Nojoto: Largest Storytelling Platform
beerbal5365
  • 29Stories
  • 105Followers
  • 327Love
    2.2KViews

Er. Beerbal Inkhiya

इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है Bikaner Rajsthan 8561089025

  • Popular
  • Latest
  • Video
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

आजादी 
  कब मिलेगी ऊंच नीच से आजादी 
कब मिलेगी छुआछूत से आजादी 
कब मिलेगी जातिवाद से आजादी
 कब मिलेगी धर्म से आजादी 
कब मिलेगी जाति से आजादी 
कब मिलेगी पानी पीने की आजादी 
कब मिलेगी बराबर बैठने की आजादी 
कब मिलेगी घोड़ी पर बैठने की आजादी
 कब मिलेगी मूछ रखने की आजादी 
कब मिलेगी जाति से आजादी 
कब तक होते रहेंगे जातिवाद के शिकार 
जितेंद्र, विनोद ,रोहित वेमुला , इन्द्र  जैसे  युवा
 आखिर कब मिलेगी आजादी
✍️ बीरबल मेघवाल 😢

©Er. Beerbal Inkhiya #Anger
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

मैं रक्षाबंधन का त्योहार उस दिन सफल मानूंगा
 जिस दिन देश में एक भी रेप,
 दहेज के नाम पर मर्डर 
और लड़कों की चाहत में 
लड़कियों की भ्रूण हत्या बंद हो जाएगी
✍️🙏

©Er. Beerbal Inkhiya #Rakhi
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

युद्ध का दर्द

युद्ध का दर्द उससे पूछो जिसने खोया है
एक मां से पूछो एक बेटे को खोने का दर्द ,

एक पत्नी से पूछो पति को खोने का दर्द
एक बेटी से पूछो बाप को खोने का दर्द ,

एक बेटे से पूछो बाप को खोने का दर्द
उस पिता से पूछो परिवार खोने का दर्द ,

उस परिवार से पुछो घर छोड़ने का दर्द
जिसे बनाने में लग जाती हैं पूरी उम्र ,

चाहे रूस का हो या यूक्रेन का
मरता तो एक इंसान ही है ,

एक दिन युद्ध भी खत्म होगा
वापस होंगे अंतरराष्ट्रीय संबंध
लेकिन दे जाएगा बहुत दर्द

     ✍️

©Er. Beerbal Inkhiya
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

व्यक्ति की पहचान उसकी जाति या धर्म से नहीं 
उसके व्यवहार और उसके विचारों से होती हैं

©Er. Beerbal Inkhiya व्यक्ति की पहचान उसकी जाति या धर्म से नहीं उसके व्यवहार और उसके विचारों से होती हैं

व्यक्ति की पहचान उसकी जाति या धर्म से नहीं उसके व्यवहार और उसके विचारों से होती हैं

9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

तू क्या है माटी का ढेर, 
इस माटी में मिल जाएगा ।

जाने से पहले वादा कर खुद से ,
अपनी पहचान बना कर जाएगा ।

निशान कदमों के छोड़ कुछ इस कदर ,
मार्गदर्शन बन जाए तु।

 तस्वीर ऐसी छाप दिलों में ,
चेहरा धुंधला ना पाए।

 तू तो चला जाएगा,
 तेरी आवाज की गूंज रह जाएगी।

 तो कर बुलंद इसको इतना,
 कि सदियों तक सुनाई दे।

©Er. Beerbal Inkhiya Nissan

#fog
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

पुरुष
मैं पुरुष हूं रो सकता नहीं,
अक्सर छुपा लेता हूं अपने दर्द ।

रहता हूं घर से दूर खाता हूं ठंडी रोटी,
ताकि खा सके बीवी बच्चे गरम रोटी।

अक्सर चुपचाप सुन लेता हूँ बॉस की डांट,
ताकि बीवी बच्चों की ख्वाहिशें पूरी कर सकूं।


चाहे कितनी भी गर्मी हो या सर्दी करता हूं काम ,
ताकि पूरी कर सकूं जरूरते है परिवार की।

करता हूँ पूरे दिन मेहनत मजदूरी अक्सर थक जाया करता हूं,
फिर भी बच्चों के सामने मुस्कुरा दिया करता हूं।

मैं पुरुष हूँ रो सकता नहीं ,
अक्सर मुसीबत में भी मुस्कुरा दिया करता हूँ।

©Er. Beerbal Inkhiya पुरुष

#Dark

पुरुष #Dark #कविता

9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

जितना लोग कपड़ों का ध्यान रखते हैं अगर उतना कर्मों का ध्यान रखें तो  कितना अच्छा होगा इंसान

©Er. Beerbal Inkhiya #Stars
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

हाथ की लकीरों से नहीं माथे के पसीने से कामयाबी मिलती हैं

©Er. Beerbal Inkhiya #Light
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

#selflove
9ddd7fb93c280f3cc7301322a182c022

Er. Beerbal Inkhiya

Alone  परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है
🙏

©veeru inkhiya #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile