Nojoto: Largest Storytelling Platform
anandkushwaha3755
  • 60Stories
  • 109Followers
  • 554Love
    1.7KViews

Anand Kushwaha

पास मत आना , दूर ना जा पाओगे।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

#JagjitSingh
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

मुकाम

#admiration

मुकाम #admiration #Society

9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

part 7 

लेकिन परिंदा कहता है 
तुमने मुझे जो प्रेम दिया उसका कोई मोल नहीं

मैं शुक्रगुजार हूं

लेकिन मुझसे किसी ने कुछ कहा था वो सुनो

उसने कहा था मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊँगी  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था तुम्हें कभी अकेले नहीं छोड़ूँगी  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था मैं सिर्फ तुम्हारी हूँ  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था अब ओर आँसू नहीं  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था मोहब्बत है तुमसे निभाना  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था बस तुम और तुम , सिर्फ तुम और मैं ये पूछना भूल गया कि इतने तुम क्यों

खैर उसने सिर्फ कहा था  ,  फिर किसी ओर से भी कह रहा होगा

कहने में क्या जाता है , कौन सा निभाना है  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं .. 🥺😔

शख्स को आभास होता है कि कहा तो परिंदे से उसने भी यही था 

शक्श अभी सोच हिब्रू होता है तब तक परिंदा कहता है

कि मत सोचो कुछ भी अब मेरे चलने का समय हो गया

©Anand Kushwaha
  #परिंदा
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

Part  2

जब उसने देखा कि शख्स के हाथ में छुरी तो है

 लेकिन उसका हाथ किसी और शख्स ने पकड़ा हुआ था। 
उसे समझ आया कि उसे मारने की

 कोशिश तो उस छुरी से ही की गई है वह बहुत डरा हुआ था।
शख्स ने परिंदे से कहा कि
 मैं तुम्हे मारने की कोशिश करता तो तुम्हे दाना क्यों खिलाता
परिंदा अपने जीवन में ऐसा अनुभव पहले भी कर चुका था 

अतः उसने इस बात पर भरोसा नहीं किया। 

शख्स ने परिंदे को .... Continue....

©Anand Kushwaha
  #परिंदा
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

Part 1

किसी शख्स ने परिंदे को मारने के लिए उसका गला नहीं काटा 

उसके पर काट दिए और ऐसे काटा जिससे खून भी न बहा ।
कुछ दिन बाद परिंदे की जिंदगी बद से बदतर होने लगी 
उड़ न पाने के मलाल से वो मरने लगा।
वो शख्स कातिल भी न कहलाया जिसने परिंदे की ये हालत की। 

परिंदा ये सोच रहा था कि क्यों मैने इसपर भरोसा किया और
 इसके दाने खाने के लिए इसके पास आया । 
जब उसने देखा कि शख्स के हाथ....
Continue...

©Anand Kushwaha
  #परिंदा
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

Part 5 ...
फिर उसने परिंदे से पूछा " क्या तुम्हारी अपनी भी  इच्छाएं हैं या बस तुम दूसरों के लिए ही जी रहे हो ? " 
शख्स कहता है कि तुम मेरे साथ चलो । वह उसे लेकर चला जाता है उसकी देखभाल करता है उसे दाना खिलाता है दोनों बड़े खुश रहते हैं परिंदा भी धीरे धीरे ठीक हो जाता है।

 परिंदे को लगता है कि यह शख्स ही उसका भला चाहता है वह उसे ही अपना स्वामी मान लेता है और उसपर यकीन करने लगता है।
 फिर एक दिन वह शख्स परिंदे को दिखाई नहीं देता ऐसे ही कुछ दिन बीत जाते हैं उसे दाना खिलाने वाला भी कोई नहीं था।
  परिंदा फिर से भूख से मरने लगता है। 
भोजन की खोज में वह उड़ने का प्रयास करता है और गिर जाता है। जब वह ..... Continue...

©Anand Kushwaha
  #परिंदा
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

Part 4 .... 

परिंदे ने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि मुझे माफ करना मैने तुम्हे गलत समझा । 
शायद तुम्हारे दाने खाकर ही मैं अबतक जिंदा हूं।
 चिड़िया तो उस तूफान में मुझे छोड़ गई ।
कुछ देर बाद वहा चिड़िया भी आ गई और परिंदे से बोली " तुमने मेरे घोसले का ध्यान नहीं रखा तुमने प्रेम का दिखावा किया अगर तुम मुझसे प्रेम करते तो मेरे घर का ध्यान रखते , अब मैं यहां वहा भटकने के लिए मजबूर हूं तुमने मुझे अकेला कर दिया ताकि मैं एक अच्छी जिंदगी ना जी सकूं और तुम बड़े मजे से यहां इस शख्स के हाथों दाना खा रहे हो। 

परिंदे की आंखों से आंसू बह रहे थे वह सोच रहा था कि आखिर क्यों चिड़िया को मेरे बहते खून नहीं दिख रहे ? आखिर वह ये बात क्यों नही समझ रही कि उसी के साथ जीवन भर रहने के लिए उसने अपने पंख काटे और कटे हुए पंख से वह उसके घर की रखवाली कैसे करता ? 
पास खड़े शख्स को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है फिर उसने परिंदे से पूछा  ..... Continue...

©Anand Kushwaha
  #परिंदा
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

Part 3 ... 
शख्स ने परिंदे को समझाया कि " मैं तो छुरी किसी और काम से लाया था और मैं जब यहां आया तो  देखा कि तुम पेड़ की डाली से गिरे हुए थे और मैं तुम्हे यहां फसा देख कर तुम्हे दाना खिलाने और निकालने आया था "।
 फिर उस शख्स ने परिंदे से कहा " देखो चिड़ा यहां पेड़ पर तुम्हारे साथ एक चिड़िया रहती थी। तुम्हारा बाहर जाना और घूमना फिरना उसे पसंद नहीं था इसलिए उसने कहा कि तुम उसे छोड़कर न जाओ ।
, तुम उसके प्रेम में इतने डूबे थे कि तुमने उसे यकीन दिलाने के लिए अपने पर काट दिए और उससे बोले की देखो अब मैं जीवन भर तुम्हारे साथ रहूंगा । फिर एक दिन आंधी तूफान आया और वह चिड़िया तुमसे यह बोलकर उड़ गई कि अपना खयाल रखना । 
आंधी बीत जाने के बाद वह यह देखने आई थी कि तुम अब भी उसे प्रेम करते हो या नहीं तुम यहां नीचे गिर गए थे  वह तुम्हे नहीं देख पाई और दूसरी जगह चली गई। बताओ क्या अब भी तुम मुझे ही कातिल समझते हो ?? परिंदे ने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि... continue...

©Anand Kushwaha
  #परिंदा  Part 3
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

#My_Resham_My_poetry #nojato 

#lovebeat
9de159a6411168755eb68224adf54037

Anand Kushwaha

#Nozoto #Log #चिंगारी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile