Nojoto: Largest Storytelling Platform
gangabisht5371
  • 53Stories
  • 95Followers
  • 227Love
    0Views

Ganga bisht

sweet, lovely, with beautiful heart... shayrana andaj.....Dil fekh adaye....if you like my quotes follow me on your quote.in apphttps://www.yourquote.in/ganga-bisht-bo45b... also follow me on your quote

  • Popular
  • Latest
  • Video
9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

कहनी थी कुछ बात तुमसे , पर कह नहीं सकते
इतनी दूरी अब हम सह नहीं सकते
कोशिश करते है बहुत ....2 - हो जाए दूर तुमसे
 पर हो नहीं सकते
चाह कर भी हम तुम से कुछ कह नहीं सकते
छूपाते है तुमसे हम पर आंखो के अंशू रोके नहीं रुकते 
 कहनी थी कुछ बात ,पर कह नहीं सकते
अपने गमों को अब और हम सह नहीं सकते
 बिन तेरे हम रह नहीं सकते
कहनी थी कुछ बात तुमसे, पर कह नहीं सकते

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

लब्जो ने कुछ कहा नहीं 
आंखो ने सब कह दिया
मेरे दिल को तेरी दहन ( मुख) की मुस्कुराहट ने मोह दिया
मोहब्बत ने तेरे नशा -ए -जाम घोल दिया

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

शिकायत ना करो क़िस्मत से की बड़ी ख़राब है
किस्मत तो जब करवट लेती है तो पल में बदल जाती है
जब थोड़ी मेहनत , थोड़ा सब्र ,संग मिल जाती है बदतर से बदतर क़िस्मत भी सवर जाती है

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

किसी का नाम जब पूरी किताब बन जाता है 
वहीं उसके जीवन का खिताब बन जाता है 
 कर देता है उसके नाम को प्रसिद्ध
   ये ही उसके जीवन का ईनाम बन जाता है
लोगों के लिए आगे बढने का पैग़ाम बन जाता है
किसी का नाम जब पूरी किताब बन जाता है

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

ज़िन्दगी हर पल कुछ नया सिखाती है
कभी कुछ हमसे ले जाती है तो कभी कुछ हमें दे जाती है
ज़िन्दगी पल दो पल में क्यों बदल जाती है
    ये कभी हमें हसाती है तो कभी हमें रुलाती है
ज़िन्दगी हर पल कुछ नया सिखाती है 
   सफर ये ज़िन्दगी का ना होगा कभी ख़त्म 
यू ही चलता रहेगा ज़िन्दगी का ये फलसफा ऐ मेरे हमसफ़र
       बीती हुई जिन्दगी लौट कर नहीं आयेगी
सच है ये की ज़िन्दगी तुझे हर पल नया कुछ सिखाएगी
9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

कैद है हम अनजानो के जहान में कोई तो आए और उढ़ा कर ले जाए हमें इश्क़ के बगान में

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

मन को शांत रखे मन तो चंचल है, जिसमें होती अजीब सी हलचल है
मन की हलचल करती है शोर
    पकड़ना मुश्किल है इसकी डोर
गहराई मन की मन ही जाने , मन की बातो से है सब अनजाने

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

दुआ है खुदा से हमारी भर दे झोली खुशियों से तुम्हारी, राह में तुम्हारे आए ना कठिनाई, चेहरे पर बस मुस्कुराहटें ही छाए, ये जन्मदिन तुम्हारा सारे ख्वाबों को सच कर जाए, दिल से है तुमको जन्मदिन की दुआए

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

तुमने कहां था ये साथ कभी ना छोड़ोगे, हम से मुंह ना मोडोगे
जो बुने है ख्वाब साथ में उसको कभी ना तोडोगे, जो किया था वादा वो निभाओगे, मेरी आंखो में आशू ना कभी लाओगे, मेरे बिन कहे दिल के जज़्बात समझ जाओगे,
    फिर क्यों बदल गए तुम
जो किया था वादा क्या सब भूल गए तुम, बीच मझार में छोड़ कर क्यों चले गए तुम

9ce44323d5f0df6da1782ef12810c191

Ganga bisht

आवाज़ मेरी दबाई गई, सच्चाई मेरी छीपाई गई, बंद कर दिया मुझको मेरे ही अपनों ने, ये कह कर की तू औरत है, ये ही तेरा दोस है पूछा मैने दुनिया से नारी होना क्या  मेरा इस दुनिया पर बोझ है ,पैदा होना मेरा क्या इतना बड़ा अभिशाप है, क्या मेरा जीना एक पाप है
दबेगी कब तलक आवाज़ मेरी, कब तलक सहे ये, जौरे- पैहम (अत्याचार) , कब तलक होगे रूसवा भरे मर्दों के बाज़ार में, कब बदलेगा ये औरत जाति का इतिहास, कब बदलेगा ये समाज, मेरी आवाज़, मेरी आवाज़ कौन सुने गा मेरी आवाज़

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile