Nojoto: Largest Storytelling Platform
rk3955896627511
  • 20Stories
  • 6Followers
  • 206Love
    46.8KViews

R k

  • Popular
  • Latest
  • Video
9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

तु चले मुझसे दूर दूर
मैं तुझे पास ले लु
पर किसी ओर के जो दिल
मैं बस गए तुम तो फिर मैं 
कैसे तुम्हे अपना कहे दु
हा हो सकता है कि
मैं ना रहे शकु तुमसे दुरे
पर ऐसे गूठे गूठे कर 
मैं कब तक जी लु
अब तु ही बता दें 
के में कैसे तुम्हें अपना कहे दु
     Rk salodiya 🖋️🖋️

©R k
  #Broken💔Heart #Broken #L♥️ve #Shayar #kalam #explorepage
9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

आज कल तुम दिखते नही
क्या तुम भी मेरी लिखावट 
के जैसे गुम हो रहे हो कही
भुला रहे हो तुम अपने आप को
पर कुछ नही मिलने वाला इससे
जेसे मुझे कुछ नहीं मिले रहा
जब था सब पास में तो मेने उसे दूर जाने दिया
और आज वो मुझसे इतना दूर 
चला गया की मेरे पास कोई नही है
शिवाय मेरी आखों से बहते आसुओं के

©R k
9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

में अधूरा तेरे बिना क्या तू भी है अधूरी
तू बता दे अपने बीच में इतनी क्यों दूरी
तू थाम ले हाथ मेरे और लगा दे सात फेरे
और दे दे मुझे तो हर जन्म की मंसूरी

देख मेरी निगाहों में तुझे क्या दिखता है
घूमो के बाजार में आशिक तेरा बिकता है
तू जो साथ खड़ी तो बाकी सारी गोपियां
तू मेरी राधा मैं तेरा कान्हा तो होलिया

©R k
  #porm #loV€fOR€v€R #VAIRAL #EXPLORE

#porm loV€fOR€v€R #VAIRAL #EXPLORE #Poetry

9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

तू और मैं साथ रहेंगे ना होगी सारी यह रसमें 
खाएंगे ना कसमे जो ना होगी अपने हा वश में

समाज के हा डर से रिश्ता ना अपना तोड़ेंगे
डटे रहेंगे अपने निर्णय पर और साथ ना

ले लो तुम जान हम हंसते-हंसते दे देंगे
प्यार को दोस्ती का नाम भी हम कह देंगे

पर रहना हम साथ में है

©R k
  #VAIRAL #porm #story #Love
9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

आजा तुझे लगा लू मैं गले से
आजा तुझे छुपा लूं मैं कहीं पर
आजा तुझे बना लू मेरा और
ले चलू कहीं हा दूर ×2

आजा हाथ तू थाम ले और चल मेरे तू साथ में
निभाऊंगा में सारी कसमें जो होगी कायनात में

इन सारी कसमो को तोड़ के तू तो आजा
तुझे मेरा ही है बन्ना तू सबको दिखा जा

तू और मैं साथ रहेंगे ना होगी सारी यह रसमें 
खाएंगे ना कसमे जो ना होगी अपने हा वश में

समाज के हा डर से रिश्ता ना अपना तोड़ेंगे
डटे रहेंगे अपने निर्णय पर और साथ ना8 

ले लो तुम जान हम हंसते-हंसते दे देंगे
प्यार को दोस्ती का नाम भी हम कह देंगे

पर रहना हम साथ में है

©R k
  #VAIRAL #L♥️ve #tarnding #EXPLORE
9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

यह समा तेरी मेरी वजह से छा रहा है
लोगों को लगे चांद धरती पर आ रहा है
कहीं तुझे इन लोगों की नजर ना लगे
इसलिए आशिक काला टीका तेरे लगा रहा है

©R k
  #Love #Pyar #EXPLORE
9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

कहो तुम मुझसे प्यार करते हो
रातो में मेरा दीदार करते हो
इसे बार हुई है जो ग़लती तुमसे 
अब नहीं करोगे यह स्वीकार करने हो ,
तो सुन लो मेरी भी कुछ बाते
अब ख़्वालो में मेरे तुम नहीं हो आते ,
तुम थे तो में थी ऐसी ही बाते अनके 
तू एक बार तो आ गया मेरी जिंदगी में
अब दुबारा तो आके देख ,
वो प्यार ही अंधा था जिसमे में कुछ देख ना सकी
कब करूं मैं तेरा इंतजार जैसे तुम हो मेरी प्यारी सखी

©R k
  #loV€fOR€v€R #tarnding #VAIRAL

loV€fOR€v€R #tarnding #VAIRAL #Poetry

9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

yeh raat bheegi bheegi song remix rap cover by Rk salodiya
#remix #Rap #VAIRAL #EXPLORE #foryoupage #oldsong #Top

yeh raat bheegi bheegi song remix rap cover by Rk salodiya #remix #Rap #VAIRAL #EXPLORE #foryoupage #oldsong #Top #Love

9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

सुकून तो मिला नही मुझे 
कोई कुछ ऐसा नशा ही करा दो 
जिससे मेरे दिल की धड़कने धम जाए 
और आँखे खुली हो या बंद बस आशु रुक जाए 
और मेरे लिए दुआ करना की जल्दी मेरी
मुराद पूरी हो जाएं अब ऐसे जीने में भी क्या है
मेरा प्रभु मुझे जल्दी से ही अपने पास बुलाये
Rk salodiya 🖋️🖋️

©R k
  #VAIRAL #porm
9ea3e156a817229eeda42ae8a37617bc

R k

मेरे शब्दों में जोर कम दिखेगा
मुझमे लेखक कोई बोर दिखेगा,
मेरी कविताओं में अब प्रेम नही।   
तुम्हे एक नया दौर दिखेगा,


सीखा है हमने आपसे ही
बातो को कैसे है गुमाना,
अब यह दौर वो नही रहा
जिसमे गुलाम था आपका सारा जमाना,

©R k
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile