Nojoto: Largest Storytelling Platform
shaileshpandit5459
  • 81Stories
  • 17Followers
  • 1.9KLove
    522Views

shailesh pandit intijaar

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

green-leaves मै गुमगश्ता गुमराह गुमनाम गुमसुम गुम हूँ गर्द मे
बस एक गुजारिश है गमगुस्सार की गुफ्तुगू के लिए

©shailesh pandit intijaar #GreenLeaves #shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सज धज के निकलती है तो कमाल लगती है
वो जान है मेरी बेमिशाल लगती है
नजर लग जाती है शायद उसे मेरी
वो बीमार भी होती है तो धमाल लगती है

चाँद को उसके माथे की बिंदिया बना दूँ 
दुनिया के सारे रंग उसके होठो मे सजा दूँ
वो शहजादी बाँहे थाम के चले तो कुछ दूर
जीते जी जन्नत की सैर करा दूँ

ख्वाबों की बस्ति बहुत हसीन है मेरी
बस आँखे थोड़ा गमगीन है मेरी
जबसे तूने झूठ बोला है के मेरी है तू
तब से पूरी दुनिया रंगीन है मेरी

सरमाती इठलाती तू अच्छी लगती है
अपनी नादान हरकतो से तू बच्ची लगती है
पर वाक़िफ़ हूँ मै तेरे ज़र्रे ज़र्रे से
फिर  क्यो तेरी हर बात मुझे सच्ची लगती है

©shailesh pandit intijaar #SunSet #shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

White जो भी तुमको हो कहना 
अधरो को सिल कर बोलो तुम
मै नैनो की बाते सुन लूंगा
 बस नैनो से बोलो तुम
जो वो भी तुमसे हो न सके
तो अश्क़ बहाते जाना तुम
मै अश्कों को स्याही कर लूंगा
उनसे शब्दों को गढ़ लूंगा 
मै मन की बाते पढ लूंगा
हृदय की पीडा हर लूंगा
अहसाह मोहताज नहीं है शब्दो के
प्रेम की बाते अक्सर हो जाती है बिन लब्जो के

©shailesh pandit intijaar #love_shayari 
#shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

Unsplash गर चाहूँ तो अपने सवालों से उसे घेर लूँगा 
पर आये जो सामने तो मै खुद नजरे फेर लूँगा 

वो मुझसे दूर गया उसकी नादानियां ही कहूँगा
इससे ज़्यादा मै उसे और क्या इल्जाम दूंगा 

दुआ है उसकी एक मोहब्बत मुकम्मल हो जाये
आगाज मैने खराब किया ये भी मै मान लूँगा

©shailesh pandit intijaar #shaileshpanditintijaar  quotes on love one sided love quotes sad for him

#shaileshpanditintijaar quotes on love one sided love quotes sad for him #Love

9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

White किसी से सच्चा प्यार कर के देखो
उसके बाद वो तुम्हे सिखायेगा
के किसी से सच्चा प्यार क्यो नही करना चहिये

©shailesh pandit intijaar #shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

White ये जो हमको देख रहे हो
टुकड़ा टुकड़ा सजोया हमने
जब से वो हमसे दूर हुए है
पल भर भी ना सोया हमने
उस दिन वो आये थे मिलने हमसे
आँखों मे समन्दर भरा पडा़ था
और इक कतरा भी ना रोया हमने

©shailesh pandit intijaar #shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

White ये जो हमको देख रहे हो
टुकड़ा टुकड़ा सजोया हमने
जब से हमसे दूर हुए है
पल भर भी ना सोया हमने
उस दिन वो आये थे मिलने हमसे
आँखों मे समन्दर भरा पडा़ था
और इक कतरा भी ना रोया हमने

©shailesh pandit intijaar #shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

White वो मुझे क्यो चाहेगा क्यो याद करेगा
भला एकतरफा प्यार की कोई औकात होती है

©shailesh pandit intijaar #shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

White वो इश्क है मुहब्बत है इबादत है 
वो लत है तलब है तड़प है
वो आँशु है खुशी है हसीं है 
वो लब्ज है बात है याद है
वो सुकून है मदहोशी है बेचैनी है
वो डगर है दिशा है मंजिल है
वो पुूजा है खुदा है मंदिर है 
वो साँस है आँख है जुबान है
वो नशा है नफा है नुकशान है
वो गर्मी है बारिश है तुूफ़ान है
वो आश है खास है राज है
वो शीतल जल दहकती आग है 
वो सब कुछ है
वो इकरार है इजहार है इख़्तियार है
वो मेरा इकतरफा प्यार है

©shailesh pandit intijaar #shaileshpanditintijaar
9ccd500cee337865b27a3174ba377626

shailesh pandit intijaar

White तेरे पास ठहरने का कोई ठिकाना मिलेगा
मै तेरे हर गम चुरा लूँ  कोई बहाना  मिलेगा
मै जितना हूँ अपने मे बस मिट्टी हूँ 
तुम खोजो मुझमे जरूर कोई खजाना मिलेगा

©shailesh pandit intijaar #shaileshpanditintijaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile