Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikassingh4856
  • 444Stories
  • 6Followers
  • 5Love
    0Views

Heartbeat

  • Popular
  • Latest
  • Video
9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

ना वो किस्सा बना ना वो कहानी बना
लेकिन मर्ज़ बन वो 
मेरी जिंदगी में रह गया,
ना वो याद बना ना वो फ़रियाद बना
लेकिन टीस बन वो 
मेरे सीने में रह गया,
ना वो भूत बना ना वो भविष्य बना
लेकिन अधूरा ख़्वाब बन वो 
मेरी आँखों ही रह गया,
ना वो आंसू बना ना वो बना वो पानी बना
लेकिन आंखों की नमी बन वो 
वही पे ठहर गया,
ना वो एक लम्हा बना ना वो वक़्त बना
लेकिन मंजर बन वो 
मेरे आस पास ही कही रह गया.!

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

दिल..
धोखा है प्यार का,
भूखा है प्यार का,
फरेब से अब भरा है,
ऐसा दिल है दिलदार का..

ख़ुशी..
कभी मिली नहीं,
कभी हुई नहीं,
रुलाया तो बहोत,
पर दिल से हिली नहीं..

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

गुस्सा..
ना मिलने का,
दूर रहने की, 
दिल से चाहने का,
पर ना अपना कहने का..

गिला..
कि मेरे हो ना सके,
बाहों में खो ना सके,
मुझे याद कर ना सके,
हम तुम्हें भुला न सके..

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

इंतजार..
इश्क़ का इंतजार,
मिलने का इंतजार,
प्यार का इंतजार,

सुकून..
कि पास हो,
मेरे ख़ास हो,
जो कभी न मिटे वो एहसास हो,

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

मैं यूँ ही ख़त्म नहीं कर सकता अपनी ज़िंदगी इश्क़ में
यार मुझ पर घर की भी जिम्मेदारी है,
वो जो बिना खंज़र के जिस्म से जान निकाल देता है
वो और कुछ नहीं, उसकी निग़ाहों की अदाकारी है,
और वो अब भी लौटकर, मुझसे  लिपटकर रो देगा
ये मेरे नासमझ दिल की एक नादान सी मक्कारी है..!!

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

बस तेरा ख़्याल है...रोज़ाना
घड़ी तकते दिन पर है... रोज़ाना
एक दफ़ा तू आये, गले से लगाये, मुझमें ख़ुद को भूल जाये
और फ़िर हम साथ रह जाये ...रोज़ाना

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

मैं कोई सिरफिरा आशिक़ नहीं हूँ,
बस मेरी पसंद लाजवाब है।

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

अफ़वाह और इश्क़ दोनों एक उम्र के बाद हक़ीक़त के आगे घुटने टेक ही देते है।

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

कोई लौटकर भी लौटा नहीं 
कोई बिछड़कर भी बिछड़ा नहीं,

कुछ मुलाकातें महंगी हो गयी 
कुछ रिश्तें सस्ते हो गये..!!

9bb06809a4cf6c729bf598b668f7fc2f

Heartbeat

यारों कुछ तो ज़िक्र करो तुम उसकी क़यामत बाहों का
वो जो सिमटते होंगे उनमें वो तो मर ही जाते होंगे..!!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile