शुभकामना
जो बीता जो आएगा सर्दी बरखा ताप  बहुत ही अच्छा है।।

©Rajani Mundhra #Blossom
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

लड़खड़ा जाऊँ तो उठाने को झुकती नहीं क्या 
ए ज़िंदगी झंझावातों से तू थकती नहीं क्या 
अरे रुक जा तू भी तो अपनी ही हैं ना आखिर 
देख मासूम का दुःख भी तेरी दुखती नहीं क्या

©Rajani Mundhra #Path

10 Love

9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

आज बहुतजन बहुत एक्साइटेंड हैं रेडी हैं
कुछ को मिलें हल्के फुल्के कुछ के बहुत ही हैवी हैं
मुझकों रहने दो घर पर ही फ्रेंडो क्योंकि 
हमारा अपना सुंदर सा परमानेंट टेडी है।।

©Rajani Mundhra #happyteddyday
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

थोड़ा कड़वा पन लिये 
मिठास घुली हैं अब भी 
आज़मा लेना अब भी 
जी चाहे ये जब भी

©Rajani Mundhra #Happychocolateday
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

हकीकत है मेरे पास मेरे ही  ख़्वाब की
हो गयी है बात सच वो इश्क़ के किताब की 
 महक रहा है मेरे जीवन का हर इक पल 
अब तारीफ़ क्या करूँ मेरे ही गुलाब की ।।

©Rajani Mundhra #HappyRoseDay
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

Year end 2023 ये जाता हुआ साल
कुछ छोड़े जाता है
जीवन के आँगन में
कुछ तोड़े जाता है
जीवन के आँगन से
और आने वाला साल
उम्मीदों के गमले में बो देता है
कुछ आशाओं के अंकुर
इसबार प्रभु सुनेंगे जरूर 
तो चलो सहेज ले संदूकों में 
कुछ यादों के फूल
बगुलों भगत को भूलकर
चढ़ायें समय की धूल
फिर,बारह महीनों के झूले में
डरते-हँसते , हँसते-डरते
पेंग बढ़ाकर  झूलेंगे
कोशिश कर के फिर से
नई ऊँचाइयों को छू लेंगे
और जी लेंगे ज़िंदादिली से 
फिर एक साल

©Rajani Mundhra #YearEnd
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

ये बादल बरसात क्या पर्वत पहाड़ लाया है
अब ये ठिठुरन कपकपी सर्द हवा का साया है
धूप दूर सैर पर निकली है कहीं और अब ये
बक्से से स्वेटर शॉल मफलर बाहर आया है।।

©Rajani Mundhra
  #onenight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile