Nojoto: Largest Storytelling Platform
shayardev9548
  • 39Stories
  • 34Followers
  • 190Love
    0Views

Shayar Dev

  • Popular
  • Latest
  • Video
9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

जिंदगी से हमेशा एक शिकायत रहेगी कि क्यों बदल जाते हैं वह लोग जिनसे हमें बदलने की उम्मीद नहीं होती

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

दिल को आज पुरानी याद आई
यही सोच कर मेरी आंखें भर आई 
वह बचपन गुजरा था गांव में 
हम भीगा करते थे रिमझिम बरसात में
होती थी सुनने को मां की लोरियां
वह दादी नानी की कहानियां 
कुछ बात है आज फिर याद आई है
बस यही सोचकर मेरी आंख भर आई है
दोस्तों के साथ मस्ती थी खेलने को पूरी बस्ती थी
याद आता है दोस्तों के साथ लड़ना फिर आकर मां के आंचल में छुप जाना
कुछ मां की समझाई बातें कुछ बचपन की यादें
बस यही बात याद आई और ना जाने क्यों आज आंख मेरी भर आई
आज तनहाई में बचपन की याद है आई
कुछ खुशियां तो कुछ गम है लाई
पर देखा जब सच्चाई का आईना न रुकी यह आंख मेरी
ना जाने क्यों भर आई #bachpan
9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

मेरे लिए हो आप भगवान का वह सबसे प्यारा उपहार
बहन कभी ना आए हम दोनों के रिश्ते में दरार
हर सुख दुख में तुम साथ देती जीवन में हर कठिनाइयों से लड़ने की प्रेरणा तुम देती
अपने हर फर्ज को तुम निभाती कभी शिक्षक बनके डांट लगाती
कभी दोस्त बनकर साथ निभाती
कभी बड़ी बहन बन कार सही गलत को समझाती
तुम से ही सीखा सही गलत मैंने तुम से ही सीखा लक्ष्य को पाना मैंने
यूं ही बना रहे हैं हम दोनों का प्यार कभी ना आए  इसमें तकरार sister

sister

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

किसी ने उसके शहर में अफवाह फैला दी
कि हमें मोहब्बत किसी गैर से हो गई है
अब उन्हें जाकर कौन बताए कि मोहब्बत नहीं
यह तो सौदा है जो उसकी यादों से किया है वरना मोहब्बत तो आज भी हमें उससे उतनी है #love you archna

#Love you archna

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

नहीं हो सकती मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से  बात इतनी सी है  और तु समझती नहीं  चाहने वाले तो लाखों हैं मुझे मेरे शहर में बस एक तू है जो मेरे दिल से उतरती नहीं

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

देखो ना देव किसी एक बेवफा के लिए तुमने बहुत कुछ खो दिया
कभी हुआ करते थे जो अपने आज उन्हीं ने अजनबी कह दिया 
तुमसे मिले बिना जिनको चैन ना आता था आज वही तुमसे दूरियां बनाने लगे
देखो ना यह तुम्हारे अपने भी अब तुम्हें गेर बताने लगे

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

गुलाब देने से मोहब्बत नहीं होती
गुलाब देने से अगर मोहब्बत होती
तो मेरे आंगन में खड़े कांटे भरे गुलाब के पेड़ के आशिक सबसे ज्यादा होते
happy  rose  day

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

ना तेरे वादे झूठे थे ना तेरी कसमें झूठी थी बस मलाल यह रहेगा जिंदगी भर कि जिस धागे में हमने पिरोए थे मोहब्बत के मोती वह धागा ही कच्चा था meri barbadi

meri barbadi

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

मैं उसे बेवफा नहीं कहता बस उससे दूर होने की एक वजह यह भी रही कि वह बेटी होने के फर्ज  के आगे हमेशा झुकी रही

9cde4ee91ab19991abfd53b8ea3eea07

Shayar Dev

तुम नहीं पास मेरे  तुम्हारी यादें काफी है
जीने को तेरे संग बिताए वह हर लम्हे काफी है
नाम ना देंगे तुझे बेवफा हम क्योंकि मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत अभी बाकी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile