Nojoto: Largest Storytelling Platform
rashmimankar8457
  • 61Stories
  • 120Followers
  • 262Love
    0Views

rashmi mankar

band kitaab hu, aaj bhi raaz me! 📖

https://openstax.org/

  • Popular
  • Latest
  • Video
9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

वो बस चिपके रहें अपने बनावटी खयालों से
कस्में रस्में सब भुलाकर।
और गलत बतियाते रहे किसी गैर को
खुद गलतीयों के कुओं में डुबकर।।

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

आज उलझे लग रहे  जज्बात मेरे
बिलकुल इन किरणों के जैसे
कितनों को समेटू एकसाथ
मना लुं इस दिल को कैसे??

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

सिर्फ मुलाकातों का मेल नही,
ये प्यार धडकनों का गुलाम है।
वो पास चले आते,
 तो आपकी धड़कनों का तेझ होना
और उनके दूर जाते ही, 
धडकनों का मानो रूक जाना
बस इसी में शामिल इश्क़-ए-शाम है ।।

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

हर बात पे लगी रहती है इक अजीब सी दौड, 
कुछ पाने की, कुछ खोने की.. 
कहीं जिद्द को जिताने की।
फिर  काफी दफा भूल जाते है  लोग
हर सिक्के के न जाने कितने पहलू होते है ।।

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

बोहोत कुछ पढने के बाद, 
वो गीला कपकपाता कागज बोला,
 इतना दर्द ही लिखना था तुम्हें, 
तो कुछ अलग पे लिखते।।

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

कुछ फलक तक की तो दूरी है, 
बस पार कर लेते हैं हसते हसते।

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

प्यार के कोई काबिल नही होता... 
प्यार खुद एक नाकाबिल चिझ है ।

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

उस नाम में ही जान थी या फिर
ये जान उसके नाम थी।
पता हम कर ना पाए
और जवाब एक कहानी लिख गया।

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

बस थोडी सी जगह बची है इस दिल में, 
बाकी दिल में आपका इंतजार सजा है ।
उसी छोटी जगह को हम, "खला" बना देंगे,
गर मंजुर आपको ये रझा है ।।
खला=the distance/ life between earth and sky

9bb923cf580b57cf2811f13af9eee391

rashmi mankar

किसी खोए हए को पाना, 
या फिर 
किसी को पा के खोना, 
इसमें खोते तो आप अपने आप को है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile